मजबूत बुनियाद पर ही ऊंची इमारत बनाई जा सकती है। आज L&T (Larsen & Toubro) की कामयाबी के पीछे उसकी मजबूत बुनियाद का बड़ा हाथ है। इस बुनियाद को बनाने का श्रेय AM Naik को जाता है। मनीकंट्रोल से बातचीत में नाइक ने एलएंडटी के सफर के साथ ही अपनी जिंदगी के सफर के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने इंडिया में मौजूद मौकों के बारे में बताया। एलएंडटी के फ्यूचर प्लान के बारे में संकेत दिए।