17 जनवरी को पॉजिटिव शुरुआत के बाद भारतीय बाजार अगले 4 करोबारी सत्रों के दबाव में रहे। 21 जनवरी 2022 को समाप्त हफ्ते में कमजोर ग्लोबल संकेतों , अमेरिका में मौद्रिक नीतियों में कड़ाई की संभावनाओं, यूएस ट्रेजरी यील्ड और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी और एफआईआई की लगातार बिकवाली के चलते बाजार दबाव में रहा। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 2,185.85 अंक यानी 3.57 फीसदी गिरकर 59,037.18 के स्तर परबंद हुआ है। वहीं निफ्टी 638.55 अंक यानी 3.49 फीसदी की गिरावट के साथ 17,617.2 के स्तर पर बंद हुआ।