Laurus Labs Stock Price: लॉरस लैब्स के शेयरों में आगे 20 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है। यह उम्मीद मोतीलाल ओसवाल और चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग के टारगेट प्राइस से पैदा हुई। दोनों ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 750 रुपये प्रति शेयर का टारगेट सेट किया है। यह बीएसई पर शेयर के वर्तमान भाव से लगभग 20 प्रतिशत ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल ने कई फैक्टर्स के बेसिस पर लॉरस लैब्स के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग को दोहराया है। वहीं चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने रेटिंग को अपग्रेड करके 'बाय' कर दिया है।
