Laurus Labs Share Price: दिग्गज फार्मा और बॉयोटेक कंपनी लौरस लैब्स के शेयरों में आज लगातार तीन कारोबारी दिनों की तेजी के बाद बिकवाली का दबाव दिखा। मुनाफावसूली के चलते इसके भाव इंट्रा-डे में 2 फीसदी से अधिक टूट गए थे। हालांकि इस पर मार्केट में बिकवाली के सेंटिमेंट का भी असर दिखा था क्योंकि आज इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक-एक फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए है। लौरस लैब्स के शेयर BSE पर 1.55 फीसदी की गिरावट के साथ 481.40 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 2.08 फीसदी टूटकर 478.85 रुपये तक आ गया था। हालांकि इंट्रा-डे में यह 493.10 रुपये के लेवल तक पहुंचा था जो इसके एक साल के हाई 501.45 रुपये के काफी करीब है जो इसने एक कारोबारी दिन पहले ही छुआ था।