Lenskart Share Price: आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के शेयरों ने सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे के बाद आज स्टॉक मार्केट में तगड़ा धमाल मचाया। लेंसकार्ट ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे जारी किए जोकि शानदार रहे और आगे भी शानदार कारोबारी नतीजे की संभावना दिखी। इस वजह से आज मार्केट खुलते ही निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े जिससे भाव 5% से अधिक उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया तो भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन शेयर अब भी काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.55% की बढ़त के साथ ₹425.80 पर है। इंट्रा-डे में यह 5.12% उछलकर ₹432.25 तक पहुंच गया था।
