Get App

Lenskart ने लिस्टिंग के बाद पहली बार पेश किया रिजल्ट, शेयर बने रॉकेट, 5% का तगड़ा उछाल

Lenskart Share Price: लेंसकार्ट ने घरेलू स्टॉक मार्केट के बाद पहली बार कारोबारी रिजल्ट जारी किया। धमाकेदार नतीजे और आगे भी शानदार रिजल्ट की संभावना पर शेयर रॉकेट बन गए। जानिए कि कंपनी के लिए सितंबर तिमाही कैसी रही, शेयरों का परफॉरमेंस अब तक कैसा रहा और ब्रोकरेज फर्म का शेयरों को लेकर क्या रुझान है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:22 AM
Lenskart ने लिस्टिंग के बाद पहली बार पेश किया रिजल्ट, शेयर बने रॉकेट, 5% का तगड़ा उछाल
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में Lenskart का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% और तिमाही आधार पर 70.3% बढ़कर ₹102.2 करोड़ पर पहुंच गया। व

Lenskart Share Price: आईवियर कंपनी लेंसकार्ट के शेयरों ने सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे के बाद आज स्टॉक मार्केट में तगड़ा धमाल मचाया। लेंसकार्ट ने लिस्टिंग के बाद पहली बार कारोबारी नतीजे जारी किए जोकि शानदार रहे और आगे भी शानदार कारोबारी नतीजे की संभावना दिखी। इस वजह से आज मार्केट खुलते ही निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े जिससे भाव 5% से अधिक उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया तो भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन शेयर अब भी काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल बीएसई पर यह 3.55% की बढ़त के साथ ₹425.80 पर है। इंट्रा-डे में यह 5.12% उछलकर ₹432.25 तक पहुंच गया था।

Lenskart के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में लेंसकार्ट का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 19.7% और तिमाही आधार पर 70.3% बढ़कर ₹102.2 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं तिमाही आधार पर कंपनी का एक्सेप्शनल लॉस ₹10.4 करोड़ से गिरकर जीरो पर आ गया। टॉपलाइन की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर लेंसकार्ट का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20.8% और तिमाही आधार पर 10.6% उछलकर ₹2,096 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग लेवल पर बात करें तो कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 44.5% और तिमाही आधार पर 23.3% बढ़कर ₹414.2 करोड़ पर पहुंच गया। वहीं ऑपरेटिंग मार्जिन भी सितंबर तिमाही में सालाना आधार 18% से 19.76% पर पहुंच गया। आगे की बात करें तो कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2026 में 450 नेट स्टोर खोलने की है। पिछले वित्त वर्ष 2025 में यह आंकड़ा 282 था।

क्या है ब्रोकरेज फर्म का रुझान?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें