Navin Fluorine Share Price: स्पेशल फ्लोरोकेमिकल्स बनाने वाली नवीन फ्लोरोकेमिकल्स इंटरनेशनल के शेयरों में आज खरीदारी का अच्छा रुझान दिखा। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इसका टारगेट प्राइस बढ़ा दिया और अब जो फिक्स किया है, वह इसके लिए हाइएस्ट है। इससे निवेशकों का जोश बढ़ा और धड़ाधड़ खरीदारी से शेयर डेढ़ फीसदी उछल पड़े। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे अधिकतर तेजी खत्म हो गई। आज बीएसई पर 0.08% की मामूली बढ़त के साथ ₹5740.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 1.50% उछलकर ₹5821.60 तक पहुंच गया था।
