दूरसंचार विभाग ने नए टेलीकॉम एक्ट के तहत स्पेक्ट्रम शेयरिंग, ट्रेडिंग और लीजिंग का ड्राफ्ट जारी किया है जिसके तहत प्राइवेट 5जी कैपिटिल नेटवर्क को बढ़ावा मिल सकेगा। इससे पहले के मुकाबले स्पेक्ट्रम का बेहतर इस्तेमाल हो सकेगा। यह पुरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा ने कहा कि सरकार ने 5G कैपिटल नेटवर्क को बढ़ावा देने वाला स्पेक्ट्रम शेयरिंग, ट्रेडिंग और लीजिंग का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इसके तहत सरकार ने 2015 की गाइडलाइंस में बदलाव किया है।
