Get App

LIC ने मार्च तिमाही में खरीदे ₹47,000 करोड़ के शेयर, इन शेयरों पर लगाया बड़ा दांव

LIC Stocks: भारतीय शेयर में मार्च तिमाही के दौरान जहां भारी उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की ओर से जबरदस्त बिकवाली देखी गई, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने उसी वक्त हजारों करोड़ रुपये की खरीदारी की। LIC ने मार्च तिमाही के दौरान 47,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे, जिसे भारतीय बाजार को काफी सहारा मिला

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड May 06, 2025 पर 10:11 AM
LIC ने मार्च तिमाही में खरीदे ₹47,000 करोड़ के शेयर, इन शेयरों पर लगाया बड़ा दांव
IPO lock-in: मार्च तिमाही के अंत में LIC का कुल पोर्टफोलियो ₹15.18 लाख करोड़ का रहा

LIC Stocks: भारतीय शेयर में मार्च तिमाही के दौरान जहां भारी उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशकों की ओर से जबरदस्त बिकवाली देखी गई, वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने उसी वक्त हजारों करोड़ रुपये की खरीदारी की। LIC ने मार्च तिमाही के दौरान 47,000 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर खरीदे, जिसे भारतीय बाजार को काफी सहारा मिला।

351 कंपनियों में निवेश, 13 नए स्टॉक्स जोड़े

LIC के पोर्टफोलियो में फिलहाल कुल 351 शेयर शामिल हैं। मार्च तिमाही में, LIC ने 105 शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जिनमें 13 नए स्टॉक्स शामिल हैं। वहीं, कंपनी ने 86 शेयरों में हिस्सेदारी घटाई और 15 कंपनियों से पूरी तरह से या 1% से कम हिस्सेदारी के कारण उसका नाम शेयरहोल्डिंग डेटा से गायब हो गया।

Hero MotoCorp और Reliance में सबसे बड़े निवेश

LIC का सबसे बड़ा निवेश हीरो मोटोकॉर्प में है। बीमा कंपनी ने मार्च तिमाही के दौरान हीरो मोटोकॉर्प में 4,968 करोड़ रुपये का निवेश करते हुए अपनी हिस्सेदारी को 5.53% से बढ़ाकर 11.84% कर दी। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज में उसने मार्च तिमाही के दौरान 3,675 करोड़ रुपये का निवेश किया, जिससे कंपनी में उसकी हिस्सेदारी 6.52% से बढ़कर 6.74% पर पहुंच गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें