भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को कुल 3529 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड को लेकर दो नोटिस मिले हैं। ये नोटिस आयकर विभाग की ओर से जारी हुए हैं। कंपनी ने इसे बारे में शेयर बाजार को सूचित कर दिया है। LIC (Life Insurance Corporation of India) का कहना है कि टैक्स डिमांड के ये नोटिस असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स, मुंबई ने जारी किए हैं। कंपनी से 3529 करोड़ रुपये का टैक्स मांगा गया है। एक नोटिस 2133.67 करोड़ रुपये का है और असेसमेंट ईयर 2012-13, 2013-14, 2014-15, 2016-17, 2017-18, 2018-19, 2019-20 के लिए है। वहीं दूसरा नोटिस 1,395.08 करोड़ रुपये का है और असेसमेंट ईयर 2015-16 के लिए है।