Get App

LIC ने NMDC में हिस्सेदारी 2% घटाई, अब कितने प्रतिशत शेयरहोल्डिंग की मालिक

NMDC आयरन ओर और डायमंड का एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन करती है। साथ ही स्पंज आयरन के साथ—साथ विंड पावर का प्रोडक्शन और बिक्री भी करती है। नवंबर महीने में LIC ने कहा था कि उसने टाटा पावर में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी करीब 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 14, 2024 पर 12:17 PM
LIC ने NMDC में हिस्सेदारी 2% घटाई, अब कितने प्रतिशत शेयरहोल्डिंग की मालिक
शुक्रवार को NMDC का शेयर बीएसई में 2.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 233.70 रुपये पर बंद हुआ।

सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक अन्य सरकारी कंपनी NMDC Ltd में अपनी हिस्सेदारी 2 प्रतिशत घटा दी है। LIC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी। हिस्सेदारी बिक्री के बाद अब आयरन ओर प्रोड्यूसर NMDC में LIC की शेयरहोल्डिंग घटकर 5.598 प्रतिशत रह गई है, जो पहले 7.615 प्रतिशत थी। LIC ने कहा कि उसने 26 सितंबर, 2023 से लेकर 12 दिसंबर, 2024 तक की अवधि में NMDC में 5.91 करोड़ से अधिक शेयर यानि 2.017 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की है।

NMDC के वोटिंग राइट्स वाले इक्विटी शेयरों में LIC की हिस्सेदारी पहले 22,31,79,025 शेयर (7.6 प्रतिशत) थी। अब यह घटकर 16,40,59,791 शेयर (5.6 प्रतिशत) रह गई है। शेयर बिक्री 209.611 रुपये प्रति शेयर की एवरेज कॉस्ट पर की गई।

एक साल में NMDC शेयर 22% चढ़ा

शुक्रवार को NMDC का शेयर बीएसई में 2.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 233.70 रुपये पर बंद हुआ। एक साल में शेयर 22 प्रतिशत चढ़ा है। NMDC आयरन ओर और डायमंड का एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन करती है। साथ ही स्पंज आयरन के साथ-साथ विंड पावर का प्रोडक्शन और बिक्री भी करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें