सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक अन्य सरकारी कंपनी NMDC Ltd में अपनी हिस्सेदारी 2 प्रतिशत घटा दी है। LIC ने एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी। हिस्सेदारी बिक्री के बाद अब आयरन ओर प्रोड्यूसर NMDC में LIC की शेयरहोल्डिंग घटकर 5.598 प्रतिशत रह गई है, जो पहले 7.615 प्रतिशत थी। LIC ने कहा कि उसने 26 सितंबर, 2023 से लेकर 12 दिसंबर, 2024 तक की अवधि में NMDC में 5.91 करोड़ से अधिक शेयर यानि 2.017 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की है।
