LIC raises stake in IRCTC: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने रेलवे टिकटिंग और कैटरिंग प्लेटफॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। एलआईसी ने जो जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है, उसके मुताबिक आईआरसीटीसी में इसकी हिस्सेदारी बढञतकर 9.3 फीसदी पर पहुंच गई है। इसका आज दोनों के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। आज BSE पर आईआरसीटीसी के शेयर 0.56 फीसदी के उछाल के साथ 936.65 रुपये (IRCTC Share Price) और एलआईसी के शेयर 0.25 फीसदी के उछाल के साथ 1034.00 रुपये (LIC Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में एलआईसी के शेयर 1046.00 रुपये और आईआरसीटीसी के शेयर 956.80 रुपये तक पहुंच गए थे।