Get App

LIC raises stake in IRCTC: एलआईसी ने बढ़ाई आईआरसीटीसी में हिस्सेदारी, दोनों के शेयरों में बढ़ी खरीदारी

LIC raises stake in IRCTC: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने रेलवे टिकटिंग और कैटरिंग प्लेटफॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। एलआईसी ने जो जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है, उसके मुताबिक आईआरसीटीसी में इसकी हिस्सेदारी बढञतकर 9.3 फीसदी पर पहुंच गई है। इसका आज दोनों के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 4:16 PM
LIC raises stake in IRCTC: एलआईसी ने बढ़ाई आईआरसीटीसी में हिस्सेदारी, दोनों के शेयरों में बढ़ी खरीदारी
पिछले महीने अगस्त में एलआईसी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को 3,662.17 करोड़ रुपये के डिविडेंड का चेंक सौंपा था।

LIC raises stake in IRCTC: देश की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी ने रेलवे टिकटिंग और कैटरिंग प्लेटफॉर्म इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है। एलआईसी ने जो जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी है, उसके मुताबिक आईआरसीटीसी में इसकी हिस्सेदारी बढञतकर 9.3 फीसदी पर पहुंच गई है। इसका आज दोनों के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा। आज BSE पर आईआरसीटीसी के शेयर 0.56 फीसदी के उछाल के साथ 936.65 रुपये (IRCTC Share Price) और एलआईसी के शेयर 0.25 फीसदी के उछाल के साथ 1034.00 रुपये (LIC Share Price) पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में एलआईसी के शेयर 1046.00 रुपये और आईआरसीटीसी के शेयर 956.80 रुपये तक पहुंच गए थे।

IRCTC में कितनी थी पहले LIC की हिस्सेदारी

एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक आईआरसीटीसी में इसकी हिस्सेदारी 16 दिसंबर 2022 से 11 सितंबर 2024 तक 2.020 फीसदी बढ़ी है। एलआईसी ने जानकारी दी कि इसके पोर्टफोलियो में आईआरसीटीसी के शेयरों की संख्या 5,82,22,948 से बढ़कर 7,43,79,924 पहुंच गई यानी कि हिस्सेदारी 7.278 फीसदी से उछलकर 9.298 फीसदी पर पहुंच गई।

तगड़ा डिविडेंड बांट रही है एलआईसी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें