भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अब जल्द ही हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) भी बेचते हुए दिखाई देगी। कंपनी इसके लिए फिलहाल एक स्वतंत्र हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिग्रहण को अंतिम रूप देने के अंतिम चरण में है। LIC के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ मंगलवार 18 मार्च को एक बातचीत में यह जानकारी दी। मोहंती ने बताया कि एलआईसी 31 मार्च से पहले इस अधिग्रहण का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही भारत के तेजी से बढ़ते हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में LIC की भी एंट्री हो जाएगी। हालांकि, एलआईसी इस अधिग्रहण वाली कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी नहीं रखेगा।