Get App

अब हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेगी LIC, 31 मार्च तक हो सकता है बड़ा ऐलान, सीईओ ने किया दावा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अब जल्द ही हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) भी बेचते हुए दिखाई देगी। कंपनी इसके लिए फिलहाल एक स्वतंत्र हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिग्रहण को अंतिम रूप देने के अंतिम चरण में है। LIC के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ मंगलवार 18 मार्च को एक बातचीत में यह जानकारी दी

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 9:06 PM
अब हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचेगी LIC, 31 मार्च तक हो सकता है बड़ा ऐलान, सीईओ ने किया दावा
LIC ने साफ किया कि वह अधिग्रहण वाली हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी नहीं रखेगा

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अब जल्द ही हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) भी बेचते हुए दिखाई देगी। कंपनी इसके लिए फिलहाल एक स्वतंत्र हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिग्रहण को अंतिम रूप देने के अंतिम चरण में है। LIC के सीईओ सिद्धार्थ मोहंती ने हमारे सहयोगी CNBC-TV18 के साथ मंगलवार 18 मार्च को एक बातचीत में यह जानकारी दी। मोहंती ने बताया कि एलआईसी 31 मार्च से पहले इस अधिग्रहण का ऐलान कर सकता है। इसके साथ ही भारत के तेजी से बढ़ते हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में LIC की भी एंट्री हो जाएगी। हालांकि, एलआईसी इस अधिग्रहण वाली कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी नहीं रखेगा।

LIC ने बाद में मंगलवार शाम को इस बारे में एक आधिकारिक बयान भी जारी किया। कंपनी ने बताया कि वह हेल्थ इंश्योरेंस कंपनीमें महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के लिए आखिरी दौर की बातचीत में है। हालांकि, अब तक कोई बाइंडिंग एग्रीमेंट साइन नहीं किया गया है।

LIC ने यह भी साफ किया कि यह सौदा कई नियामकीय मंजूरियों, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की स्वीकृति और दूसरी आवश्यक अनुमतियों पर निर्भर करेगा। इसके बाद ही इस सौदे को पूरा कहा जा सकता है।

इस कदम से एलआईसी की बीमा सेक्टर में पकड़ और मजबूत होगी। कंपनी अपने ग्राहकों की विशाल संख्या और व्यापक एजेंट नेटवर्क का लाभ उठाकर हेल्थ इंश्योरेंस मार्केट में तेजी से पैर जमा सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें