Get App

LIC Share: लिस्टिंग के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा एलआईसी, IPO प्राइस से 32% नीचे कर रहा कारोबार

LIC के शेयरों को 949 रुपये के भाव पर लॉन्च किया गया था और यह इसी साल 17 मई को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 22, 2022 पर 6:21 PM
LIC Share: लिस्टिंग के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंचा एलआईसी, IPO प्राइस से 32% नीचे कर रहा कारोबार
LIC के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) के शेयर गुरुवार 22 सितंबर को कारोबार के दौरान NSE पर करीब आधा फीसदी गिरकर 648 रुपये पर पहुंच गए, जो अब तक का इसका सबसे निचला स्तर है। इसके साथ ही LIC के शेयरों में इसके IPO प्राइस से अब तक करीब 32 फीसदी की गिरावट आ चुकी है।

LIC इसी साल 17 मई 2022 को शेयर बाजारों में सूचीबद्ध हुई थी। इसका आईपीओ प्राइस 949 रुपये तय हुआ था, लेकिन पहले ही दिन में इनमें करीब 8 फीसदी की गिरावट देखी गई थी। इसके बाद से LIC के शेयर अब तक अपने IPO प्राइस के आसपास भी नहीं पहुंच पाए हैं।

LIC के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 4 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि इसके मुकाबले सेंसेक्ट में इस दौरान 0.41 फीसदी की तेजी देखी गई है। शेयरों में गिरावट के साथ LIC का मार्केट कैप 4.11 लाख करोड़ पर आ गया है। मार्केट कैप के हिसाब से एलआईसी अब देश की 14वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें