सरकार एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए दो हफ्ते में रोड शो शुरू कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 ने 13 अगस्त को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। विनिवेश के पहले चरण में सरकार एलआईसी में 2.5-3 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। बताया जाता है कि देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए मोतीलाल ओसवाल और आईडीबीआई कैपिटल को बैंकर्स नियुक्त किया जा सकता है।