Get App

LIC में सरकार पहले चरण में बेच सकती है 2.5-3 फीसदी हिस्सेदारी, सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट

विनिवेश के पहले चरण में सरकार एलआईसी में 2.5-3 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। बताया जाता है कि देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए मोतीलाल ओसवाल और आईडीबीआई कैपिटल को बैंकर्स नियुक्त किया जा सकता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Aug 13, 2025 पर 2:54 PM
LIC में सरकार पहले चरण में बेच सकती है 2.5-3 फीसदी हिस्सेदारी, सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट
LIC का शेयर 1:48 बजे 3 फीसदी गिरकर 888 रुपये पर चल रहा था।

सरकार एलआईसी में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए दो हफ्ते में रोड शो शुरू कर सकती है। सीएनबीसी-टीवी18 ने 13 अगस्त को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। विनिवेश के पहले चरण में सरकार एलआईसी में 2.5-3 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। बताया जाता है कि देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी के ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के लिए मोतीलाल ओसवाल और आईडीबीआई कैपिटल को बैंकर्स नियुक्त किया जा सकता है।

रोड शो के बाद तय हो सकती है शेयर की कीमत

सीएनबीसी-टीवी18 की खबर में बताया गया है कि LIC के ओएफएस (LIC OFS) के पहले चरण में शेयर की कीमत रोड शो के बाद तय की जा सकती है। 13 अगस्त को एलआईसी के शेयरों में गिरावट दिखी। 1:48 बजे इसका स्टॉक 3 फीसदी गिरकर 888 रुपये पर चल रहा था। सरकार एलआईसी में हिस्सेदारी बेचकर पहले चरण में 14,000-17,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। अभी एलआईसी में सरकार की 96.5 फीसदी हिस्सेदारी है।

सेबी ने पब्लिक शेयरहोल्डिंग बढ़ाने के लिए दिया है समय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें