22 दिसंबर को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली और इसने 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर क्रिएट किया। उछाल की वजह रही LIC (Life Insurance Corporation of India) को सरकार की ओर से एक छूट दिया जाना। दरअसल सरकार ने LIC को 25 प्रतिशत मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग का टार्गेट हासिल करने को लेकर 10 साल की एकबारगी छूट दी है। इसका मतलब है कि अब LIC के पास ऐसा करने के लिए मई 2032 का वक्त है। इस छूट के मिलने के बाद 22 दिसंबर को शेयर बाजार में ट्रेडिंग शुरू होने पर LIC का शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर 805.05 और एनएसई पर 807 रुपये पर खुला।