भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को महाराष्ट्र राज्य से ब्याज और पेनल्टी के साथ 480 करोड़ रुपये का GST भरने का आदेश मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि यह टैक्स वित्त वर्ष 2020-21 के लिए है। कुल अमाउंट में 242,23,06,117 रुपये का GST, 213,43,32,150 रुपये का ब्याज और 24,22,33,539 रुपये का जुर्माना शामिल है। राज्य की ओर से LIC से इतने बड़े अमाउंट की डिमांड किए जाने के पीछे इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत फायदा उठाया जाना और उसके कम रिवर्सल, लेट पेमेंट्स पर ब्याज, टैक्स देनदारी के कम भुगतान को कारण बताया गया है।
