Liquor Stocks: अमेरिका की बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ घटने का भारतीय मार्केट में लिस्टेड यूनाइटेड ब्रूअरीज (United Breweries) और यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयरों को करारा झटका लगा। बॉर्बन व्हिस्की पर पर टैरिफ अब 150% से घटाकर 100% कर दिया गया है जिसके चलते अब यह भारत में सस्ता हो गया है। इसके चलते यूनाइटेड ब्रूअरीज और यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर करीब 2% टूट गए। आज बीएसई पर यूनाइटेड ब्रूअरीज के शेयर 0.82% की गिरावट के साथ ₹2022.70 और यूनाइटेड स्पिरिट्स 0.93% की गिरावट के साथ ₹1352.45 पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर 2.03% फिसलकर ₹1337.45 और यूनाइटेड ब्रूअरीज 2% टूटकर ₹1998.75 पर आ गए थे।