Get App

Liquor Stocks: अमेरिकी व्हिस्की ने उतारी खुमारी, United Breweries और United Spirits के शेयरों में 2% की गिरावट

Liquor Stocks: अमेरिका की बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ घटने का भारतीय मार्केट में लिस्टेड यूनाइटेड ब्रूअरीज (United Breweries) और यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयरों को करारा झटका लगा। बॉर्बन व्हिस्की पर पर टैरिफ अब 150% से घटाकर 100% कर दिया गया है जिसके चलते अब यह भारत में सस्ता हो गया है। इसके चलते यूनाइटेड ब्रूअरीज और यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर करीब 2% टूट गए

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 4:56 PM
Liquor Stocks: अमेरिकी व्हिस्की ने उतारी खुमारी, United Breweries और United Spirits के शेयरों में 2% की गिरावट
भारत ने बॉर्बन व्हिस्की पर अब 50 फीसदी की बेसिक कस्टम ड्यूटी और 50 फीसदी की अतिरिक्त लेवी का ऐलान किया है यानी कि अब इस पर 100 फीसदी टैरिफ लगेगा जबकि पहले यह दर 150 फीसदी थी। (File Photo- Pexels)

Liquor Stocks: अमेरिका की बॉर्बन व्हिस्की पर टैरिफ घटने का भारतीय मार्केट में लिस्टेड यूनाइटेड ब्रूअरीज (United Breweries) और यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के शेयरों को करारा झटका लगा। बॉर्बन व्हिस्की पर पर टैरिफ अब 150% से घटाकर 100% कर दिया गया है जिसके चलते अब यह भारत में सस्ता हो गया है। इसके चलते यूनाइटेड ब्रूअरीज और यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर करीब 2% टूट गए। आज बीएसई पर यूनाइटेड ब्रूअरीज के शेयर 0.82% की गिरावट के साथ ₹2022.70 और यूनाइटेड स्पिरिट्स 0.93% की गिरावट के साथ ₹1352.45 पर  बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर 2.03% फिसलकर ₹1337.45 और यूनाइटेड ब्रूअरीज 2% टूटकर ₹1998.75 पर आ गए थे।

सिर्फ Bourbon Whisky को मिली है राहत

भारत ने बॉर्बन व्हिस्की पर अब 50 फीसदी की बेसिक कस्टम ड्यूटी और 50 फीसदी की अतिरिक्त लेवी का ऐलान किया है यानी कि अब इस पर 100 फीसदी टैरिफ लगेगा जबकि पहले यह दर 150 फीसदी थी। यह राहत सिर्फ बॉर्बन व्हिस्की को मिली है जो पूरी तरह से अमेरिका में ही बनती है। बाकी एल्कोहॉलिक बेवरेजज पर अभी भी 150 फीसदी की दर से टैक्स लगता रहेगा। बता दें कि भारत के 3500 करोड़ डॉलर के स्पिरिट्स मार्केट की अहम प्लेयर वैश्विक लिकर कंपनियां जैसे कि डियाजियो (Diageo) और परनॉड रिचर्ड (Pernod Ricard) लंबे समय से विदेशी लिकर पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी को लेकर चिंता जाहिर कर चुकी हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump उठा चुके हैं सवाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें