Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 16, 2024 / 3:36 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 1331 अंक चढ़ा, निफ्टी 24540 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहे सभी सेक्टर

Closing Bell: सेंसेक्स 1330.96 अंक यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 80,436.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 397.40 अंक यानी 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 24,541.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell:शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी 1.5% से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहें। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। इस बीच रियल्टी, IT इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।PSE, ऑटो, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1330.96  अंक य

Stock Market LIVE Updates:बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 980 प्वाइंट की तेजी के साथ  80,000 के पार निकला है।
Stock Market LIVE Updates:बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 980 प्वाइंट की तेजी के साथ 80,000 के पार निकला है।
AUGUST 16, 2024 / 3:32 PM IST

Closing Bell:सेंसेक्स, निफ्टी 1.5% से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए

शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी 1.5% से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहें। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली। इस बीच रियल्टी, IT इंडेक्स में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।PSE, ऑटो, मेटल इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1330.96 अंक यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 80,436.84 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 397.40 अंक यानी 1.65 फीसदी की बढ़त के साथ 24,541.15 के स्तर पर बंद हुआ। Tech Mahindra, Mahindra & Mahindra, Tata Motors, Wipro, और LTIMindtree टॉप गेनर रहें। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी के साथ बंद हुए जबकि निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिली।

    AUGUST 16, 2024 / 3:20 PM IST

    Saraswati Saree Depot IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज

    सरस्वती साड़ी डिपो का पब्लिक इश्यू क्लोज हो चुका है। यह 12 अगस्त को खुला था और 14 अगस्त को बंद हो गया। इस दौरान इसे कुल 107.39 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। अब वक्त है शेयर अलॉटमेंट का। यह 16 अगस्त को फाइनल हो रहा है।

    पूरी खबर यहां पढ़ें- Saraswati Saree Depot IPO: शेयरों का अलॉटमेंट आज, ऐसे चेक करें स्टेटस; किस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग

      AUGUST 16, 2024 / 3:13 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:नतीजों के बाद ग्लेनमार्क में खरीदारी

      बाजार को ग्लेनमार्क के नतीजे पसंद आए। GAP DOWN के बाद निचले स्तरों से शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। शेयर 5% परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं रिजल्ट और नए लॉन्च के बाद ओला में जोश देखने को मिल रहा है। शेयर 20% ऊपर कारोबार कर रहा हैं।

        AUGUST 16, 2024 / 3:01 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री की निफ्टी पर राय

        Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने कहा कि पिछले कई दिनों से निफ्टी 24450 की रेंज में कारोबार करता दिखाई दिया। अभी तक इसमें इस लेवल से मुनाफावसूली दिखती थी लेकिन आज लगता है इसमें गैप अप आ सकता है। हमारा मानना है कि निफ्टी 24500 के ऊपर जाता हुआ नजर आ सकता है। आज बाजार में और खरीदारी देखने को मिल सकती है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी अच्छी बाईंग देखने को मिल रही है।इसलिए मुझे लगता है कि निफ्टी में आज के लिए बाय ऑन डिप्स की सलाह होगी। अगर निफ्टी 24400 के पास इसमें खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 24300 पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए। ये इंडेक्स एक बार के लिए 24500 से लेकर 24550 के लेवल तक जा सकता है।

          AUGUST 16, 2024 / 2:44 PM IST

          त्योहारी सीजन में फिर से बढ़ेगी सोने की मांग-संयम मेहरा

          GJC के चेयरमैन के संयम मेहरा का कहना है कि सोने के भाव अप्रैल में बढ़े थे। सोने के भाव बढ़ने से खरीदारी घटी थी। संयम मेहरा का कहना है कि सितंबर में रिकॉर्ड इंपोर्ट होने की उम्मीद है। इस साल भी 800 टन सोना इंपोर्ट होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि अगस्त-अक्टूबर में सोने की खरीदारी बढ़ती है। उन्होंने कहा 150 टन सोना रिसाइकल होता है। सालाना आधार पर सोना का वॉल्यूम समान रहा है।

          संयम मेहरा ने आगे कहा कि सोने पर भारतीय कंज्यूमर का विश्वास बना रहेगा। अगस्त-अक्टूबर में सोने की खरीदारी बढ़ती है। उन्होंने आगे कि आनेवाले 3 महीनों यानी त्योहारी सीजन में फिर से सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है। वहीं फेड के रेट घटने की भी उम्मीद नजर आ रही है। दिवाली तक सोना 75000 रुपये पहुंच सकता है।

            AUGUST 16, 2024 / 2:12 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स 1050 के चढ़ा, निफ्टी 24500 के ऊपर

            दिन की ऊंचाई पर बाजार कारोबार करता नजर आ रहा है। निफ्टी 24500 के पार निकला है। निफ्टी में 350 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

              AUGUST 16, 2024 / 2:01 PM IST

              Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

              आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24400, 24500 और 24600 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24300, 24200 और 24100 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 50300, 50400 और 50500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 50200, 50100 और 50000 के स्तर पर नजर आये।

                AUGUST 16, 2024 / 1:53 PM IST

                Stock Market LIVE Updates: निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी आई

                सेंसेक्स में 1,000 प्वाइंट की तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी में करीब 300 प्वाइंट की तेजी दिखा रहा है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी आई है जबकि सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी रही। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में तेजी आई है.

                  AUGUST 16, 2024 / 1:32 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:Hero MotoCorp पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                  ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 'Sell' रेटिंग दी है और इसके लिए 4,150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के जून तिमाही के उसके अनुमानों से कम रहे। साथ ही इसके औसत सेलिंग प्राइस (ASP) का ट्रेंड भी इसकी राइवल कंपनियों- बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स से कम है।

                    AUGUST 16, 2024 / 1:08 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:BSNL 4G सेवा लॉन्च जल्द- सूत्र

                    सीएनबीसी-आवाज की EXCLUSIVE खबर के मुताबिक 15 अक्टूबर को BSNL की 4G सेवा 15 अक्टूबर को शुरू हो सकती है। कंपनी दिल्ली और मुंबई में भी 4G सेवा देगी। कंपनी ने लॉन्च की तैयारी पूरी की है।

                      AUGUST 16, 2024 / 12:48 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:M&M पर क्या है ब्रोकरेज का रुझान?

                      वैश्विक ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने 3417 रुपये के टारगेट प्राइस पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का मानना है कि हर महीने इसकी 8-10 हजार गाड़ियां बिक सकती हैं। पहले ही दिन इसकी बुकिंग 50 हजार के लेवल को पार कर सकता है। हालांकि नोमुरा का का कहना है कि थार के 3 डोर वाले वैरिएंट की बिक्री को झटका लग सकता है। नोमुरा का अनुमान है कि थार के सभी वैरिएंट्स की कुल बिक्री वित्त वर्ष 2026 में 10 हजार यूनिट्स तक पहुंच सकती है। कंपनी का लक्ष्य हर महीने 15 हजार-18 हजार गाड़ियां बेचने का है।

                        AUGUST 16, 2024 / 12:38 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates: पवन हंस का विनिवेश अभी नहीं होगा- सूत्र

                        सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पवन हंस का विनिवेश अभी नहीं होगा। विनिवेश की बजाय कंपनी की माली हालत सुधारी जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पवन हंस का विनिवेश फिलहाल नहीं करने का फैसला लिया गया है। विनिवेश की बजाय कंपनी की माली हालत सुधारने का फैसला लिया गया है। बता दें कि पवन हंस में ONGC की 49 फीसदी हिस्सेदारी है।

                        पूरी खबर यहां पढ़ें-Pawan Hans disinvestment: पवन हंस का विनिवेश अभी नहीं होगा, कंपनी की माली हालत सुधारने पर होगा फोकस : सूत्र

                          AUGUST 16, 2024 / 12:28 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:Hindustan Aeronautics पर UBS की राय

                          ब्रोकरेज फर्म UBS ने Hindustan Aeronautics को 'Buy' रेटिंग दी है और इसके लिए 5,700 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी के जून तिमाही के नतीजे अनुमानों के मुताबिक रहे। उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में इसे 1 लाख करोड़ रुपये तक का ऑर्डर मिलेगा, जो कंपनी की ग्रोथ को और तेज करेगा।

                            AUGUST 16, 2024 / 12:24 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:RVNL के शेयरों में तेजी, शेयर में आ सकता है बड़ा निवेश

                            RVNL के शेयर इंट्राडे में 5 फीसदी से ज्यादा की छलांग लगाते नजर आए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में MSCI ने अपने इंडिया इंडेक्स में इस शेयर को शामिल करने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इंडेक्स में शामिल होने से RVNL के शेयरों में करीब 1,800 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने को मिल सकती है।FII यानी विदेशी संस्थगात निवेशकों की हिस्सेदारी जून तिमाही के दौरान बढ़ी है। FII की मार्च तिमाही के अंत में कंपनी में हिस्सेदारी 2.32 फीसदी थी, जो जून 2024 में बढ़कर 3.13 फीसदी हो गई।

                            पूरी खबर यहां पढ़ें- RVNL के शेयरों में 5% की जोरदार तेजी, इस खबर से स्टॉक में आ सकता है ₹1,800 करोड़ का निवेश

                              AUGUST 16, 2024 / 12:13 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates: सेंसेक्स 80,000 के निकला पार

                              बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 980 प्वाइंट की तेजी के साथ 80,000 के पार निकला है। निफ्टी में करीब 300 प्वाइंट की तेजी दिखा रहा है। वहीं मिडकैप इंडेक्स में 700 प्वाइंट उछला है।

                                AUGUST 16, 2024 / 11:40 AM IST

                                Stock Market LIVE Updates:Hindustan Aeronautics पर सीएलएएसए की राय

                                ब्रोकरेज फर्म CLSA ने इस शेयर को 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग दी है और इसके लिए 4,731 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि जून तिमाही के दौरान इसके EBITDA में 6% की गिरावट आई, लेकिन शुद्ध मुनाफा में सालान आधार पर 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। रूस से जुड़े कार्यक्रमों में देरी के कारण इसके ऑर्डर में दूसरी तिमाही तक कमी देखी जा सकती है।

                                  AUGUST 16, 2024 / 11:17 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:महिंद्रा एंड महिंद्रा पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                  ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को 'ओवरवेट' रेटिंग दी है और इसके लिए 3,304 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने 5-दरवाजों वाली थार लॉन्च की है, जिसके रिव्यू शानदार है। थार के सभी वेरिएंट की बिक्री प्रति माह 8 से 9000 यूनिट तक पहुंचने का अनुमान है। ब्रोकरेज ने फिर से दोहराया कि महिंद्रा पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली कंपनी है।

                                    AUGUST 16, 2024 / 11:06 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                    शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी 24,200 - 24,150 के रेंज के आसपास कंसोलीडेट हो रहा है। यहां इसका 40 डे एवरेज भी स्थित है। निफ्टी का संरतना कमजोर बनी हुई है, साथ ही मोमेंटम इंडीकेटर भी निगेटिव क्रॉसओवर दे रहे हैं जो मंदी के रुख का संकेत है। अगर निफ्टी 24,250 - 24,300 के बड़े मूविंग एवरेज की ओर बढ़ता तो इस उछाल को 23,890 - 23,600 के लक्ष्य के लिए बिक्री के अवसर के रूप इस्तेमाल करने की सलाह होगी। ऊपर की ओर 24,300 पर शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                      AUGUST 16, 2024 / 10:50 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:Aesthetik Engineers का आईपीओ 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                      ऐस्थेटिक इंजीनियर्स (Aesthetik Engineers) के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 705 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 58 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 110.20 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 90 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Aesthetik Engineers Listing Gain) मिला।

                                        AUGUST 16, 2024 / 10:35 AM IST

                                        Stock Market LIVE Updates:AUROBINDO PHARMA को US FDA से वॉर्निंग लेटर मिला

                                        Eugia यूनिट-3 को US FDA से वॉर्निंग लेटर मिला है। फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट को US FDA से वॉर्निंग लेटर मिला है।

                                          AUGUST 16, 2024 / 10:29 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:IT शेयरों में जोरदार तेजी

                                          IT शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। आईटी इंडेक्स करीब दो परसेंट चढ़ा है। अमेरिका में मंदी का डर कम होने से रौनक देखने को मिल रही है। MPHASIS 4% से ज्यादा चढ़कर वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही बिड़लासॉफ्ट, विप्रो, LTIM और विप्रो भी 3% चढ़े है। रियल्टी शेयरों में भी अच्छी खरीदारी हो रही है।

                                            AUGUST 16, 2024 / 10:01 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates: ओला इलेक्ट्रिक पर HSBC की राय

                                            HSBC ने ओला इलेक्ट्रिक पर Buy कॉल के साथ अपनी कवरेज की शुरुआत की है। ब्रोकरेज ने इस शेयर का 1 साल का लक्ष्य 140 रुपए का दिया है। HSBC का कहना है कि भारत में ईवी की पैठ साथ-साथ दूसरी अनिश्चितताओं के बावजूद सरकार से मिल रहे निरंतर रेग्युलेटरी सपोर्ट को देखते हुए ओला में निवेश करना सही लग रहा है। ओला की लागत कम करने की क्षमता और बैटरी कारोबार में पाॉजिटिव रिस्क रिवॉर्ड इसे निवेश के लिए आकर्षक बनाता है। हालांकि इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर्स का धीमा प्रसार और बैटरी प्लांट के मुद्दे बड़े निगेटिव फैक्टर हैं।

                                              AUGUST 16, 2024 / 9:39 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates: FII और DII फंड फ्लो

                                              विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने 14 अगस्त को 2595 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी उसी दिन 2236 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची।

                                                AUGUST 16, 2024 / 9:29 AM IST

                                                Crude Oil: कच्ते तेल में तेजी

                                                शुक्रवार को शुरुआती एशियाई कारोबार में तेल की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। लेकिन अमेरिका के सकारात्मक आर्थिक आंकड़ों से इस सबसे बड़े तेल उपभोक्ता देश में संभावित मंदी के बारे में निवेशकों की चिंता कम होने के बाद बाजार के बेंचमार्क लगातार दूसरे साप्ताहिक बढ़त के लिए तैयार दिख रहे हैं। आज सुबह के कारोबार में WTI क्रूड 0.20 फीसदी और ब्रेंट क्रूड 0.15 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

                                                  AUGUST 16, 2024 / 9:18 AM IST

                                                  Market Open: सेंसेक्स 620 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,300 के ऊपर खुला

                                                  बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 614.21 अंक यानी 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 79,751.01 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 186.50 अंक यानी 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 24,330.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                    AUGUST 16, 2024 / 9:07 AM IST

                                                    Rupee open:1 पैसा मजबूत खुला रुपया

                                                    डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 83.94 के स्तर पर खुला। वहीं बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.95 के स्तर पर बंद हुआ था।

                                                      AUGUST 16, 2024 / 9:03 AM IST

                                                      Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग सेशन मे बाजार में दिखी बढ़त

                                                      प्री-ओपनिंग सेशन मे बाजार में शानदार बढ़त देखने को मिला। सेंसेक्स 437.40 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 79,543.28 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 190.05 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 24,333.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

                                                        AUGUST 16, 2024 / 8:53 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:बैंक निफ्टी के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                        बैंक निफ्टी के लिए पिवट पॉइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस 49,897, 49,969, और 50,085 पर है जबकि पिवट पॉइंट्स पर आधारित सपोर्ट 49,664, 49,592, और 49,476 के स्तर पर है।

                                                          AUGUST 16, 2024 / 8:46 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                          Nifty के लिए पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट 24,110, 24,087 और 24,050 पर है जबकि पिवट प्वांइट पर आधारित रजिस्टेंस 24,184, 24,207 और 24,243 पर है।

                                                            AUGUST 16, 2024 / 8:39 AM IST

                                                            F&O प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: जीएनएफसी, एनएमडीसी, पीरामल एंटरप्राइजेज

                                                            एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिड़ला कैपिटल, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, बंधन बैंक, बायोकॉन, बिड़लासॉफ्ट, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, ग्रैन्यूल्स इंडिया, इंडिया सीमेंट्स, इंडियामार्ट इंटरमेश, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, मणप्पुरम फाइनेंस, पंजाब नेशनल बैंक, आरबीएल बैंक, सेल, सन टीवी नेटवर्क

                                                              AUGUST 16, 2024 / 8:16 AM IST

                                                              Stock Market Live Updates:SBI, PNB में खाते बंद करेगी कर्नाटक सरकार

                                                              कर्नाटक सरकार ने राज्य के सभी सरकारी विभागों के SBI और PNB में खाते बंद करने का आदेश दिया है। दो FD में गड़बड़ी के आरोपों के चलते सरकार ने यह फैसला किया है। उधर SBI ने कहा मसले का हल निकालने के लिए राज्य सरकार से बातचीत कर रहे हैं।

                                                                AUGUST 16, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                Stock Market Live Updates:F&O बैन के अंतर्गत आने वाले स्टॉक

                                                                F&O सेगमेंट के अंतर्गत प्रतिबंधित प्रतिभूतियों में वे कंपनियां शामिल होती हैं, जिनके डेरिवेटिव अनुबंध मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी से ज्यादा हो जाती हैं।

                                                                  AUGUST 16, 2024 / 7:54 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates: ओला इलेक्ट्रिक का Q1 में घाटा बढ़ा

                                                                  टू-व्हीलर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक का पहली तिमाही में घाटा बढ़ा है। 267 करोड़ के मुकाबले 347 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। हालांकि रेवेन्यू में 32 परसेंट का उछाल आया है। पिछले हफ्ते 9 अगस्त कोशेयर की लिस्टिंग हुई थी।

                                                                    AUGUST 16, 2024 / 7:41 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates-रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा की बाजार पर राय

                                                                    रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि बाजार में सुस्ती बनी रही और मंगलवार की गिरावट के बाद यह स्टेबल रहा। धीमी शुरुआत के बाद, निफ्टी ने सीमित दायरे में कारोबार किया और अंततः 24,143 के स्तर पर बंद हुआ। अब कोई बड़ा घरेलू ट्रिगर न होने के कारण ग्लोबल बाजारों पर नजर रहेगी। अमेरिकी बाजारों में हल्की रिकवरी कुछ राहत दे रही है। लेकिन तमाम सेक्टरों में चुनिंदा हैवीवेट शेयरों पर दिख रहा दबाव रिकवरी को सीमित कर रहा है। बाजार की दिशा साफ नहीं है। ऐसे में हमें सतर्क रुख बनाए रखने और बाजार की दिशा पर अधिक स्पष्टता आने तक हेज्ड रणनीति अपनाने की जरूरत है।

                                                                      AUGUST 16, 2024 / 7:35 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates:ग्लेनमार्क फार्मा के मजबूत Q1 नतीजे

                                                                      पहली तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मा ने मजबूत नतीजे पेश किए। पहली तिमाही में कंपनी की आय 7 परसेंट बढ़ी है और मार्जिन में भी 4 परसेंट का उछाल आया है। मजबूत डिमांड और एकमुश्त आय मुनाफे में जोरदार उछाल देखने को मिला।

                                                                        AUGUST 16, 2024 / 7:20 AM IST

                                                                        Global Market:ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत

                                                                        ग्लोबल बाजारों से शानदार संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती के साथ कारोबार हो रहा हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 150 प्वाइंट ऊपर नजर आ रहा है। वहीं उम्मीद से बेहतर रिटेल सेल्स और बेरोजगारी भत्ते के आंकड़ों से US INDICES में जोरदार तेजी आई है। इधर नैस्डैक करीब ढ़ाई परसेंट उछला है। डाओ जोंस 550 प्वाइंट से ज्यादा दौड़ा है।

                                                                          AUGUST 16, 2024 / 7:20 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:Hind Zinc का OFS आज खुलेगा

                                                                          आज नॉन रिटेल के लिए Hindustan Zinc का ऑफर फॉर सेल खुलेगा । प्रोमोटर वेदांता 3.17% तक हिस्सेदारी बेचेंगे । OFS का फ्लोर प्राइस 486 रुपए प्रति शेयर है।

                                                                            AUGUST 16, 2024 / 7:16 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates- 16 अगस्त का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                            सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।