Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News AUGUST 28, 2024 / 3:34 PM IST

Closing Bell: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की रही फ्लैट क्लोजिंग, आईटी, फार्मा शेयरों में बढ़त

Closing Bell: LTIMindtree, Wipro, Divis Labs, IndusInd Bank और Bharti Airtel निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Maruti Suzuki, Nestle India, Asian Paints, Adani Enterprises और Britannia Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहें

Closing Bell:रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसला और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। वहीं रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मिडकैप फ्लैट बंद हुए। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स  73.80   अंक यानी  0.09  फीसदी की बढ़त के साथ    81,785.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.60 अंक यानी  0.14 फीसदी की बढ़त के साथ    25,052.35 के स्त

Stock Market LIVE Updates:यूबीएस ने एयरटेल की न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस 1530 रुपये से बढ़ाकर 1595 रुपये कर दिया है।
Stock Market LIVE Updates:यूबीएस ने एयरटेल की न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस 1530 रुपये से बढ़ाकर 1595 रुपये कर दिया है।
AUGUST 28, 2024 / 3:34 PM IST

Closing Bell: रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी की रही फ्लैट क्लोजिंग

रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद बाजार ऊपरी स्तर से फिसला और सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई। वहीं रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मिडकैप फ्लैट बंद हुए। आज के कारोबार में IT, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 73.80 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 81,785.56 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 34.60 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 25,052.35 के स्तर पर बंद हुआ।

LTIMindtree, Wipro, Divis Labs, IndusInd Bank और Bharti Airtel निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Maruti Suzuki, Nestle India, Asian Paints, Adani Enterprises और Britannia Industries निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

आईटी, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं मीडिया इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

    AUGUST 28, 2024 / 3:22 PM IST

    CABINET MEET OUTCOME: 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटीज को मंजूरी मिली

    कैबिनेट की बैठक में 12 इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटीज को मंजूरी मिली है। 12 इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की लागत 28,602 करोड़ रुपये है। इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटीज से 10 लाख नौकरियां मिलेगी। 1,52,000 करोड़ रुपये के निवेश आने की उम्मीद है।

      AUGUST 28, 2024 / 3:20 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:DCX SYSTEMS को मिला ऑर्डर

      DCX SYSTEMS को लेकर बड़ी खबर आई है। कंपनी को 186 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी की कुल मार्केट कैप 3800 करोड़ रुपये है।

        AUGUST 28, 2024 / 3:09 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:JYOTI STRUCTURES को मिला ऑर्डर

        कंपनी को 106 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। फिलहाल ये शेयर 0.23 रुपये यानी 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ 28.85 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

          AUGUST 28, 2024 / 2:51 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:Suzlon Energy के शेयर पर क्या है एक्सपर्ट की राय

          सरवेंद्र श्रीवास्तव ने हमारे सहयोगी 'CNBC-Awaaz' पर एक अहम चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर Suzlon का स्टॉक 71 या 70 रुपये के स्तर से नीचे बंद होता है, तो निवेशकों को तुरंत अपने पोजिशन से बाहर निकल जाना चाहिए। श्रीवास्तव ने कहा कि Suzlon में फिलहाल जरूर मुनाफा मिल रहा है, लेकिन ऐसे शेयरों के साथ सबसे बड़ी समस्या यह है कि जब ये गिरने लगते हैं, तो वे सर्किट में फंस जाते हैं और फिर निवेशकों को अपनी पोजिशन से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाता है। इसलिए उन्होंने निवेशकों को ट्रेलिंग स्टॉप लॉस लगाने का सुझाव दिया है, जिसे फिलहाल 71 रुपये पर रखा जाना चाहिए।

            AUGUST 28, 2024 / 2:44 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:JBM Auto को मिला 200 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का नया ऑर्डर

            JBM Auto को 200 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का नया ऑर्डर मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23,105 करोड़ रुपये हो गया है। खबर के बाद शेयर में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

              AUGUST 28, 2024 / 2:38 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:Ahluwalia Contracts को `350 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

              कंपनी को `350 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को BALCO से 350 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। छत्तीसगढ़ में हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बनाने के लिए ऑर्डर मिला है।

                AUGUST 28, 2024 / 2:19 PM IST

                Stock Market LIVE Updates:निफ्टी IT इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर

                IT शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी IT इंडेक्स 2 परसेंट चढ़कर ALL TIME HIGH पर कारोबार कर रहा है। TCS, INFOSYS, WIPRO जैसे दिग्गज 2 से 3 परसेंट तक दौड़े है। मिडकैप IT भी जोश में है। LTIMINDTREE 7 परसेंट उछला है और यह वायदा का टॉप GAINER बना है। KOTAK ने LTIMINDTREE में 6200 का लक्ष्य दिया है।

                  AUGUST 28, 2024 / 2:03 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates: ZOMATO ने Zomato For Enterprise प्लेटफार्म लॉन्च किया

                  कंपनी ने Zomato For Enterprise प्लेटफार्म लॉन्च किया है। फूड एक्सपेंस मैनेजमेंट के लिए प्लेटफार्म लॉन्च किया है।

                    AUGUST 28, 2024 / 2:01 PM IST

                    Stock Market LIVE Updates:TITAN ने DE BEERS के साथ करार किया

                    DE BEERS के साथ करार किया है। भारत में नेचुरल डायमंड ज्वैलरी मार्केट को बढ़ावा देने के लिए करार किया है।

                      AUGUST 28, 2024 / 1:42 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates: जायडस लाइफ पर जैफरीज की राय

                      जायडस लाइफ पर जैफरीज़ ने Buy रेटिंग देते हुए शेयर का लक्ष्य बढ़ाकर 1450 रुपए प्रति शेयर कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाल ही में स्टॉक में आई गिरावट में खरीदारी का मौका मिल सकता है। कंपनी की अमेरिकी पाइपलाइन मजबूत है। अमेरिका में हर साल कम से कम एक 80-100 मिलियन डॉलर का बड़ा लॉन्च होगा। मजबूत अमेरिकी पाइपलाइन और भारत में बेहतर विकास की संभावनाओं से बिक्री और मार्जिन में बढ़ोतरी होगी। अमेरिका पर भारी निर्भरता कंपनी को अमेरिकी जेनेरिक इंडस्ट्री के ट्रेंड के कारण हाई रिस्क, हाई प्रॉफिट वाला कॉल बनाती है।

                        AUGUST 28, 2024 / 1:40 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:यूबीएस ने टेलीकॉम सेक्टर के इन शेयरों पर दी राय

                        यूबीएस ने एयरटेल की न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस 1530 रुपये से बढ़ाकर 1595 रुपये कर दिया है। इंडस टावर्स की भी न्यूट्रल रेटिंग बरकरार है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाकर 405 रुपये से 440 रुपये कर दिया है। वहीं वोडा आइडियो को ब्रोकरेज ने एक बार फिर खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 18 रुपये से बढ़ाकर 19 रुपये कर दिया है।

                          AUGUST 28, 2024 / 1:17 PM IST

                          Stock Market Live Updates: HDFC Life पर एचएसबीसी की राय

                          एचबीसी ने एचडीएफसी लाइफ पर खरीद की राय दी है और स्टॉक के लिए 800 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि डिपॉजिट में सुस्ती के बीच निवेशकों को ग्रोथ आउटलुक को लेकर सबसे ज्यादा चिंता. मार्जिन में सुस्ती और रेगुलेशन के असर की भी चिंता. मैनेजमेंट ने 4 साल में VNB को डबल करने की तैयारी है.

                            AUGUST 28, 2024 / 12:48 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:Zee Ent पर सिटी की राय

                            सिटी ने जी एंटरटेनमेंट पर बिकवाली की राय दी है। स्टॉक के लिए 137 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। सिटी का कहना है कि सोनी इंडिया के साथ कंपनी ने विवाद सुलझा लिया है.। बिजनेस फंडामेंटल्स पर अब जोर होगा। मर्जर रद्द होने की वजह से संभावित लायबिलिटी चिंता थी, जो अब खत्म हो चुका है।

                              AUGUST 28, 2024 / 12:38 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:L&T Tech पर मोतीलाल ओसवाल की राय

                              मोतीलाल ओसवाल ने एलएंडटी टेक पर खरीदारी की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 6300 रुपये का टारगेट प्राइस भी दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट ने 2 अरब डॉलर के आय रन रेट के लक्ष्य पर एक बार फिर जोर दिया है। मध्यम अवधि में 17-18% के EBIT मार्जिन हासिल करने पर जोर है।

                                AUGUST 28, 2024 / 12:23 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates: VODA-IDEA को बैंक गारंटी शर्त में छूट मामले में दूरसंचार विभाग ने वित्त मंत्रालय से राय मांगी

                                सीएनबीसी -आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक VODA-IDEA को बैंक गारंटी शर्त में छूट मामले पर दूरसंचार विभाग ने वित्त मंत्रालय से राय मांगी है। VI को छूट पर वित्त मंत्रालय की मंजूरी जरूरी है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी बाद सरकार आगे बढ़ेगी। बैंक गारंटी छूट के लिए कैबिनेट मंजूरी जरूरी है। सरकार को नीलामी की शर्तों में बदलाव करना होगा। VODA-IDEA ने बैंक जमा गारंटी में छूट मांगी है। `24,750 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा में छूट मांगी। पहली बैंक गारंटी 22 सितंबर को देनी होगी। VI को अक्टूबर तक पूरी बैंक गारंटी जमा करनी है। शर्तों में बदलाव से सभी ऑपरेटर को फायदा होगा।

                                  AUGUST 28, 2024 / 12:13 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:लंबी अवधि में केमिकल्स और मीडिया शेयरों में जोरदार तेजी की उम्मीद- सुशील केडिया

                                  सुशील केडिया की राय है कि लंबी अवधि में केमिकल्स और मीडिया शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि बीएफएल और एम्फेसिस में काफी अच्छा मुनाफा बन चुका है अब इनमें मुनाफावसूली की सलाह होगी। बाजार में बिकवाली के ज्यादा मौके दिख रहे हैं।सुशील केडिया की राय है कि डॉलर इंडेक्स से खरीदारी के संकेत मिल रहे हैं। छोटी अवधि में ब्रेंट 85 डॉलर प्रति बैरल तक जा सकता है। एचपीसीएल और बीपीसीएल में बिकवाली की सलाह होगी।

                                  पूरी खबर यहां पढ़ें- Bold Stock Picks : जोरेम पॉवेल से बाजार को मिल सकता है बहुत बड़ा धोखा, लॉन्ग टर्म में मीडिया और केमिकल शेयरों में होगी कमाई

                                    AUGUST 28, 2024 / 11:51 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: GQG ने GMR AIRPORTS में अतिरिक्त हिस्सा खरीदा

                                    GQG ने कंपनी में अतिरिक्त हिस्सा खरीदा है। GQG ने कंपनी में अतिरिक्त 4.5 करोड़ शेयर खरीदे। 23 अगस्त को अतिरिक्त 4.5 करोड़ शेयर खरीदे। कंपनी में GQG की हिस्सेदारी बढ़कर 5.17% हुई है।

                                      AUGUST 28, 2024 / 11:51 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:नए शिखर पर निफ्टी, 25,100 के लेवल के पार

                                      निफ्टी नए शिखर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 1 अगस्त 2024 के बाद रिकॉर्ड स्तर पर निफ्टी पहुंचा है। निफ्टी 25100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी IT इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर नजर आ रहा है।

                                        AUGUST 28, 2024 / 11:26 AM IST

                                        Ideal Technoplast IPO: लिस्ट होते ही 5% ऊपर चढ़ गए शेयर

                                        Ideal Technoplast Industries के शेयरों ने बुधवार 28 अगस्त को शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत की। कंपनी के शेयर 132 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जो इसके IPO प्राइस से करीब 9.2 फीसदी अधिक है। आइडियल टेक्नोप्लास्ट का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IOP) 121 रुपये के भाव पर आया था।

                                          AUGUST 28, 2024 / 11:16 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates:Rana Sugars का शेयर 14% गिरा

                                          राणा शुगर्स के शेयरों में आज 28 अगस्त को भारी गिरावट आई। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयर 14% तक लुढ़क गए। SEBI ने एक दिन पहले 27 अगस्त को फंड्स में हेराफेरी के आरोप में कंपनी के खिलाफ तगड़ी कार्रवाई की थी। SEBI ने कंपनी, उसके प्रमोटरों और कुछ अधिकारियों को शेयर मार्केट से 2 साल के लिए बैन कर दिया है। साथ ही फंड में हेराफेरी के लिए उनपर 63 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

                                            AUGUST 28, 2024 / 10:55 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव विश्लेषक धुपेश धमेजा की निफ्टी पर राय

                                            सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव विश्लेषक धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी ने अपने हालिया करेक्शन से वापसी की है। कल ये 25,000 अंक से ऊपर बंद हुआ और 25,078 के अपने ऑलटाइम हाई से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है। इंडेक्स में एक मजबूत तेजी का ढांचा दिखाई दे रहा है। निफ्टी पिछले आठ कारोबारी सत्रों में एक भी दिन पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे बंद नहीं हुआ। ये निरंतर तेजी कायम रहने का संकेत है। अपने 10- और 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) से ऊपर कारोबार करते हुए और अपने पिछले तीन हफ्ते के हाई से ऊपर बने रहने से इंडेक्स ने अपने तेजी के रुख को और मजबूत किया है। डेली चार्ट पर RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) मजबूती से 60 से ऊपर टिका हुआ है। ये एक पॉजिटिव संकेत है। इसके अलावा 24,850-24,900 के स्तर के आसपास दिख रहा राइजिंग विंडो भी मजबूती को सपोर्ट कर रहा है। इस मजबूत तेजी के सेटअप को देखते हुए अमुमान है कि जब तक निफ्टी 24,700 से ऊपर बना रहता है, तब तक "गिरावट पर खरीदारी" की रणनीति काम करती दिखेगी।

                                              AUGUST 28, 2024 / 10:51 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:बोनस पर बोर्ड बैठक से पहले NBCC 6% ऊपर

                                              बोनस को लेकर बोर्ड बैठक से पहले NBCC का शेयर 6 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। 31 अगस्त को कंपनी ने बोर्ड बैठक बुलाई है।

                                                AUGUST 28, 2024 / 10:45 AM IST

                                                QVC Exports IPO Listing: 87% प्रीमियम पर एंट्री के बाद लोअर सर्किट

                                                क्यूवीसी एक्सपोर्ट्स के शेयरों की आज NSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 535 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 86 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 161.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 87.21 फीसदी का लिस्टिंग गेन (QVC Exports Listing Gain) मिला। हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 152.95 रुपये (QVC Exports Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 77.85 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                  AUGUST 28, 2024 / 10:19 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates: TANLA PLATFORMS ने REGISTRATION.AI लॉन्च किया

                                                  मैसेजिंग सर्विसेज के दुरुपयोग पर रोक के लिए मॉड्यूल लॉन्च किया है। TRAI के डायरेक्टिव पर REGISTRATION.AI लॉन्च किया है।

                                                    AUGUST 28, 2024 / 10:12 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates:Orient Tech का आईपीओ 40% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

                                                    Orient Technologies के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 13 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 206 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE पर इसकी 290.00 रुपये और NSE पर 288.00 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 40 फीसदी से अधिक का लिस्टिंग गेन (Orient Technologies Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के बाद शेयर और ऊपर चढ़े। उछलकर BSE पर यह 304.45 रुपये (Orient Tech Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 47.79 फीसदी मुनाफे में हैं।

                                                      AUGUST 28, 2024 / 9:52 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:KIMS में 15.70 लाख शेयरों में सौदा हुआ

                                                      KIMS में 15.70 लाख शेयरों में सौदा हुआ। KIMS में लार्ज ट्रेड की वैल्यू `392 करोड़ रुपये है। ब्लॉक डील विंडो में सौदा हुआ।

                                                        AUGUST 28, 2024 / 9:51 AM IST

                                                        Stock Market Live Updates:ORIENT TECH की लिस्टिंग आज

                                                        IT कंपनी ORIENT TECHNOLOGIES की आज लिस्टिंग होगी। इश्यू प्राइस 206 रुपए प्रति शेयर है। IPO 151 गुना भरा था। वहीं कार रेंटल सर्विस देने वाली कंपनी ECOS (India) Mobility & Hospitality का IPO आज खुलेगा।

                                                          AUGUST 28, 2024 / 9:22 AM IST

                                                          Stock Market Live Updates:GMM PFAUDLER में 41.21 Lk शेयरों में सौदा हुआ

                                                          GMM PFAUDLER में 41.21 Lk शेयरों में सौदा हुआ। GMM PFAUDLER की लार्ज ट्रेड की वैल्यू 557 Cr है।

                                                            AUGUST 28, 2024 / 9:19 AM IST

                                                            Market Open: सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट खुले

                                                            बाजार की शुरुआत आज सपाट रही। सेंसेक्स 108.91 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 81,822.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 23.55 अंक यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 25,041.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                              AUGUST 28, 2024 / 9:04 AM IST

                                                              Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में दिखी बढ़त

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स102.25 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 81,805.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 39.25 अंक यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 25,062.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

                                                                AUGUST 28, 2024 / 8:51 AM IST

                                                                एफएंडओ प्रतिबंध में नए शामिल स्टॉक: हिंदुस्तान कॉपर

                                                                एफएंडओ प्रतिबंध में पहले से शामिल स्टॉक: बलरामपुर चीनी मिल्स, बिरलासॉफ्ट, इंडिया सीमेंट्स शामिल है। वहीं आरती इंडस्ट्रीज, आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल, चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, इंडियन एनर्ज एक्सचेंज, आरबीएल एफएंडओ प्रतिबंध से हटाए गए है।

                                                                  AUGUST 28, 2024 / 8:48 AM IST

                                                                  Stock Market Live Updates:अनुज सिंघल की निफ्टी पर रणनीति

                                                                  अनुज सिंघल ने निफ्टी पर आज की रणनीति पर बात करते हुए कहा कि निफ्टी में लॉन्ग रहें, SL को बढ़ाकर 24,850 पर लाएं। इसके लिए पहला सपोर्ट 24,925-25,000 (ऑप्शन के मुताबिक) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 24,825-24,875 (चार्ट के मुताबिक) पर है। निफ्टी में खरीदारी का जोन 24,950-25,000 के पास है। पोजीशन जोड़ने का जोन 24,900-24,950 पर है। लॉन्ग सौदों का सख्त SL 24,800 पर लगाए। पहला रजिस्टेंस 25,078 (All-time high) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 25,138 (ऑप्शन के मुताबिक) है। 25,138 के ऊपर 25,250 तक का तेज मूव दिखेगा।

                                                                    AUGUST 28, 2024 / 8:41 AM IST

                                                                    Stock Market Live Updates: मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे की बाजार पर राय

                                                                    मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि जन्माष्टमी के चलते निवेशकों की कम भागीदारी के कारण आज के कारोबारी सत्र में मोमेंटम की कमी रही और यह अपने पिछले बंद भाव के आसपास ही बंद हुआ। कमजोर अमेरिकी बाजार संकेतों और सुस्त एशियाई बाजारों ने स्थानीय निवेशकों को अंतिम समय में मुनाफावसूली करने के लिए उकसाया। यह इस बात का संकेत है कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सुस्त ग्लोबल ग्रोथ के बीच इंट्राडे वोलैटिलिटी जारी रहेगी।

                                                                      AUGUST 28, 2024 / 8:30 AM IST

                                                                      Stock Market Live Updates: ORIENT TECH की लिस्टिंग आज

                                                                      IT कंपनी ORIENT TECHNOLOGIES की आज लिस्टिंग होगी। इश्यू प्राइस 206 रुपए प्रति शेयर है। IPO 151 गुना भरा था। वहीं कार रेंटल सर्विस देने वाली कंपनी ECOS (India) Mobility & Hospitality का IPO आज खुलेगा।

                                                                        AUGUST 28, 2024 / 8:29 AM IST

                                                                        NSE IPO: SEBI के NOC के लिए अर्जी दी

                                                                        NSE के IPO की फिर से तैयारी शुरू हुई है। SEBI के NO OBJECTION CERTIFICATE के लिए NSE ने अर्जी दी है।

                                                                          AUGUST 28, 2024 / 8:15 AM IST

                                                                          Stock Market Live Updates:ललित मोदी का मां बीणा मलिक के खिलाफ मोर्चा

                                                                          केके मोदी की 11000 करोड़ की संपत्ति को लेकर परिवारिक कलह बढ़ी है। ललित मोदी ने अपनी मां बीणा मलिक के खिलाफ मोर्चा खोला है। 6 सितंबर को गॉडफ्रे फिलिप्स की AGM में शेयरहोल्डरों से हटाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बीणा मोदी और उनकी टीम को हटाया तो 90% तक डिविडेंड देंगे।

                                                                            AUGUST 28, 2024 / 8:12 AM IST

                                                                            Stock Market Live Updates:भारती की सब्सिडियरी बनी इंडस टावर

                                                                            शेयर बायबैक के बाद इंडस टावर में भारती एयरटेल का हिस्सा 50% के निकला पार है। भारती एयरटेल की subsidiary इंडस टावर बनी।

                                                                              AUGUST 28, 2024 / 8:03 AM IST

                                                                              Stock Market Live Updates:FIIs - DIIs के आंकड़े

                                                                              विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को कैश मार्केट में खरीदारी की है। वहीं, लंबे समय पर कल कैश मार्केट में घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली दिखी। कल Rolex Rings, Tata Technologies समेत अन्य कंपनियों में ब्लॉक डील हुई थी। FIIs ने कल कैश मार्केट में नेट 1,504 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। DIIs ने इस दिन नेट 604 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. ये आंकड़े प्रोविजनल हैं।

                                                                                AUGUST 28, 2024 / 7:59 AM IST

                                                                                Crude Oil: कच्चे तेल में दबाव

                                                                                लीबिया में प्रोडक्शन संकट खत्म होने की उम्मीद से क्रूड कीमतों में 2 परसेंट से ज्यादा की नरमी आई है। ब्रेंट 80 डॉलर के नीचे आया। वहीं WTI में $76 के नीचे कारोबार हो रहा है। 3 दिन की तेजी के बाद कच्चे तेल में फिर गिरावट आई है। बता दें कि कच्चे तेल के दाम 3 दिन में 7% से ज्यादा चढ़े थे।

                                                                                  AUGUST 28, 2024 / 7:55 AM IST

                                                                                  Gold Price: सोने की बढ़ी चमक

                                                                                  कल सोने के दाम रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए थे। गोल्ड का दिसंबर वायदा 2560 डॉलर पर बंद हुआ। कीमतों में लगातार छठे महीने तेजी देखने को मिली है। 6 महीने में सोने के दाम 22% से ज्यादा चढ़े है। US में दरें घटने की उम्मीद से सोने में तेजी आई है। सितंबर में 0.25% कटौती की उम्मीद है।

                                                                                    AUGUST 28, 2024 / 7:46 AM IST

                                                                                    Stock Market Live Updates:एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे की बाजार पर राय

                                                                                    एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के डेली चार्ट पर डोजी पैटर्न के साथ बंद होने के कारण बाजार दिशाहीनता की स्थिति में पहुंच गया है। 25,000 स्ट्राइक प्राइस पर कॉल और पुट ऑप्शन राइटर दोनों की भारी मौजूदगी तकनीकी सेटअप को मजबूत करती है। नतीजतन, निफ्टी के सीमित दायरे में रहने या निकट अवधि में थोड़ी गिरावट आने की संभावना है। निचले सिरे पर, 24,800 तत्काल सपोर्ट के रूप में कार्य कर सकता है, जबकि 25,100 से ऊपर जाने पर निफ्टी 25,300 की ओर जा सकता है।

                                                                                      AUGUST 28, 2024 / 7:42 AM IST

                                                                                      Global Market Cues: एशियाई बाजारों की कैसी है चाल

                                                                                      एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 13.00 अंक की गिरावट के साथ 24,990.00 के स्तर पर कारोबार करता दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ 38,199.08 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.49 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.05 फीसदी मामूली दबाव के साथ 22,174.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 17,808.27 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.56 फीसदी टूटा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 2,846.83 के स्तर पर दिख रहा है।

                                                                                        AUGUST 28, 2024 / 7:36 AM IST

                                                                                        Stock Market Live Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                                        प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि आज के रेंजबाउंड कारोबारी सत्र में निफ्टी मामूली बढ़त के साथ 25,017.75 पर बंद हुआ। 4 फीसदी की बढ़त के साथ मीडिया सेक्टर में सबसे अधिक तेजी में रहा। उसके बाद फार्मा में भी अच्छी तेजी रही। वहीं, FMCG में सबसे अधिक गिरावट आई। छोटे-मझोले शेयरों में भी कंसोलीडेशन देखने को मिला लेकिन ये फ्रंटलाइन इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।

                                                                                        डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी इंडेक्स ने रिकॉर्ड स्तरों के पास DOJI कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है, जो बुल्स और बियर्स के बीच अनिर्णय की स्थिति को दर्शाता है। 25,100 से ऊपर की मजबूत क्लोजि इंडेक्स को 25,200-25,300 ज़ोन तक ले जाएगी। दूसरी तरफ, निफ्टी के लिए नीचे की और 24,870 पर तत्काल मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।

                                                                                          AUGUST 28, 2024 / 7:28 AM IST

                                                                                          Stock Market Live Updates:आज से वर्ल्ड फिन टेक फेस्ट का आगाज़

                                                                                          आज से जियो वर्ल्ड सेंटर में दुनिया की सबसे बड़ी फिन टेक फेस्ट का आगाज़ होगा। थीम The Next Decade of Finance है। RBI गर्वनर, सेबी चीफ समेत देश दुनिया के महारथी शामिल होंगे । 30 अगस्त को प्रधानमंत्री मोदी का भी संबोधन होगा ।

                                                                                            AUGUST 28, 2024 / 7:28 AM IST

                                                                                            Stock Market Live Updates:27 अगस्त को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                            निफ्टी आज रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब जाकर फिसल गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स, निफ्टी की फ्लैट क्लोजिंग हुई है। आज छोटे-मझोले शेयरों में खरीदारी रही। स्मॉलकैप इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है। फार्मा, केमिकल शेयरों में खरीदारी रही।सेंसेक्स 14 अंक चढ़कर 81712 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 7अंक चढ़कर 25017 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 131 अंक चढ़कर 51279 पर बंद हुआ है। मिडकैप 289 अंक चढ़कर 59220 पर बंद हुआ।

                                                                                              AUGUST 28, 2024 / 7:28 AM IST

                                                                                              Stock Market Live Updates- 28 अगस्त का मार्केट लाइव ब्लॉग

                                                                                              सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।