Get App

लाइव ब्लॉग

Curated By: Sujata Yadav DECEMBER 12, 2023 / 3:37 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 378 अंक टूटा, निफ्टी 20,900 के नीचे हुआ बंद, रियल्टी, पावर शेयर गिरे

Closing Bell:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 377.50 अंक यानी 0.54 फीसदी की गिरावट के साथ 69,551.03 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 90.70 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 20906.40 के स्तर पर बंद हुआ। BPCL, Apollo Hospitals, Maruti Suzuki, Sun Pharma और Eicher Motors निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं HDFC Life, UltraTech Cement, Bajaj Auto, SBI Life Insurance और Axis Bank टॉप गेनर रहा।

Closing Bell:महंगाई आंकड़े, फेड बैठक से पहले बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली जिसके चलते कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं ऑटो, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा जबकि मेटल शेयरों में खरीदारी रही। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 377.5

 Stock Market LIVE Updates:
Stock Market LIVE Updates:
DECEMBER 12, 2023 / 3:35 PM IST
Closing Bell:सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए
महंगाई आंकड़े, फेड बैठक से पहले बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली जिसके चलते कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में गिरावट देखने को मिली। वहीं ऑटो, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा जबकि मेटल शेयरों में खरीदारी रही।
BPCL, Apollo Hospitals, Maruti Suzuki, Sun Pharma और Eicher Motors निफ्टी का टॉप लूजर रहा। वहीं HDFC Life, UltraTech Cement, Bajaj Auto, SBI Life Insurance और Axis Bank टॉप गेनर रहा।
मेटल को छोड़ आज सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ।
    DECEMBER 12, 2023 / 3:28 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:Motisons Jewellers के आईपीओ ने तय किया प्राइस बैंड तय

    Motisons Jewellers ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने प्रति शेयर 52 से 55 रुपये का प्राइस तय किया है। यह इश्यू 18 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। निवेशकों के पास इसमें 20 दिसंबर तक निवेश का मौका होगा। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 151.09 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 15 दिसंबर को एक दिन के लिए खुलेगा।

      DECEMBER 12, 2023 / 3:19 PM IST
      Stock Market LIVE Updates:सर्विस टैक्स मामले में ट्रिब्यूनल से HDFC LIFE के पक्ष में फैसला लिया
      सर्विस टैक्स मामले में ट्रिब्यूनल से कंपनी के पक्ष में फैसला लिया है। 232 करोड़ रुपये के टैक्स डिमांड मामले में कंपनी के पक्ष में फैसला लिया है। बता दें कि 2008 से 2011 के बीच के मामले में फैसला लिया।
        DECEMBER 12, 2023 / 3:14 PM IST

        PICEJET Q2: कंसो घाटा 833 करोड़ रुपये से घटकर `449 करोड़ रुपयेपर रहा

        कंपनी का कंसो घाटा 833 करोड़ रुपये से घटकर `449 करोड़ रुपयेपर रहा जबकि कंसो आय 1,954.4 करोड़ रुपये से घटकर `1429करोड़ रुपये पर रही। वहीं EBITDA घाटा 555 करोड़ रुपये से घटकर `443 करोड़ रुपये पर रहा।

          DECEMBER 12, 2023 / 3:01 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:SBI पर Nomura की राय

          नोमुरा ने एसबीआई पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक पर 665 रुपये का लक्ष्य दिया है। दूसरी छमाही में वेज से जुड़े कैपेक्स का असर कम रहा। 14% वेज ग्रोथ को फैक्टर करते हुए वेज सेटलमेंट है। अनुमानित तौर पर ₹1600-₹3300 करोड़ का एक बार प्रोविजन हो सकता है। दूसरी छमाही में ₹900-₹1800 करोड़ड का एक्स्ट्रा वेज बिल होगा।

            DECEMBER 12, 2023 / 2:53 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:SPICEJET ने इक्विटी शेयर, वारंट जारी करने को बोर्ड मंजूरी दी

            कंपनी ने इक्विटी शेयर, वारंट जारी करने को बोर्ड मंजूरी दी है। इक्विटी शेयर, वारंट के जरिए रकम जुटाने को मंजूरी दी है। 32 करोड़ इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी मिली। 50/Sh के इश्यू प्राइस पर 32 करोड़ शेयर जारी करेगी। 50/वारंट पर 13 करोड़ कन्वर्टेबल वारंट जारी करेगी।

              DECEMBER 12, 2023 / 2:43 PM IST

              Stock Market LIVE Updates:LIC को मिला 183 करोड़ का GST नोटिस

              LIC ने बताया कि उसे टैक्सेशन अथॉरिटी की तेलंगाना शाखा से 183 करोड़ रुपए का जीएसटी नोटिस (GST Notice) मिला है। इसमें लंबित बकाया, जुर्माना और ब्याज भी शामिल है। एलआईसी ने कहा कि डिमांड ऑर्डर- कम- पेनेल्टी नोटिस कारोबारी साल 2017-18 से संबंधित है। कंपनी को लंबित जीएसटी बकाया के रूप में 81.2 करोड़ रुपए, जुर्माने के तौर पर 93.2 करोड़ रुपए और ब्याज के तौर पर 8.1 करोड़ रुपए देने को कहा गया।

                DECEMBER 12, 2023 / 2:32 PM IST
                Stock Market LIVE Updates:ADANI PORTS के बोर्ड ने 5000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी
                कंपनी के बोर्ड ने 5000 करोड़ रुपये तक जुटाने को मंजूरी दी है। NCDs के जरिए `5000 Cr तक जुटाने को मंजूरी दी है। बोर्ड ने प्रेफरेंशियल इश्यू के जरिए `250 करोड़ रुपये तक जुटाने को भी मंजूरी दी है।
                  DECEMBER 12, 2023 / 2:22 PM IST

                  Stock Market LIVE Updates:Capital Foods ला सकती है आईपीओ

                  कैपिटल फूड्स लिमिटेड आईपीओ लाने पर विचार कर रही है। कंट्रोलिंग स्टेक बेचने के लिए कंपनी संभावित खरीदारों के साथ कई महीनों से बातचीत कर रही थी, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका। इसके बाद अब कंपनी आईपीओ लाने का फैसला कर सकती है।

                  पूरी खबर यहां पढ़ें- Capital Foods IPO : नूडल्स बनाने वाली कंपनी ला सकती है आईपीओ, स्टेक सेल की बातचीत वैल्यूएशन पर अटकी

                    DECEMBER 12, 2023 / 1:59 PM IST
                    Stock Market LIVE Updates:लिस्टिंग के बाद कंपनी को लेकर जागरुकता बढ़ी- IREDA के सीएमडी प्रदीप कुमार दास
                    IREDA के सीएमडी प्रदीप कुमार दास ने सीएनबीसी-आवाज से बातचीत में कहा कि कंपनी पर निवेशकों का भरोसा है। लिस्टिंग के बाद कंपनी को लेकर जागरुकता बढ़ी है। रिटेल सेगमेंट, PM-KUSUM योजना पर फोकस बढ़ाएंगे। सरकार का ग्रीन एनर्जी पर फोकस है। ई-रिक्शा के लिए `50 Cr का लोन दिया । कंपनी को कृषि में सोलर पंप लगाने पर फोकस है। रूफटॉप सोलर के लिए लोन देंगे।
                      DECEMBER 12, 2023 / 1:44 PM IST

                      Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

                      आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 21000, 21100 और 21200 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 21000, 20900 और 20800 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 47300, 47400 और 47500 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 47300, 47200 और 47000 के स्तर पर नजर आये।

                        DECEMBER 12, 2023 / 1:17 PM IST
                        Stock Market LIVE Updates:TATA COMM ने JLR ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया, शेयर में बढ़त
                        कंपनी ने JLR ने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के लिए करार किया है । फिलहाल TATA COMM का शेयर एनएसई पर 12.95 रुपये यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 1720.70 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                          DECEMBER 12, 2023 / 1:09 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:BLS इंटरनेशनल, KPI ग्रीन, यस बैंक में भी रफ्तार

                          BLS इंटरनेशनल, KPI ग्रीन, यस बैंक में भी रफ्तार देखने को मिल रहा है। कनाडा में बड़ा ऑर्डर जीतने के बाद BLS इंटरनेशनल में 7 परसेंट की तेजी आई। ऑर्डर मिलने के बाद KPI ग्रीन भी 10% दौड़ा है। यस बैंक में भी 8 परसेंट का उछाल है जबकि बैंक ने 4,234 करोड़ रुपये के NPA के लिए बोली है।

                            DECEMBER 12, 2023 / 12:58 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:Aurobindo Pharma पर Bernstein की राय

                            Bernstein ने अरोबिंदो फार्मा पर आउटपरफॉर्म की राय दे ते हुए स्टॉक पर 1004 रुपये का लक्ष्य दिया है। अमेरिका में अगले 1-1.5 साल प्राइसिंग माहौल बेहतर रह सकते हैं। PLI स्कीम का फायदा कारोबारी साल 2025 की शुरुआत से देखने को मिलेगा। छोटी अवधि के बाद इंजेक्टिबल्स और बायोसिमिलर्स में कारोबार को सपोर्ट करने की क्षमता है।

                              DECEMBER 12, 2023 / 12:43 PM IST

                              Stock Market LIVE Updates:STERLING AND WILSON RENEWABLE का QIP लॉन्च

                              स्टर्लिंग & विल्सन रिन्यूएबल का QIP लॉन्च किया है। इंडिकेटिव इश्यू प्राइस 347 रुपये प्रति शेयर है। SEBI के फ्लोर प्राइस से 4.94% डिस्काउंट पर है। फिलहाल RVNL का शेयर एनएसई पर 3.05 रुपये यानी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 181.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                DECEMBER 12, 2023 / 12:31 PM IST

                                Stock Market LIVE Updates:बाजार में साल 2024 में 15% तक रिटर्न मुमकिन- अखिल भारद्वाज

                                यह बाजार के बुल रन का शुरुआती दौर है। यूएस फेड फंड रेट में संभावित कटौती, कॉर्पोरेट आय में बढ़त और निफ्टी में घरेलू निवेशकों की तरफ से भारी निवेश के कारण आगे एक बड़ी रैली देखने को मिल सकती है। ये बातें अल्फा कैपिटल के अखिल भारद्वाज ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कहीं हैं। यहां हम आपके लिए इस बातचीत का संपादित अंश दे रहे हैं। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि 2024 निश्चित रूप से 15 फीसदी या इसके अधिक रिटर्न देगा।

                                पूरी खबर यहां पढ़ें- Daily Voice : साल 2024 में 15% तक रिटर्न मुमकिन, अब लार्जकैप शेयरों में दिखेगी तेजी

                                  DECEMBER 12, 2023 / 12:16 PM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:SUN PHARMA ने टैरो फार्मा में बची हिस्सेदारी खरीदने के लिए चर्चा

                                  टैरो फार्मा में बची हिस्सेदारी खरीदने के लिए चर्चा है। टैरो फार्मा के लिए ऑफर प्राइस बढ़ाया है। ऑफर प्राइस $38/Sh से बढ़ाकर $43/Sh किया। टैरो फार्मा में सन फार्मा की 78.48% हिस्सेदारी है। $300 Mn में टैरो फार्मा डील की उम्मीद है। न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर डीलिस्ट कराने की योजना है।

                                    DECEMBER 12, 2023 / 11:55 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates:DIXON TECHNOLOGIES पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                    मॉर्गन स्टैनली ने डिक्सन टेक्नोलॉजीज पर अंडरवेट रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 4374 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी के एक और क्लाइंट, लेनोवो हार्डवेयर पीएलआई 2.0 के तहत शामिल हुए हैं। आईटी हार्डवेयर उत्पादों के लिए कुल बाजार करीब 12 अरब डॉलर का है। आईटी हार्डवेयर में लैपटॉप, टैबलेट, ऑल-इन-वन पीसी, सर्वर और अल्ट्रा-स्मॉल फॉर्म फैक्टर डिवाइस शामिल हैं।

                                      DECEMBER 12, 2023 / 11:37 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates:RELAXO FOOTWEARS ने राजस्थान के भिवाड़ी में 30 एकड़ जमीन खरीदी, शेयर में गिरावट

                                      राजस्थान के भिवाड़ी में 30 एकड़ जमीन खरीदी है। भिवाड़ी के जमीन की कीमत `135 करोड़ रुपये है। फिलहाल RELAXO FOOTWEARS का शेयर एनएसई पर 6.05 रुपये यानी 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 910.50 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                        DECEMBER 12, 2023 / 11:25 AM IST

                                        नवंबर में कुल घरेलू PV बिक्री सालाना आधार पर 3.22 लाख से बढ़कर 3.34 लाख यूनिट रहा- SIAM

                                        नवंबर में कुल घरेलू PV बिक्री सालाना आधार पर 3.22 लाख से बढ़कर 3.34 लाख यूनिट रहा। जबकि नवंबर में 2 व्हीलर बिक्री 12.4 लाख से बढ़कर 16.23 लाख यूनिट पर रहा। वहीं नवंबर में 3 व्हीलर बिक्री 45,664 से बढ़कर 59,738 यूनिट रहा। नवंबर में स्कूटर बिक्री 4.12 लाख से बढ़कर 5.09 लाख यूनिट रहा। नवंबर में मोटरसाइकिल बिक्री 7.88 लाख से बढ़कर 10.7 लाख यूनिट रहा।

                                          DECEMBER 12, 2023 / 11:17 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: GCPL पर गोल्डमैन सैक्स की राय

                                          गोल्डमैन सैक्स ने जीसीपीएल पर खरीदारी की रेटिंग दी है। इसके शेयर का लक्ष्य 1185 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि मैनेजमेंट मीट टेकअवेज में शो कंपनी अपने बिजनेस में कई नई चीजें लागू कर रही है। नए लिक्विड डिटर्जेंट का लॉन्च कंपनी का वादा पूरा करता दिख रहा है। रेमंड बिजनेस तालमेल प्रदान करने की राह पर है। हालांकि H1 की वृद्धि धीमी रहने की उम्मीद है। वहीं बड़े बदलावों के बाद इंडोनेशिया मजबूत प्रदर्शन कर रहा है।

                                            DECEMBER 12, 2023 / 10:58 AM IST
                                            Stock Market LIVE Updates:TORRENT PHARMA के गुजरात यूनिट से 5 आपत्तियां मिली, शेयर
                                            गुजरात यूनिट को US FDA से 5 आपत्तियां मिली है। यूनिट की जांच 5 से 11 दिसंबर के बीच हुई थी। आपत्ति में डेटा इंट्रिग्रिटी शामिल नहीं है। फिलहाल TORRENT PHARMA का शेयर एनएसई पर 11.65 रुपये यानी 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 2090 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                              DECEMBER 12, 2023 / 10:48 AM IST
                                              Stock Market LIVE Updates:HINDALCO बैटरी फॉयल यूनिट पर 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी
                                              कंपनी के बैटरी फॉयल यूनिट पर 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। बैटरी फॉयल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी। ओडिशा में बैटरी फॉयल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तैयार करेगी।
                                                DECEMBER 12, 2023 / 10:39 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:Dixon Tech, Padget इलेक्ट्रॉनिक्स IT हार्डवेयर प्रोडक्ट बनाएगी, शेयर 3% से ज्यादा उछला

                                                Padget इलेक्ट्रॉनिक्स IT हार्डवेयर प्रोडक्ट बनाएगी। Padget इलेक्ट्रॉनिक्स डिक्सन टेक की सब्सिडियरी है । कंपनी Lenovo के लिए लैपटॉप, नोटबुक बनाएगी। फिलहाल Dixon Tech का शेयर एनएसई पर 206.80 रुपये यानी 3.21 फीसदी की बढ़त के साथ 6577 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  DECEMBER 12, 2023 / 10:25 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:DLF के ग्रुप CFO विवेक आनंद का इस्तीफा दिया, शेयर में दबाव

                                                  कंपनी के ग्रुप CFO विवेक आनंद का इस्तीफा दिया है। 29 नवंबर 2024 से विवेक आनंद का इस्तीफा लागू होगा। अशोक कुमार त्यागी ग्रुप फाइनेंस की अतिरिक्त जिम्मा संभालेंगे। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक कुमार त्यागी है। फिलहाल DLF का शेयर एनएसई पर 2.80 रुपये यानी 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 664.35 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                    DECEMBER 12, 2023 / 10:12 AM IST

                                                    Stock Market LIVE Updates: इन 3 स्टॉक्स में दिख सकता है शॉर्ट टर्म में 14% की तेजी

                                                    Nifty 11 दिसंबर को उतार-चढ़ाव के बाद थोड़ा चढ़कर बंद हुआ। हालांकि, यह नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। इसकी क्लोजिंग 27.7 प्वाइंट्स की मजबूती के साथ 20,997 पर हुई। Nifty के नई ऊंचाई पर पहुंच जाने के बाद सभी टाइमफ्रेम पर मार्केट का ट्रेंड पॉजिटिव दिख रहा है। टेक्निकल इंडिकेटर्स भी अपट्रेंड को सपोर्ट करते दिख रहे हैं, क्योंकि निफ्टी में इसके सभी अहम एवरेजेज से ऊपर ट्रेड हो रहा है। इसमें 20-डे, 50-डे, 20-वीक और 50-वीक SMA शामिल हैं। ऑप्शन सेगमेंट में हमें 20,500-20,600 पर पुट राइटिंग देखने को मिली है। ट्रेडर्स को लॉन्ग्स बनाए रखने की सलाह है। इस दौरान उन्हें क्लोजिंग बेसिस पर 20,500 पर स्टॉपलॉस लगाना होगा। Nifty के लिए नेक्स्ट रेसिस्टेंस लेवल 21,430 होगा।


                                                    पूरी खबर यहां पढ़ें- Hot Stocks Today : ये तीन शेयर कुछ ही दिनों में आपको कर सकते हैं मालामाल, एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

                                                      DECEMBER 12, 2023 / 10:00 AM IST

                                                      Stock Market LIVE Updates:RVNL-URC की JV को 543 करोड़ का ऑर्डर मिला, शेयर करीब 2% चढ़ा

                                                      RVNL-URC की JV को 543 करोड़ का ऑर्डर मिला है। मध्य प्रदेश में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के 5 स्टेशन बनाएगी। फिलहाल RVNL का शेयर एनएसई पर 3.05 रुपये यानी 1.74 फीसदी की बढ़त के साथ 181.45 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                        DECEMBER 12, 2023 / 9:42 AM IST

                                                        Stock Market LIVE Updates: FII और DII आंकड़े

                                                        11 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,261.13 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,032.92 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

                                                          DECEMBER 12, 2023 / 9:32 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                          एनएसई ने इंडिया सीमेंट्स को 12 दिसंबर के लिए अपनी F&O प्रतिबंध सूची में शामिल कर लिया है, जबकि बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और SAIL को इस सूची में बरकरार रखा है। ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज को इस सूची से हटा दिया गया है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

                                                            DECEMBER 12, 2023 / 9:25 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:शेयरखान के जतिन गेडिया की बाजार पर राय

                                                            शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है की निफ्टी आज सपाट रुख पर खुला और एक रेंज के भीतर कंसोलीडेट होता रहा। यह 20 अंक की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। डेली चार्ट पर हम देख सकते हैं कि निफ्टी 21000 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है जो शॉर्ट टर्म के नजरिए से मनोवैज्ञानिक बाधा के रूप में काम कर सकता है। कुल मिलाकर बाजार का रुझान पॉजिटिव है। अगर निफ्टी में 20870-20850 की तरफ गिरावट आती है तो इसे खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। पिछले हफ्ते देखने को मिली जोरदार तेजी के बाद अब बाजार के स्थिर रहने या धीमी गति से बढ़ने की उम्मीद है। सेक्टर रोटेशन और स्टॉक विशेष में तेजी के चलते बाजार में शॉर्ट टर्म में तेजी देखने को मिल सकती है।

                                                            बैंक निफ्टी में भी आज तेजी जारी रही और ये मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। इसे 47500 के स्तर के आसपास बिकवाली के दबाव का सामना करना पड़ा। आगे चलकर हमें बैंक निफ्टी में भी कुछ कंसोलीडेशन की उम्मीद दिख रही है। कंसोलीडेशन की ये रेंज 46800 - 47500 होने की संभावना है। कुल मिलाकर ट्रेंड पॉजिटिव है और गिरावट को खरीदारी के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

                                                              DECEMBER 12, 2023 / 9:18 AM IST

                                                              Market Open: सेंसेक्स की चाल सपाट, निफ्टी 21000 के ऊपर खुला


                                                              बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। निफ्टी 21000 के ऊपर खुला है। सेंसेक्स 48.05 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 69,976.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 21.70 अंक यानी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 21,018.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                DECEMBER 12, 2023 / 9:04 AM IST

                                                                Market At Pre-Open:प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट

                                                                प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 106.52 अंक यानी 0.17 फीसदी की गिरावट के साथ 69,784.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 31.90 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 20956.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा।

                                                                  DECEMBER 12, 2023 / 8:52 AM IST

                                                                  Stock Market LIVE Updates:प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

                                                                  प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार आज सीमित दायरे में घूमता रहा। कारोबार के अंत में निफ्टी 27.70 अंकों की बढ़त के साथ 20,997.10 पर बंद हुआ। फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंकों और मीडिया शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी रही। आज के कारोबार में रेलवे शेयरों में वॉल्यूम बेस्ड खरीदारी देखने को मिली। रेंज बाउंड कारोबार के बावजूद पॉजिटिव मार्केट ब्रेड्थ से संकेत मिलता है कि बाजार में भाग लेने वाले की रुचि छोटे-मझोले शेयरों की ओर ज्यादा है जिसके चलते मिड और स्मॉलकैप इंडेक्सों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।

                                                                    DECEMBER 12, 2023 / 8:43 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates:Mankind Pharma में बड़ी ब्लॉक डील संभव

                                                                    कंपनी ने आज बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। CNBC-आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ₹3000-4000 करोड़ में ये ब्लॉक डील हो सकती है। 3 प्राइवेट इन्वेस्टर्स डील से हिस्सा बेच सकते हैं। इस ब्लॉक डील में 6% तक हिस्सा बेचने की तैयारी है। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.68% गिरकर ₹1920 के भाव पर बंद हुआ। ये ब्लॉक डील 7% डिस्काउंट भाव पर हो सकती है।

                                                                      DECEMBER 12, 2023 / 8:34 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                      जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि सेंसेक्स ने आज 70,000 का स्तर पार कर लिया। जबकि ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि, ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली देखने को मिली क्योंकि ट्रेडर्स को अमेरिका और भारत से महंगाई पर कल जारी होने वाले अहम डेटा के साथ-साथ आईआईपी से संकेत मिलने की उम्मीद है। अमेरिकी में महंगाई के स्थिर रहने का अनुमान है लेकिन बाजार को घरेलू महंगाई में बढ़त की आशंका है। हालांकि, उम्मीद से बेहतर अमेरिकी जॉब डेटा और हाल के निचले स्तर से अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में मामूली बढ़त ने भी निवेशकों को ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली करने के लिए प्रोत्साहित किया। ब्याज दरों पर आगे की नीति का अंदाजा लगाने के लिए निवेशक कल होने वाली एफओएमसी बैठक पर करीब से नजर रखेंगे। हालांकि इस बार दरों में यथास्थिति बरकरार रहने की उम्मीद है।

                                                                        DECEMBER 12, 2023 / 8:21 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी की बाजार पर राय

                                                                        एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना कि दिसंबर की शुरुआती तेजी के बाद पिछले तीन कारोबारी सत्रों से बाजार में एक सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। उनका मानना है कि निफ्टी का ओवरऑल चार्ट पैटर्न पॉजिटिव बना हुआ है। निकट अवधि में बिना किसी बड़ी गिरावट के निफ्टी ऊपर की ओर अपनी यात्रा जारी रख सकता है। अगर निफ्टी इस तेजी में 21,000 का स्तर पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें 21,550 का अगला टारगेट देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 20,850 पर इमीडिएट सपोर्ट है।

                                                                          DECEMBER 12, 2023 / 8:20 AM IST

                                                                          Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                          निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,021और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,046 और 21,085 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 20,943 फिर 20,919 और 20,880 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                          बैंक निफ्टी

                                                                          निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,516 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 47,611 और 47,764 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,210 फिर 47,115 और 46,962 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                            DECEMBER 12, 2023 / 8:14 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:इंफोसिस के CFO का इस्तीफा

                                                                            इस बीच इंफोसिस के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नीलांजन रॉय ने कंपनी से इस्तीफा दिया है। जयेश संघराजका कंपनी के नए CFO होंगे । इंफोसिस का ADR करीब 3% नीचे आया है।

                                                                              DECEMBER 12, 2023 / 8:12 AM IST

                                                                              crude Oil:कच्चे तेल की चाल

                                                                              सोमवार को कच्चे तेल के दाम लगभग सपाट स्तर पर रहा। WTI क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड ऑयल 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। ऑयल फ्यूचर्स में लगातार कमजोरी देखने को मिल रही है। दरअसल, अमेरिका में रिकॉर्ड प्रोडक्शन के बीच चीन की अर्थव्यवस्था में कमजोरी और OPEC+ की ओर से बाजार को संतुलित करने का भरोसा कम होते दिख रहा है।

                                                                                DECEMBER 12, 2023 / 8:06 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:11 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                                11 दिसंबर को बाजार भारी उतार-चढ़ाव के बीच बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी आज 21000 के करीब बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 102.93 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 69,928.53 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 27.70 अंक या 0.13 फीसदी ऊपर बढ़कर 20,997.10 पर बंद हुआ। आज लगभग 2211 शेयर बढ़े हैं। 1358 शेयर गिरे हैं जबकि 174 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

                                                                                  DECEMBER 12, 2023 / 8:05 AM IST

                                                                                  Global Market Cues: ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत

                                                                                  ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया मजबूत है और गिफ्ट निफ्टी में 50 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। रिटेल महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिका में बढ़त रही । डाओ जोंस 157 प्वाइंट चढ़ा है।

                                                                                    DECEMBER 12, 2023 / 8:04 AM IST

                                                                                    Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।