Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News DECEMBER 22, 2023 / 3:44 PM IST

Closing Bell: सेंसेक्स 242 अंक चढ़ा, निफ्टी 21350 के करीब हुआ बंद, आईटी, फार्मा शेयरों में रही बढ़त

Closing Bell: कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.86 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 71,106.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 94.35 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 21349.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Closing Bell:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रहा जबकि IT, रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, फार्मा, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.86  अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 71,106.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 94.35 अंक यानी 0.44 फ

Stock Market LIVE Updates
Stock Market LIVE Updates
DECEMBER 22, 2023 / 3:44 PM IST
Closing Bell: सेंसेक्स 242 अंक चढ़ा, निफ्टी 21350 के करीब हुआ बंद,
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रहा जबकि IT, रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, फार्मा, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.86 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 71,106.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 94.35 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 21349.40 के स्तर पर बंद हुआ।
Wipro, HCL Technologies, Tata Motors, Hero MotoCorp और Tech Mahindra निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Grasim Industries, SBI Life Insurance, Bajaj Finance, HDFC Bank और HDFC Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। ऑटो, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा। वहीं आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वहीं इस बीच बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
    DECEMBER 22, 2023 / 3:25 PM IST

    Stock Market LIVE Updates:BPCL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

    बीपीसीएल पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 485 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक कंपनी के द्वारा पॉलीप्रोपलीन यूनिट को स्थापित करने से आय पर असर देखने को मिलेगा और कैमिकल्स पर फोकस बढ़ाने से रिटर्न में बढ़त देखने को मिल सकती है।

      DECEMBER 22, 2023 / 3:15 PM IST

      Stock Market LIVE Updates:Pearl Global Industries की रिकॉर्ड डेट 5 जनवरी तय की गई

      कंपनी के बोर्ड ने एक शेयर को 2 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी है। 10 रुपये की फेसवैल्यु वाला शेयर 5 रुपये का रह जाएगा।शेयर विभाजन की रिकॉर्ड डेट 5 जनवरी तय की गई है। किसी शेयर की फेस वैल्यू को कम करना शेयर विभाजन कहलाता है।

        DECEMBER 22, 2023 / 3:12 PM IST

        Stock Market LIVE Updates:कोविड के मामलों में बढ़त ने दिया फार्मा शेयरों को बूस्टर डोज

        फार्मा और डायग्नोस्टिक कंपनियों के शेयरों में 22 दिसंबर को 8 फीसद तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। इनमें से कई शेयर यह अपने 52-वीक हाई पर पहुंचते दिखे। इन शेयरों में ये तेजी कोविड मामलों की बढ़त के बीच आई ह। भारत में 22 दिसंबर को जेएन.1 नामक नाम कोविड वैरिएंट के 640 संक्रमण दर्ज किए गए, जिससे इसके कुल सक्रिय मामले 2,997 हो गए।

        पूरी खबर यहां पढ़ें- Pharma stocks : कोविड के मामलों में बढ़त ने दिया बूस्टर डोज, फार्मा स्टॉक्स 8% तक भागे

          DECEMBER 22, 2023 / 2:47 PM IST

          Stock Market LIVE Updates:MGL पर जेफरीज की राय

          महानगर गैस पर जेफरीज ने खरीद की राय दी है और स्टॉक के लिए 1350 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ओईएम के साथ की गई पार्टनरशिप का फायदा जल्द ही कंपनी को मिलने लगेगा।

            DECEMBER 22, 2023 / 2:37 PM IST

            Stock Market LIVE Updates:च्वाइस ब्रोकिंग के देवेन मेहता की बाजार पर राय

            च्वाइस ब्रोकिंग के देवेन मेहता का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए शुरुआती रजिस्टेंस 21,400 पर और उसके बाद अगला रजिस्टेंस 21,500 पर पर है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 21,200 पर सपोर्ट दिख रहा है। इसके बाद 21,150 और 21,100 पर अगले बड़े सपोर्ट हैं। बैंकिग शेयरों में भी आज हल्की बढ़त देखने को मिली है। देवेन मेहता का कहना है कि बैंक निफ्टी के चार्ट से संकेत मिलता है कि इसे 47,750 पर सपोर्ट मिल सकता है, इसके बाद 47,600 और 47,500 पर अगले सपोर्ट दिख रहे हैं। अगर इंडेक्स आगे बढ़ता है तो 48,000 पर पहला रजिस्टेंस होगा। इसके बाद 48100 और 48220 पर अगले रजिस्टेंस होंगे। उनकी स्ट्रिक्ट स्टॉपलॉस के साथ निफ्टी में 47,500 के स्तर पर लॉन्ग करने की सलाह है।

              DECEMBER 22, 2023 / 2:17 PM IST
              Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार की बाजार पर राय
              जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के वीके विजयकुमार का कहना है कि बाजार का संकेत यह है कि बुधवार की तेज गिरावट एक दिन की घटना थी और तेजी के रुझान बदला नहीं था। यह बाय-ऑन-डिप्स रणनीति की सफलता की पुष्टि करता है, जो लगातार चल रही रैली में अच्छी तरह काम कर रही है। हालांकि उन्होंने मिडकैप और स्मॉलकैप में महंगे वैल्यूएशन पर चिंता भी जताई। उनका कहना है खुदरा निवेशकों का जोश और मिडकैप और स्मॉलकैप म्यूचुअल फंड में निरंतर हो रहा निवेश इस रैली को चला रहे हैं। इसके चलते मिडकैप और स्मॉलकैप में झाग बन गया है। ब्रॉडर मार्केट की ये रैली लंबे समय तक जारी नहीं रह सकती है।
                DECEMBER 22, 2023 / 2:08 PM IST
                Stock Market LIVE Updates: विप्रो में बड़ा बदलाव संभव- सूत्र
                सीएनबीसी-आवाज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विप्रो में बड़ा बदलाव संभव है। कंपनी ने संजय जलोना से संपर्क किया है। संजय जलोना कंपनी में अहम पद संभाल सकते हैं। संजय जलोना LTI के पूर्व CEO हैं। संजय जलोना विप्रो में 7 साल रीजनल मैनेजर थे। खबर पर विप्रो के जवाब का इंतजार है।
                  DECEMBER 22, 2023 / 1:58 PM IST
                  Stock Market LIVE Updates:BEL को मिला 2759 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर 1% उछला
                  कंपनी को 2,759 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। फिलहाल BEL का शेयर एनएसई 16.65 रुपये यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1472.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                    DECEMBER 22, 2023 / 1:38 PM IST
                    Stock Market LIVE Updates:AAVAS FINANCIERS, NCDs के जरिए 650 करोड़ रुपये तक जुटाएगी
                    कंपनी NCDs के जरिए 650 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। फिलहाल AAVAS FINANCIERS का शेयर एनएसई 16.65 रुपये यानी 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 1472.20 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                      DECEMBER 22, 2023 / 1:21 PM IST

                      Stock Market LIVE Updates:AstraZeneca Pharma India के शेयर ने 9% की लगाई छलांग


                      AstraZeneca Pharma India Limited के लिए 22 दिसंबर का दिन शानदार साबित हुआ। इसके शेयरों ने 9 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी। एक दिन पहले ही AstraZeneca Pharma India ने सिल्विया लॉरेना वरेला रमोन को एडिशनल डायरेक्टर (नॉन-एग्जीक्यूटिव) नियुक्त किए जाने की सूचना दी थी। वहीं 20 दिसंबर को कंपनी ने घोषणा की थी कि वह जनवरी 2024 में अपनी ब्रेस्ट कैंसर दवा को लॉन्च करेगी। इन दो नए डेवलपमेंट्स का असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है।

                        DECEMBER 22, 2023 / 12:50 PM IST

                        Stock Market LIVE Updates:BPCL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                        बीपीसीएल पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 485 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक कंपनी के द्वारा पॉलीप्रोपलीन यूनिट को स्थापित करने से आय पर असर देखने को मिलेगा और कैमिकल्स पर फोकस बढ़ाने से रिटर्न में बढ़त देखने को मिल सकती है।

                          DECEMBER 22, 2023 / 12:28 PM IST

                          Stock Market LIVE Updates:SIEMENS पर जेफरीज की राय

                          सीमेंस पर जेफरीज ने Buy रेटिंग दी है और स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। जेफरीज ने स्टॉक का टारगेट प्राइस 4520 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है। कंपनी ने एनालिस्ट के साथ अपनी मुलाकात मे कहा है कि भारत में कैपेक्स आउटलुक काफी मजबूत है। वहीं कंपनी को अपना मुनाफा बनाए रखने का पूरा भरोसा है। जेफरीज के मुताबिक पावर ट्रांसमिशन और रेलवे सेग्मेंट में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।

                            DECEMBER 22, 2023 / 12:14 PM IST

                            Stock Market LIVE Updates:Tiger Logisticsकी बोर्ड बैठक 9 जनवरी 2024 को होगी, शेयर 5% उछला

                            कंपनी की बोर्ड बैठक 9 जनवरी 2024 को होनी है। इस बोर्ड बैठक में शेयर विभाजन पर विचार होगा। फिलहाल का शेयर एनएसई पर 29.30 रुपये यानी 4.74 फीसदी की बढ़त के साथ 646.48 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                              DECEMBER 22, 2023 / 12:06 PM IST

                              Daily Voice : मिड और स्मॉल कैप में करें मुनाफावसूली- योगेश कलवानी

                              इनक्रेड वेल्थ के इन्वेस्टमेंट हेड योगेश कलवानी को उम्मीद है कि आने वाले साल में स्मॉलकैप और मिडकैप सेगमेंट के वैल्यूएशन सही स्तरों पर आ जाएंगे। अगले वर्ष लोकसभा के चुनाव सहित तमाम बड़े इवेंट हैं। 2024 में यूएस फेड और आरबीआई की तरफ से मौद्रिक नीति पर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। बाजार पहले से ही ये मानकर चल रहा है कि इन इवेंट्स के नतीजे बाजार के लिए पॉजिटिव रहेंगे। मनीकंट्रोल को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि यह स्मॉलकैप और मिडकैप निवेश से मुनाफावसूलने का एक अच्छा समय है, क्योंकि लिक्विडिटी चेज करने वाले शेयरों में तेज बढ़त हुई है जिसके चलते बाजार के इस सेक्टर में आवंटन कम हो गया है।

                              पूरी खबर यहां पढ़ें- Daily Voice : मिड और स्मॉल कैप में करें मुनाफावसूली, लॉर्ज कैप में बढ़ाएं निवेश

                                DECEMBER 22, 2023 / 11:58 AM IST
                                Stock Market LIVE Updates: LUPIN ने सब्सिडियरी ने SANOFI के साथ करार किया
                                सब्सिडियरी ने SANOFI के साथ करार किया है। यूरोप और कनाडा में SANOFI के पोर्टफोलियो प्रोडक्ट खरीदने के लिए करार किया है। 2024 की पहली तिमाही तक करार पूरे करने की योजना है।
                                  DECEMBER 22, 2023 / 11:54 AM IST

                                  Stock Market LIVE Updates:ZOMATO पर जेफरीज की राय

                                  ZOMATO पर जेफरीज पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक पर 165 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि शिपरॉकेट डील होगी इसपर भरोसा नहीं था और कंपनी ने भी अब इसका खंडन कर दिया है। कंपनी के लिए फिलहाल ये डील फायदेमंद नहीं होनी थी। कंपनी फिलहाल कारोबार में स्थिरता लाने पर फोकस कर रही है और ग्रोथ और मार्जिन के बीच संतुलन बना रही है।

                                    DECEMBER 22, 2023 / 11:39 AM IST

                                    Stock Market LIVE Updates: RAILTEL को मिला ऑर्डर, शेयर 2 % उछला


                                    नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे कंस्ट्रक्शन से `66.8 करोड़ रुपये का ऑर्डर जीता है। फिलहाल RAILTEL का शेयर एनएसई पर 5.60 रुपये यानी 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ 297.15 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                      DECEMBER 22, 2023 / 11:19 AM IST

                                      Stock Market LIVE Updates: GMR एयरपोर्ट इंफ्रा, आंध्र प्रदेश एयरपोर्ट में NIIF 675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, शेयर 3% उछला

                                      आंध्र प्रदेश एयरपोर्ट में NIIF 675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी आंध्र प्रदेश के भोगपुरम में एयरपोर्ट बना रही है । फिलहाल GMR एयरपोर्ट इंफ्रा का शेयर एनएसई पर 2.30 रुपये यानी 3.20 फीसदी की बढ़त के साथ 75.75 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                        DECEMBER 22, 2023 / 11:08 AM IST
                                        Stock Market LIVE Updates:GATEWAY DISTRIPARK ने SNOWMAN LOGISTICS में 0.26% हिस्से का अधिग्रहण किया
                                        SNOWMAN LOGISTICS में 0.26% हिस्से का अधिग्रहण किया है। फिलहाल GATEWAY DISTRIPARK का शेयर एनएसई पर 1.65 रुपये यानी 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 101.25 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।
                                          DECEMBER 22, 2023 / 11:01 AM IST

                                          Stock Market LIVE Updates: BAJAJ FIN पर मॉर्गन स्टैनली की राय

                                          बजाज फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली ने Overweight रेटिंग की राय दी है। स्टॉक पर 10,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। एसएटी ने कार्वी को लेकर सेबी के निर्णय को रद्द कर दिया है और कर्जदाताओं को पैसा ब्याज सहित लौटाया जाएगा। फिलहाल कंपनी से इस बारे के संकेत मिलने बाकी हैं कि उनकी रकम के रिकवर होने की संभावना कितनी है। अगर ये पैसा वापिस होता है तो कंपनी के मौजूदा वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के अनुमानित मुनाफे पर 1 से 2.4 फीसदी तक असर डाल सकता है।

                                            DECEMBER 22, 2023 / 10:44 AM IST

                                            Stock Market LIVE Updates:शॉर्ट टर्म में इन 3 शेयरों में मिल सकता है 24% की बढ़त संभव

                                            Nifty ने 21 दिसंबर को बुलिश ट्रेंड दिखाया। इसमें वीकली और मंथली चार्ट्स सहित कई टाइम फ्रेम पर हायर टॉप और हायर बॉटम का पैटर्न है। नए लाइफ हाई से मीडियम से लॉन्ग टर्म में मार्केट में पॉजिटिव सेंटिमेंट का पता चलता है। हालांकि, 21,593 के लाइफ टाइम हाई के बाद वीकली चार्ट पर करेंट वीक में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है। इससे लगातार ग्रीन कैंडल्स के सात हफ्तों के बाद रेंड कैंडल नजर आया है। इससे मार्केट में हेल्दी करेक्शन का संकेत मिलता है। इसके बावजूद निफ्टी ने वीकली चार्ट पर हायर टॉप हायर बॉटम फॉर्मेशन बनाना जारी रखा है। यह स्ट्रॉन्ग बुलिश अंडरटोन का संकेत है।

                                            पूरी खबर यहां पढ़ें- Hot Stocks Today : ये तीन स्टॉक्स 2-3 हफ्तों में आपको कर देंगे मालामाल, जानिए क्यों एक्सपर्ट ने दी है दांव लगाने की सलाह

                                              DECEMBER 22, 2023 / 10:34 AM IST

                                              Stock Market LIVE Updates:अलकार्गो लॉजिक्स्टिक्स में Allcargo Gati का मर्जर होगा, शेयर 1% से ज्यादा उछला

                                              अलकार्गो लॉजिक्स्टिक्स में अलकार्गो गति का मर्जर होगा। अलकार्गो गति के 10 शेयर पर अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के 63 शेयर मिलेंगे। दूसरे चरण में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार अलग करेगी। Allcargo ECU में इंटरनेशनल सप्लाई चेन कारोबार जाएगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स में एक्सप्रेस, कॉन्ट्रैक्ट लॉजिस्टिक्स कारोबार रहेगा। अलकार्गो लॉजिस्टिक्स के एक शेयर पर ECU का एक शेयर मिलेगा। 500 करोड़ रुपये फंड जुटाने को मंजूरी मिली। फिलहाल Allcargo Gati का शेयर एनएसई पर 2.00 रुपये यानी 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 139.90 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                DECEMBER 22, 2023 / 10:21 AM IST

                                                Stock Market LIVE Updates:KPI GREEN ENERGY ने QIP के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाए, शेयर में बढ़त

                                                कंपनी ने QIP के जरिए 300 करोड़ रुपये जुटाए है। QIP के लिए इश्यू प्राइस 1183 रुपये प्रति शेयर तय किया है। फिलहाल KPI GREEN ENERGY का शेयर एनएसई पर 2.05 रुपये यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 1316 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                  DECEMBER 22, 2023 / 10:07 AM IST

                                                  Stock Market LIVE Updates:मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को लेकर LIC को छूट मिली, शेयर 6% बढ़ा

                                                  कंपनी को मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग को लेकर LIC को छूट मिली है। MPS नियमों का लागू करने के लिए 10 साल का वक्त मिला है। मई 2032 तक मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग लागू करने का वक्त मिला। सरकार की फिलहाल LIC में हिस्सेदारी 96.5% है। किसी कंपनी में प्रोमोटर की हिस्सेदारी 75% तक हो सकती है। फिलहाल LIC का शेयर एनएसई पर 45.85 रुपये यानी 6.00 फीसदी की बढ़त के साथ 807.95 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा था।

                                                    DECEMBER 22, 2023 / 10:00 AM IST
                                                    Stock Market LIVE Updates:बाजार में तेजी बढ़ी
                                                    बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी के 50 में से 43 शेयरों में तेजी रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी रही। निफ्टी बैंक में नीचे से 170 प्वाइंट की रिकवरी आई। इस बीच रियल्टी, मेटल, फार्मा शेयरों में खरीदारी रही।
                                                      DECEMBER 22, 2023 / 9:56 AM IST

                                                      FII और DII आंकड़े

                                                      21 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,636.19 करोड़ रुपए की बीकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,464.70 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

                                                        DECEMBER 22, 2023 / 9:54 AM IST

                                                        NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

                                                        एनएसई ने 22 दिसंबर के लिए हिंदुस्तान कॉपर को अपनी एफएंडओ प्रतिबंध सूची में जोड़ा है, जबकि अशोक लीलैंड, बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक और सेल को इस सूची में बरकरार रखा है। इंडस टावर्स, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और पीरामल एंटरप्राइजेज को इस सूची से हटा दिया गया है।

                                                          DECEMBER 22, 2023 / 9:30 AM IST

                                                          Stock Market LIVE Updates:Innova Captab का आईपीओ जबर्दस्त रिस्पॉन्स से पहले दिन ही हुआ फुली सब्सक्राइब

                                                          Innova Captab IPO) 21 दिसंबर को खुल गया। इस IPO की धूम कुछ ऐसी रही कि पहले ही दिन यह फुली सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन इश्यू 1.40 गुना भरा। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.44 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व हिस्सा 0.96 गुना और खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.12 गुना भरा। IPO के लिए प्राइस बैंड 426-448 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

                                                          पूरी खबर यहां पढ़ें- Innova Captab IPO: जबर्दस्त रिस्पॉन्स से पहले दिन ही फुली सब्सक्राइब, क्या आपको लगाने चाहिए पैसे?

                                                            DECEMBER 22, 2023 / 9:21 AM IST

                                                            Stock Market LIVE Updates:सेंसेक्स में बढ़त, निफ्टी में 21,300 के आसपास


                                                            बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई है। 22 दिसंबर को निफ्टी 21300 के आसपास खुला है। सेंसेक्स 18.36 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 70,883.46 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 16.30 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 21,271.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                              DECEMBER 22, 2023 / 9:04 AM IST

                                                              Market At Pre-Open: बाजार में दिखी बढ़त

                                                              प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 370.78 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 71,235.88 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं 122.25 अंक यानी 0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 21,356.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

                                                                DECEMBER 22, 2023 / 8:58 AM IST

                                                                Stock Market LIVE Updates: एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह की बाजार पर राय

                                                                एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी ने हाल में अच्छी मजबूती दिखाई है। 21000 के अहम सपोर्ट से इसने जोरदार वापसी की है। ये बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम रहने का संकेत है। निफ्टी अपने 10-डे मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ जो एक पॉजिटिव संकेत है। अब निफ्टी के लिए 21000 पर तत्काल सपोर्ट और 21300 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                  DECEMBER 22, 2023 / 8:49 AM IST

                                                                  Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

                                                                  निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 21,292 और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 21,366 और 21,485 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 21,054 फिर 20,981 और 20,862 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                  बैंक निफ्टी

                                                                  निफ्टी बैंक के लिए पहला रजिस्टेंस 47,951और उसके बाद दूसरे बड़े रजिस्टेंस 48,190 और 48,577 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स नीचे की तरफ रुख करता है तो 47,177 फिर 46,938 और 46,551 पर इसको सपोर्ट मिल सकता है।

                                                                    DECEMBER 22, 2023 / 8:42 AM IST

                                                                    Stock Market LIVE Updates: एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह की बाजार पर राय

                                                                    एलकेपी सिक्योरिटीज के कुणाल शाह का कहना है कि निफ्टी ने हाल में अच्छी मजबूती दिखाई है। 21000 के अहम सपोर्ट से इसने जोरदार वापसी की है। ये बाजार में तेजी का ट्रेंड कायम रहने का संकेत है। निफ्टी अपने 10-डे मूविंग एवरेज से ऊपर बंद हुआ जो एक पॉजिटिव संकेत है। अब निफ्टी के लिए 21000 पर तत्काल सपोर्ट और 21300 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है।

                                                                      DECEMBER 22, 2023 / 8:12 AM IST

                                                                      Stock Market LIVE Updates:F&O बैन वाले स्टॉक्स

                                                                      एनएसई ने हिंदुस्तान कॉपर को दिसंबर 22 की बैन लिस्ट में शामिल कर दिया है। जबकि अशोक लेलैंड, बलराम पुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, इंडिया सीमेंट्स, मण्णापुरम फाइनेंस, आरबीएल बैंक और स्टील अथॉरिटी इस लिस्ट में बने हुए हैं। नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और पीरामल एंटरप्राइजेस को बैन लिस्ट से बाहर कर दिया गया है। किसी भी सिक्योरिटी को तब एफएंडओ बैन लिस्ट में शामिल किया जाता है जहां डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट के 95 फीसदी को पार कर लेते हैं।

                                                                        DECEMBER 22, 2023 / 7:56 AM IST

                                                                        Stock Market LIVE Updates:जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर की बाजार पर राय

                                                                        जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के विनोद नायर का कहना है कि धीमी शुरुआत के बाद बाजार में गिरावट पर खरीदारी की रणनीति देखने को मिली। इसके चलते बाजार निचले स्तर से जोरदार वापसी करता दिखा। हालांकि वैल्यूएशन महंगा होने के कारण शॉर्ट टर्म में कुछ कंसोलीडेशन की जरूरत है। घरेलू इकोनॉमी में खाने-पीने की चीजों की बढ़ती महंगाई और तेल की कीमतों में बढ़त पिछले दो महीनों की लंबी रैली में बाधा बन सकती है।

                                                                          DECEMBER 22, 2023 / 7:47 AM IST

                                                                          Stock Market LIVE Updates:21 दिसंबर को कैसी रही थी बाजार की चाल

                                                                          21 दिसंबर को बाजार में कल की गिरावट के बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली है। इस रिकवरी के साथ बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ। सेक्स 359 अंक चढ़कर 70,865 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 105 अंक चढ़कर 21,255 पर बंद हुआ । निफ्टी बैंक 395 अंक चढ़कर 47,840 पर बंद हुआ । जबकि मिडकैप 743 अंक चढ़कर 44,768 पर बंद हुआ ।

                                                                            DECEMBER 22, 2023 / 7:42 AM IST

                                                                            Stock Market LIVE Updates:LIC को मिली 10 साल की रियायत


                                                                            सरकार ने 25% MINIMUM PUBLIC SHAREHOLDING नियमों के मामले में LIC को 10 साल की रियायत दी। अभी तक 25% से ज्यादा सरकारी कंपनियां कम से कम पब्लिक शेयरहोल्डिंग का नियम नहीं पूरा कर पाई हैं।

                                                                              DECEMBER 22, 2023 / 7:37 AM IST

                                                                              Stock Market LIVE Updates:PSU बैंक प्रमुखों-वित्त मंत्रालय की बैठक आज

                                                                              सरकारी बैंक के प्रमुखों के साथ वित्त मंत्रालय की आज अहम बैठक होगी। बैकों के प्रदर्शन, लोन रिकवरी रेट, NPA जैसे मसलों पर चर्चा होगी । बैंक National Asset Reconstruction Company में पेंडिंग केसों पर प्रगति रिपोर्ट भी सौंपेंगे।

                                                                                DECEMBER 22, 2023 / 7:36 AM IST

                                                                                Stock Market LIVE Updates:ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत

                                                                                ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रहा है। कल अमेरिकी बाजारों में भी शानदार रिकवरी दिखी। डाओ जोंस 300 प्वाइंट से ज्यादा उछला है जबकि नैस्डैक में भी सवा परसेंट से ज्यादा की तेजी आई है।

                                                                                  DECEMBER 22, 2023 / 7:35 AM IST

                                                                                  Stock Market LIVE Updates: सुप्रभात दोस्तो, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।