Closing Bell: सेंसेक्स 242 अंक चढ़ा, निफ्टी 21350 के करीब हुआ बंद,
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रहा जबकि IT, रियल्टी, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। ऑटो, फार्मा, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 241.86 अंक यानी 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ 71,106.96 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 94.35 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 21349.40 के स्तर पर बंद हुआ।
Wipro, HCL Technologies, Tata Motors, Hero MotoCorp और Tech Mahindra निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं Grasim Industries, SBI Life Insurance, Bajaj Finance, HDFC Bank और HDFC Life निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
बैंक को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ। ऑटो, कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा। वहीं आईटी, मेटल और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी चढ़कर बंद हुआ। वहीं इस बीच बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।