Closing Bell:सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए
3 दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा। PSE, इंफ्रा, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। वहीं एनर्जी, ऑटो इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। IT, रियल्टी, फार्मा शेयरों में तेजी देखने को मिली।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 496.37 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 71,683.23 के स्तर पर बंद हुआ।वहीं निफ्टी 160.15 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 21622.40 के स्तर पर बंद हुआ।
ONGC, Bharti Airtel, NTPC, Tech Mahindra और SBI Life Insurance निफ्टी का टॉप गनेर रहा। वहीं IndusInd Bank, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank और State Bank of India निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
आज सभी सेक्टर हरे निशान में बंद हुए। ऑटो, कैपिटल गुड्स, आईटी, एफएमसीजी, मेटल, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स 1-2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुए। वहीं बीएसई का मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।