Stock Market Highlights:सेंसेक्स 1131 अंक चढ़ा, निफ्टी 22800 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहा सभी सेक्टर - live stock market today march 18 updates bse nse sensex nifty latest news indusind bank hul bank of maharashtra ircon share price | Moneycontrol Hindi
Get App

लाइव ब्लॉग

MARCH 18, 2025/ 3:40 PM

Stock Market Highlights:सेंसेक्स 1131 अंक चढ़ा, निफ्टी 22800 के ऊपर हुआ बंद, हरे निशान में रहा सभी सेक्टर

Stock Market Highlights:कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1131.31 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 75,301.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 325.55 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 22,834.30के स्तर पर बंद हुआ।

Story continues below Advertisement

Stock Market Highlights:सेंसेक्स- निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी करीब 1 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। इंट्रा-डे में निफ्टी बैंक 49,400 के पार निकला। रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में तेजी रही। बैंकिंग, PSE, फार्मा इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली।कारोबार के अंत में सेंसेक्स 113

Stock Market Highlights:सभी सेक्टर इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए। कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल, पावर, रियल्टी, मीडिया इंडेक्स 2-3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।
MARCH 18, 2025 3:35 PM IST

Stock Market Highlights:सेंसेक्स-निफ्टी 1.5% की बढ़त लेकर हुए बंद

सेंसेक्स- निफ्टी शानदार तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे। निफ्टी करीब 1 महीने के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी रही जबकि BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। इंट्रा-डे में निफ्टी बैंक 49,400 के पार निकला। रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में तेजी रही। बैंकिंग, PSE, फार्मा इंडेक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली। एनर्जी, IT, तेल-गैस शेयरों में खरीदारी रही।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1131.31 अंक यानी 1.53 फीसदी की बढ़त के साथ 75,301.26 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 325.55 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 22,834.30के स्तर पर बंद हुआ।

ICICI Bank, M&M, Shriram Finance, L&T, Tata Motors निफ्टी के टॉप गेनर रहें। वहीं Bajaj Finserv, Bharti Airtel, Tech Mahindra निफ्टी के टॉप लूजर रहें।

सभी सेक्टर इंडेक्स आज हरे निशान में बंद हुए। कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल, पावर, रियल्टी, मीडिया इंडेक्स 2-3 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

MARCH 18, 2025 3:19 PM IST

Stock Market LIVE Updates: VARUN BEVERAGES पर DAM CAP की राय

ब्रोकरेज फर्म DAM CAP ने VARUN BEVERAGES पर खरीद की राय देते हुए इसके लिए 670 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि हालिया करेक्शन के बाद शेयर में एंट्री का अच्छा मौका है। तेजी से बढ़ रहे बेवरेज सेक्टर के लिहाज से अच्छा निवेश किया है। गर्मी के मौसम और 20% क्षमता विस्तार का फायदा संभव है। CY24-26 के दौरान 19% CAGR सेल्स ग्रोथ की उम्मीद है। CY24-26 के दौरान EPS में 26% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है।

MARCH 18, 2025 2:57 PM IST

Stock Market LIVE Updates: इंट्रा-डे में निफ्टी 22,800 के पार निकला

बाजार में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। इंट्रा-डे में निफ्टी 22,800 के पार निकला है। निफ्टी में करीब 300 प्वाइंट की तेजी आई जबकि निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में तेजी रही। सेंसेक्स में करीब 1,000 प्वाइंट की तेजी आई। निफ्टी बैंक दिन के ऊपरी स्तर पर कामकाज कर रहा है। निफ्टी बैंक 49,200 के पार निकला है। निफ्टी बैंक के सभी 12 शेयरों में तेजी आई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। मिडकैप इंडेक्स करीब 2% चढ़ा है।

MARCH 18, 2025 2:55 PM IST

Stock Market LIVE Updates: TECH MAHINDRA ने Google Cloud के साथ करार बढ़ाया

टेक महिंद्रा ने Google Cloud के साथ करार बढ़ाया है। AI के विस्तार के लिए करार बढ़ाया है।

MARCH 18, 2025 2:29 PM IST

Stock Market LIVE Updates:दिन के ऊपरी स्तर पर बाजार

बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 280 प्वाइंट की तेजी आई है जबकि निफ्टी बैंक करीब 800 प्वाइंट चढ़ा है। वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में शानदार तेजी रही। रियल्टी, ऑटो, मेटल शेयरों में अच्छी तेजी आई।

MARCH 18, 2025 2:01 PM IST

Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22500, 22600 और 22700 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22400, 22300 और 22200 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 48600, 48800 और 49000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 48100, 48200 और 48000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।

MARCH 18, 2025 1:50 PM IST

Stock Market Live Updates:PVR और VBL पर ब्रोकरेज बुलिश

छावा के ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन से JAN-FEB में घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 39% बढ़ा है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा PVR पर बुलिश हुआ है और कहा मौजूदा भाव से करीब 85 परसेंट के रिटर्न संभव है। शेयर 5 परसेंट ऊपर है। उधर DAM CAPITAL की बुलिश रिपोर्ट से VARUN BEVERAGES भी 4 परसेंट से ज्यादा भागा है।

MARCH 18, 2025 1:39 PM IST

Stock Market Live Updates:हर सेक्टर में तेजी ही तेजी !

बाजार में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। कोई भी सेक्टर लाल निशान में नहीं है। रियल्टी, ऑटो, मेटल इंडेक्स 2% चढ़े है। मेटल में JSPL, SAIL और HINDALCO 2-3 परसेंट तक दौड़े है। साथ ही कैपिटल गुड्स, PSUs और NBFCs में भी तेजी की बहार आया है

MARCH 18, 2025 1:36 PM IST

Stock Market Live Updates:CIPLA ने FORMOSA के साथ मल्टी रीजनल लाइसेंसिंग डील की

FORMOSA के साथ मल्टी रीजनल लाइसेंसिंग डील की है। CLOBETASOL SUSPENSION के लिए करार किया है।

MARCH 18, 2025 1:03 PM IST

Stock Market Live Updates:न्यू एज शेयरों में जोरदार तेजी

न्यू एज शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सब्सिडियरी को रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर SEBI से मंजूरी के बाद PAYTM करीब 6 परसेंट दौड़कर वायदा का टॉप गेनर बना है। जोमैटो और PB फिनटेक में भी 4-5 परसेंट की मजबूती देखने को मिल रही है।

MARCH 18, 2025 12:48 PM IST

Stock Market Live Updates: SUN PHARMA की सब्सिडियरी ने Antibe Therapeutics में 100% अधिग्रहण पूरा किया

सन फार्मा की सब्सिडियरी TARO Pharmaceuticals ने Antibe Therapeutics में 100% अधिग्रहण पूरा किया है। कनाडा की कंपनी Antibe Therapeutics में 100%अधिग्रहण पूरा किया है।

MARCH 18, 2025 12:35 PM IST

Stock Market Live Updates: PVR पर नुवामा की राय

नुवामा ने PVR पर खरीदारी की राय दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1765 रुपये दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि CY24 में कमजोरी दिखी थी लेकिन CY25 की अच्छी शुरुआत हुई। सालाना आधार पर छावा से Jan-Feb बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 39% बढ़ा है। कोविड के बाद सबसे अच्छा फरवरी महीना रहा। फरवरी महीने में `1245 Cr का कलेक्शन रहा। हिंदी मूवी इंडस्ट्री में सुधार के संकेत, लेकिन लगातार अच्छा प्रदर्शन जरूरी है। प्रमोटर खरीदारी और Q4FY25 के मजबूत नतीजे जारी हुए है। अपकमिंग हॉलीवुड फिल्मों के साथ स्टॉक को समर्थन दे सकते हैं । कुल मिलाकर-PVR में लॉन्ग-टर्म निवेश के लिए अच्छा मौका है।

MARCH 18, 2025 12:24 PM IST

Stock Market Live Updates:Hindustan Aeronautics पर यूबीएस की राय

ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने Hindustan Aeronautics के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। हालांकि, उसने इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 5,700 रुपये से घटाकर 4,800 रुपये कर दिया है। FY27 तक HNAL की ऑर्डर बुक बढ़कर तीन गुनी हो जाने की उम्मीद है। FY26 और FY27 में कंपनी का एग्जिक्यूशन बेहतर रह सकता है। इस वजह से इस दौरान कंपनी के रेवेन्यू और अर्निंग्स की CAGR 19 फीसदी रहेगा। एचएएल को दिसंबर तिमाही में 1,440 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है, जो 14 फीसदी की ग्रोथ है।

MARCH 18, 2025 12:13 PM IST

Stock Market Live Updates:पेटीएम का शेयर 6% से अधिक का उछाल

पेटीएम ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि बाजार नियामक सेबी से पेटीएम मनी को रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर सर्विसेज देने की मंजूरी मिल गई है। इस खुलासे पर आज पेटीएम के शेयर रॉकेट बन गए और इंट्रा-डे में 6 फीसदी से अधिक उछल गए। फिलहाल बीएसई पर यह 6.18 फीसदी की बढ़त के साथ 731.40 रुपये के भाव (Paytm Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 6.69 फीसदी के उछाल के साथ 734.85 रुपये के लेवल तक पहुंच गया था।

MARCH 18, 2025 11:43 AM IST

Stock Market LIVE Updates:आनंद राठी के जिगर एस पटेल की बाजार पर राय

आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,600, 22,800 पर रेजिस्टेंस और 22,300, 22,000 पर सपोर्ट है। 22,550 के निकट निफ्टी वायदा खरीदें, 22,380 के स्टॉप-लॉस के साथ, 22,850 का लक्ष्य रखें। जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 48,600, 48,800 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,400 और 48,500 के बीच खरीदें, 48,100 पर स्टॉप-लॉस रखें और 49,100 का लक्ष्य रखें।

MARCH 18, 2025 11:23 AM IST

Stock Market Live Updates: FY26 में भारत में स्टील डिमांड ग्रोथ 10% संभव- FITCH

फिच ने कहा कि FY26 में भारत में स्टील डिमांड ग्रोथ 10% संभव है। वहीं मेटल सेक्टर पर फिच का कहना है कि JSW STEEL के FY26 EBITDA मार्जिन में कुछ सुधार की उम्मीद है। TATA STEEL के FY26 EBITDA मार्जिन में कुछ सुधार की उम्मीद है। इंफ्रा, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में मांग से FY26 में स्टील डिमांड में बढ़ोतरी संभव है।

MARCH 18, 2025 11:09 AM IST

Stock Market Live Updates: EIL को 253 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला

कंपनी को 253 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी को Numaligarh Refinery Limited से ऑर्डर मिला है

MARCH 18, 2025 11:04 AM IST

Stock Market LIVE Updates: बजाज फिनसर्व और फाइनेंस में दबाव

बजाज फिनसर्व और प्रोमोटर ग्रुप कंपनियां ALLIANZ LIFE और ALLIANZ जनरल इंश्योरेंस में 26 परसेंट बची हुई हिस्सेदारी खरीदेगी। डील के बाद दोनों कंपनियों में बजाज समूह का 100% हिस्सा होगा। बजाज फिनसर्व और फाइनेंस दोनों शेयर में दबाव देने को मिल रहा है।

MARCH 18, 2025 10:52 AM IST

Stock Market LIVE Updates: रेलवे और डिफेंस शेयरों में मजबूती

रेलवे और डिफेंस शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। मेघालय सरकार से ऑर्डर मिलने पर IRCON का शेयर 7 परसेंट दौड़ा है। RVNL और IRFC भी 2-2 परसेंट ऊपर कामकाज कर रहा है । ऊधर UBS की खरीदारी की राय से HAL करीब 3 परसेंट चढ़ा है। कोचीन शिपयार्ड और मझगांव भी 3-3 परसेंट भागे है।

MARCH 18, 2025 10:45 AM IST

Stock Market LIVE Updates: आनंद राठी के जिगर एस पटेल की बाजार पर राय

आनंद राठी के जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,600, 22,800 पर रेजिस्टेंस और 22,300, 22,000 पर सपोर्ट है। 22,550 के निकट निफ्टी वायदा खरीदें, 22,380 के स्टॉप-लॉस के साथ, 22,850 का लक्ष्य रखें। जिगर एस पटेल का कहना है कि निफ्टी के लिए 48,600, 48,800 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,800 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,400 और 48,500 के बीच खरीदें, 48,100 पर स्टॉप-लॉस रखें और 49,100 का लक्ष्य रखें।

MARCH 18, 2025 10:30 AM IST

Stock Market LIVE Updates: कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी

कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में तेजी कायम है। 5 दिनों में MCX का शेयर करीब 11 परसेंट दौड़ा है। CSDL, CAMS और BSE में 2-3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली।

MARCH 18, 2025 10:23 AM IST

Stock Market LIVE Updates: PDP Shipping का शेयर 19% डिस्काउंट पर हुआ लिस्ट

पीडीपी शिपिंग के शेयरों की आज बीएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर फीकी एंट्री हुई। 20 फीसदी डिस्काउंट पर लिस्ट होने के बाद शेयर और नीचे आए। इसके आईपीओ को ओवरऑल 1.01 गुना बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 135 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 108.25 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि उनकी पूंजी ही 19.81 फीसदी घट गई।

MARCH 18, 2025 10:04 AM IST

Stock Market Live Updates:आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर की बाजार पर राय

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,800-23,000 पर रेजिस्टेंस और 22,300, 22,000 पर सपोर्ट है। निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें और 22,350 के निकट गिरावट पर इसमें एंट्री लें, 22,250 पर स्टॉप-लॉस रखें। 22,800 और 23,000 का लक्ष्य रखें।जय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी के लिए 48,800, 49,000 पर रेजिस्टेंस और 48,000, 47,700 पर सपोर्ट है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को 48,300 पर और 48,000 के निकट गिरावट पर खरीदें, 47,600 पर स्टॉप-लॉस रखें, तथा लक्ष्य 48,800 और 49,000 रखें।

MARCH 18, 2025 9:40 AM IST

Stock Market Live Updates:NBFCs, ऑटो और FMCG में तेजी

बाजार में बुल्स का जोश हाई पर है। बैंकिंग के साथ-साथ NBFCs, ऑटो और FMCG में भी रौनक देखने को मिल रही है। तीनो सेक्टर इंडेक्स करीब 1 फीसदी चढ़े है। NBFCs में IREDA 3.5 फीसदी की उछाल के साथ वायदा का टॉप गेनर बना। साथ ही पूनावाला, मैक्स फाइनेंशियल और श्रीराम फाइनेंस भी रौनक देखने को मिल रही है।

MARCH 18, 2025 9:30 AM IST

Stock Market Live Updates:निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी

बाजार में तेजी बढ़ी है। निफ्टी में 150 प्वाइंट से ज्यादा की तेजी आई है। निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में तेजी रही जबकि सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी आई। फिलहाल सेंसेक्स 460.91 अंकों की तेजी दिखा रहा जबकि निफ्टी 22,656 पर कामकाज कर रहा है।

MARCH 18, 2025 9:20 AM IST

Stock Market LIVE Updates:बढ़त पर खुला सेंसेक्स-निफ्टी

बाजार की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई। सेंसेक्स 353.25 अंक यानी0.48 फीसदी की बढ़त के साथ 74,510.89 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 105.80 अंक यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 22,614.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

MARCH 18, 2025 9:06 AM IST

Stock Market LIVE Updates:प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त

प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 275.49 अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 74,445.44 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 139.55 अंक यानी 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 22,648.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

MARCH 18, 2025 8:58 AM IST

Stock Market LIve Update: निफ्टी पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि निफ्टी का पहला रजिस्टेंस 22,600-22,650 (20 DEMA) पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 22,750-22,800 (पिछली दीवार) पर है। पहला सपोर्ट 22,450-22,500 (ऑप्शन जोन) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 22,350-22,400 (हाल का निचला स्तर) पर है। 22,750 रिजेक्ट हुआ तो बेचें और इसके लिए 22,800 का स्टॉपलॉस लगाए। खरीदारी का जोन 22,450-22,500 पर है और इसके लिए 22,350 का स्टॉपलॉस लगाए।

MARCH 18, 2025 8:58 AM IST

Stock Market LIve Update: निफ्टी बैंक पर रणनीति

अनुज सिंघल ने कहा कि पहला रजिस्टेंस 48,550-48,600 (20 DEMA) पर है। बड़ा रजिस्टेंस 48,800-49,000 (ऑप्शन जोन) पर है। पहला सपोर्ट 48,300-48,400 (10 DEMA) पर है। बड़ा सपोर्ट 48,000-48,200 (ऑप्शन जोन) पर है। निफ्टी बैंक में पोजीशनल खरीदारी करें और स्टॉपलॉस 47,800 पर लगाए। अब निफ्टी बैंक के SL को 48,200 पर लाएं। खरीदारी का जोन 48,300-48,400 पर है और इसके लिए 48,200 का स्टॉपलॉस लगाए।

MARCH 18, 2025 8:58 AM IST

Stock Market Live Updates :क्रूड में उबाल?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल 71 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुका है। WTI क्रूड भी 67 डॉलर प्रति बैरल के पार है। चीन की खपत बढ़ाने और अर्थव्यवस्था में सुधार पर जोर की वजह से कच्चे तेल की कीमतों में तेजी दिख रही है। चीन, दुनिया में क्रूड का सबसे बड़ा इंपोर्ट है । इस बीच मिडिल ईस्ट में जियोपॉलिटिकल तनाव फिर गहराया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हुती विद्रोहियों पर आगे भी हमले जारी रहेंगे और इसके लिए OPEC सदस्य ईरान जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि हूती की ओर से हर एक शॉट फायरिंग ईरान के हथियारों और ईरान की लीडरशिप की कार्रवाई के तौर पर देखा जाएगा।

MARCH 18, 2025 8:29 AM IST

Stock Market Live Updates: जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर की बाजार पर राय

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर का कहना है कि हेल्थ केयर और फाइनेंशियल सेक्टरों के मजबूत प्रदर्शन के कारण आज बाजार में तेजी देखने को मिली। हालांकि, टैरिफ संबंधी अनिश्चितताओं के कारण घरेलू निवेशकों की कम भागीदारी के कारण निकट भविष्य में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बाजार की चाल अर्निंग ग्रोथ के संकेतों पर निर्भर करेगी,अच्छे होते घरेलू इकोनॉमिक इंडीकेटर बाजार में सुधार की संभावना का संकेत दे रहे हैं। निवेशक आगामी फेड और बैंक ऑफ जापान की बैठकों पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं। टैरिफ की अनिश्चितताओं से जुड़े जोखिमों के कारण बाजार में वर्तमान रुख के कायम रहने की उम्मीद है।

MARCH 18, 2025 8:13 AM IST

Stock Market Live Updates: प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर की बाजार पर राय

प्रोग्रेसिव शेयर्स के निदेशक आदित्य गग्गर का कहना है कि बाजार में मजबूत शुरुआत के बाद एक सीमित दायरे में कारोबार होता दिखा। निफ्टी 111.55 अंकों की बढ़त के साथ 22,508.75 पर बंद हुआ। फार्मा और ऑटो सेक्टर टॉप गेनर रहे। जबकि मीडिया और रियल्टी पिछड़ते दिखे। मिड और स्मॉलकैप ने फ्रंटलाइन इंडेक्स के साथ ही कदमताल किया। डेली चार्ट पर,निफ्टी ने एक बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। जो वर्तमान ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है। हालांकि, ऊपर की ओर 22,620 पर रेजिस्टेंस है, जबकि नीचे की ओर 22,320 पर सोपर्ट है। इस रेंज के किसी भी तरफ टूटने पर बाजार की दिशा साफ होगी।

MARCH 18, 2025 8:12 AM IST

Stock Market Live Updates:17 मार्च को कैसी रही थी बाजार की चाल

भारतीय इक्विटी इंडेक्स 17 मार्च को मजबूत रुख के साथ बंद हुए और निफ्टी 22,500 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 341.04 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर 74,169.95 पर और निफ्टी 111.55 अंक या 0.50 प्रतिशत बढ़कर 22,508.75 पर बंद हुआ

MARCH 18, 2025 7:36 AM IST

Stock Market Live Updates:डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16% बढ़ा

मौजूदा वित्त वर्ष में 16 मार्च तक डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 16% से ज्यादा बढ़कर करीब 26 लाख करोड़ पहुंचा है। वहीं SECURITIES TRANSACTION TAX यानी STT से कमाई भी 55% बढ़कर 53000 करोड़ पहुंची है।

MARCH 18, 2025 7:29 AM IST

Stock Market Live Updates: सोने और क्रूड में मजबूती कायम

आज से शुरू होने वाली फेड की बैठक से पहले सोने में अच्छी चमक रही। 3000 डॉलर के ऊपर कॉमेक्स गोल्ड बरकरार है। उधर, क्रूड में भी मजबूती देखने को मिल रही है। चीन के आर्थिक आंकड़े से कच्चे तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद है। ब्रेंट 71 डॉलर के पास ट्रेड कर रहा है ।

MARCH 18, 2025 7:29 AM IST

Stock Market Live Updates:बजाज और Allianz का साथ छूटा

Bajaj Group और Allianz का 24 साल पुराना साथ छूटा है। बजाज फिनसर्व और प्रोमोटर ग्रुप कंपनियां Allianz Life और Allianz जनरल इंश्योरेंस में बची हुई 26 परसेंट हिस्सेदारी खरीदेंगी। Allianz GI के लिए करीब 14 हजार करोड़ तो Allianz Life लिए 10,400 करोड़ बजाज ग्रुप चुकाएगा। डील के बाद दोनों कंपनियों में बजाज समूह का 100 परसेंट हिस्सा होगा।

MARCH 18, 2025 7:29 AM IST

मार्केट लाइव ब्लॉग

सुप्रभात दोस्तों, मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। हम आपको आज दलाल स्ट्रीट में होने वाले सभी एक्शन को इस मार्केट लाइव ब्लॉग के जरिए बताने की कोशिश करेंगे। भारतीय बाजार और ग्लोबल मार्केट की हलचल पर नजर रखने के लिए हमारे इस लाइव ब्लॉग के जरिए हमारे साथ बने रहें।