Get App

Lok Sabha Election Result: शेयर बाजार में 5% से ज्यादा की गिरावट! क्या लॉन्ग-टर्म इंवेस्टर्स के लिए यह है सुनहरा मौका?

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों काउंटिंग के बीच शेयर मार्केट औंधे मुंह गिर गया शुरुआत में सेंसेक्स 1700 अंक और निफ्टी 500 अंक के साथ खुला इसके बाद सेंसेक्स 6000 अंक और निफ्टी ने 1700 से ज्यादा अंकों का गोता लगाया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2024 पर 6:11 PM
Lok Sabha Election Result: शेयर बाजार में 5% से ज्यादा की गिरावट! क्या लॉन्ग-टर्म इंवेस्टर्स के लिए यह है सुनहरा मौका?
शेयर बाजार में आज भारी गिरावट देखने को मिली है।

लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों काउंटिंग के बीच शेयर मार्केट औंधे मुंह गिर गया। शुरुआत में सेंसेक्स 1700 अंक और निफ्टी 500 अंक के साथ खुला। इसके बाद सेंसेक्स 6000 अंक और निफ्टी ने 1700 से ज्यादा अंकों का गोता लगाया। शेयर मार्केट में 5% से ज्यादा की गिरावट से इंवेस्टर्स के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। लेकिन क्या ये गिरावट आपके लिए शेयर लेने के लिहाज से एक सुनहरा मौका हो सकता है? लॉन्ग टर्म गोल के लिए इंवेस्टमेंट करने वालों के लिए एक्सपर्ट्स क्या स्ट्रेटेजी बता रहे हैं? आइए आज इसी दिलचस्प सवाल का जवाब जानते हैं कि क्या ये गिरावट आपके पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने का मौका है या फिर घबराकर बाहर निकलने का समय?

'जल्दबाजी में ने लें फैसला'

बिगुल के सीईओ अतुल पारख ने कहा कि इंवेस्टर्स को जल्दबाजी में लिए गए फैसलों से बचना चाहिए और अपने रिस्क प्रोफाइल के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो का रिवैल्युएशन करना चाहिए। अच्छी कंपनियों के शेयर अगर कम दाम पर मिल रहे हैं तो यह लंबे समय के लिए इंवेस्टमेंट करने वालों के लिए अच्छा मौका है। हालांकि, चुनाव नतीजे आने तक बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है, इसलिए इसके लिए तैयार रहें।

'बाजार में उतार-चढ़ाव बना रहेगा!'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें