लोकसभा चुनाव 2024 के वोटों काउंटिंग के बीच शेयर मार्केट औंधे मुंह गिर गया। शुरुआत में सेंसेक्स 1700 अंक और निफ्टी 500 अंक के साथ खुला। इसके बाद सेंसेक्स 6000 अंक और निफ्टी ने 1700 से ज्यादा अंकों का गोता लगाया। शेयर मार्केट में 5% से ज्यादा की गिरावट से इंवेस्टर्स के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। लेकिन क्या ये गिरावट आपके लिए शेयर लेने के लिहाज से एक सुनहरा मौका हो सकता है? लॉन्ग टर्म गोल के लिए इंवेस्टमेंट करने वालों के लिए एक्सपर्ट्स क्या स्ट्रेटेजी बता रहे हैं? आइए आज इसी दिलचस्प सवाल का जवाब जानते हैं कि क्या ये गिरावट आपके पोर्टफोलियो को मजबूत बनाने का मौका है या फिर घबराकर बाहर निकलने का समय?