Get App

इंट्राडे में बाजार में दोनों तरफ के मौके खोजें, शेयरों में बने रहने में बन रहा बड़ा पैसा- अनुज सिंघल

इंट्राडे में दोनों तरफ मौके खोजें। पोजीशनली, 20 DEMA तक की गिरावट में खरीदारी करें। चुनिंदा शेयरों में पोजीशन में बने रह सकते हैं। शेयरों में बने रहने में बड़ा पैसा बन रहा है बैंक निफ्टी अब काफी अहम जंक्शन पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 9:08 AM
इंट्राडे में बाजार में दोनों तरफ के मौके खोजें, शेयरों में बने रहने में बन रहा बड़ा पैसा- अनुज सिंघल
पहला सपोर्ट 56,800-56,900 (10 DEMA) पर है जबकि बड़ा सपोर्ट 56,500-56,600 (20 DEMA) पर है। इसके लिए पहला रजिस्टेंस 57,300-57,400 पर है

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

शुक्रवार को भी बाजार ने गिरावट में खरीदारी में रिवॉर्ड किया। शुक्रवार को निफ्टी 125 अंकों की रिकवरी के साथ दिन के हाई पर बंद हुआ। जब तक 10 और 20 DEMA बरकरार है, टेक्सचर पॉजिटिव है। बैंक निफ्टी ने निचले स्तरों से 400 अंकों से ज्यादा की रिकवरी दी। जब तक बाजार में 20 DEMA बचा रहेगा, शॉर्ट नहीं करना है। फिलहाल तो पैसा गिरावट में खरीदारी पर ही बन रहा है। क्योंकि बाजार सिर्फ 1 घंटे में पूरे दिन की गिरावट से उबर जाता है। बस एक रिस्क खुल रहा है वो है नतीजों का मौसम । अब तक तिमाही अपडेट्स में 'WOW' फैक्टर नहीं है। इस हफ्ते से Q1 नतीजों का आगाज होगा। अगर नतीजे अच्छे रहे तो जुलाई-सितंबर तिमाही में नए हाई लग सकता है।

बाजार आज के संकेत

ट्रंप की 9 जुलाई की टैरिफ डेडलाइन का कोई खास मायने नहीं है। भारत के साथ US की एक डील जल्द होने की संभावना है। जिन देशों के साथ डील नहीं होगी, उन पर 1 अगस्त से टैरिफ लगेगा, लेकिन ज्यादातर बड़े देश शायद 1 अगस्त तक डील कर ही लेंगे। इसलिए अब बाजार का सबसे बड़ा संकेत नतीजे होने वाले हैं। ब्रेंट अभी भी $68 के नीचे ही है डॉलर इंडेक्स भी 97 के आसपास ही है। FIIs बिकवाली थोड़ी खल रही है, लेकिन आंकड़ा बढ़ा नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें