Get App

Share Market: इंट्राडे में ढूंढ रहे हैं कमाई का मौका, जानिए ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर हो सकता है तगड़ा मुनाफा

अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से इंफोसिस में तेजी संभव है । 13 अक्टूबर कंपनी के Q2 की रिजल्ट डेट आएंगे

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 04, 2022 पर 9:18 AM
Share Market: इंट्राडे में ढूंढ रहे हैं कमाई का मौका, जानिए ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर हो सकता है तगड़ा मुनाफा
सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है।

सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-

आशीष वर्मा की टीम

1. INFOSYS <GREEN>

अच्छे ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर में तेजी संभव है। 13 अक्टूबर कंपनी के Q2 की रिजल्ट डेट आएंगे।

2. WIPRO <GREEN>

सब समाचार

+ और भी पढ़ें