Get App

एक साल में 908% रिटर्न, अब L&T का भी आया दिल, खरीदेगी 21% हिस्सेदारी

L&T News: इंजीनियरिंग और इंफ्रा कंपनी एलएंडटी जल्द ही ऐसी कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीद रही है जिसके शेयरों ने एक साल में निवेशकों की पूंजी 10 गुना से अधिक बढ़ाई है। यह खरीदारी दो चरणों में होगी। जानिए कि यह कौन सी कंपनी है जिसके शेयर इतने दमदार हैं और इसका कारोबार क्या है, जिसके चलते एलएंडटी भी इस पर फिदा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 05, 2024 पर 4:03 PM
एक साल में 908% रिटर्न, अब L&T का भी आया दिल, खरीदेगी 21% हिस्सेदारी
सौदे के तहत एलएंडटी को ई2ई नेटवर्क्स के बोर्ड में दो डायरेक्टर्स को रखने का हक मिलेगा। इसके बोर्ड में 8 डायरेक्टर्स हैं जिसमें से तीन तो इंडिपेंडेंट हैं।

L&T News: इंजीनियरिंग और इंफ्रा कंपनी एलएंडटी जल्द ही ई2ई नेटवर्क्स की 21 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी आज 5 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। यह खरीदारी शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए होगी। यह खरीदारी दो चरणों में होगी। इस खुलासे का ई2ई नेटवर्क्स के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और एनएसई पर यह 5 फीसदी उछलकर 4,977.50 रुपये के अपर सर्किट पर चला गया। वहीं दूसरी तरफ एलएंडटी के शेयर निगेटिव जोन में हैं और आज यह 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 3,566.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

L&T दो चरणों में खरीदेगी E2E Networks की हिस्सेदारी

एलएंडटी को पहले चरण में ई2ई नेटवर्क्स के 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 29.79 लाख शेयर मिलेंगे। ये शेयर ₹3,622.25 रुपये के भाव में मिलेंगे यानी कि इस चरण में ₹1,079 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। शेयरों का यह भाव सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 24 फीसदी डिस्काउंट पर है। इस चरण में एलएंडटी 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। इसके अलावा एलएंडटी 328 करोड़ रुपये के निवेश से इसमें 6 फीसदी की सेंकडरी स्टेक खरीदेगी। यह खरीदारी ₹2,750 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर होगी जो सोमवार को ई2ई नेटवर्क्स के क्लोजिंग प्राइस से करीब 43 फीसदी डिस्काउंट पर है।

एलएंडटी बोर्ड में रख सकेगी दो डायरेक्टर्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें