L&T News: इंजीनियरिंग और इंफ्रा कंपनी एलएंडटी जल्द ही ई2ई नेटवर्क्स की 21 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। कंपनी ने इसकी जानकारी आज 5 नवंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में दी है। यह खरीदारी शेयरों के प्रिफरेंशियल इश्यू के जरिए होगी। यह खरीदारी दो चरणों में होगी। इस खुलासे का ई2ई नेटवर्क्स के शेयरों पर पॉजिटिव असर दिखा और एनएसई पर यह 5 फीसदी उछलकर 4,977.50 रुपये के अपर सर्किट पर चला गया। वहीं दूसरी तरफ एलएंडटी के शेयर निगेटिव जोन में हैं और आज यह 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 3,566.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
