Get App

LTIMINDTREE के CFO ने कहा- सॉफ्टवेयर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ बरकरार रहेगी

LTI MINDTREE की चौथी तिमाही में डॉलर आय करीब 1% की बढ़ी। कंपनी के मुनाफे में करीब 11% की बढ़त देखने को मिली है। चौथी तिमाही में कंपनी की मार्जिन भी 14% से बढ़कर 16.35% हुई। Q4 में ऑर्डर इनफ्लो 135 करोड़ डॉलर रहा है। यूरोप में 4.4% की ग्रोथ देखने को मिली जबकि नॉर्थ अमेरिका में कंपनी की ग्रोथ फ्लैट रही

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 28, 2023 पर 3:36 PM
LTIMINDTREE के CFO ने कहा- सॉफ्टवेयर सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ बरकरार रहेगी
LTI MINDTREE के सीएफओ ने कहा कि फिलहाल एट्रिशन रेट 20% के आस-पास है। आगे एट्रिशन रेट 14-15% रहने का अनुमान है

एलटीआई माइंडट्री (LTIMINDTREE) ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की डॉलर आय में करीब 1% की बढ़त हुई है। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में करीब 11% की बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही मार्जिन भी 14% से बढ़कर 16.35% हुई है। इस दौरान कंपनी की CC रेवेन्यू ग्रोथ 0.7% रही जबकि इसके 2% का था अनुमान था। Q4 में ऑर्डर इनफ्लो 135 करोड़ डॉलर रहा है। नॉर्थ अमेरिका में कंपनी की ग्रोथ फ्लैट रही। जबकि यूरोप में 4.4% की ग्रोथ देखने को मिली। इस बार के नतीजे और आगे की ग्रोथ पर चर्चा के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ LTIMINDTREE के CFO, विनीत तेरेदेसाई ने बात की। पेश है उनसे बातचीत के कुछ प्रमुख अंश-

आने वाली तिमाहियों में किस सेगमेंट के अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है क्योंकि आगे का आउटलुक थोड़ा खराब लग रहा है ?

विनीत तेरेदेसाई ने कहा हर एक सेक्टर में कंपनी डील साइन कर रही है। ऑर्डरबुक का फोकस ट्रांस्फॉर्मेशन से कॉस्ट सेविंग्स की ओर है। कंपनी को इंश्योरेंस और फाइनेंस सेक्टर में तेजी का अनुमान है। हाइटेक सेक्टर में आगे तेजी की संभावना है।

आपने एनालिस्ट कॉल में कहा था कि डील ट्रांजिशन हो रही है और BFSI में कुछ एंगेजमेंट शुरू होने में देरी हो रही है? इसको देखते हुए मार्जिन को लेकर आउटलुक क्या है ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें