एलटीआई माइंडट्री (LTIMINDTREE) ने चौथी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की डॉलर आय में करीब 1% की बढ़त हुई है। इस दौरान कंपनी के मुनाफे में करीब 11% की बढ़त देखने को मिली है। इसके साथ ही मार्जिन भी 14% से बढ़कर 16.35% हुई है। इस दौरान कंपनी की CC रेवेन्यू ग्रोथ 0.7% रही जबकि इसके 2% का था अनुमान था। Q4 में ऑर्डर इनफ्लो 135 करोड़ डॉलर रहा है। नॉर्थ अमेरिका में कंपनी की ग्रोथ फ्लैट रही। जबकि यूरोप में 4.4% की ग्रोथ देखने को मिली। इस बार के नतीजे और आगे की ग्रोथ पर चर्चा के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के साथ LTIMINDTREE के CFO, विनीत तेरेदेसाई ने बात की। पेश है उनसे बातचीत के कुछ प्रमुख अंश-
