Get App

LTIMindtree और संवर्धन मदरसन में हो सकती है जोरदार कमाई, इन शेयरों में भी दिख सकता है जबरदस्त ऐक्शन

अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि LTIM उनको पसंद है। ग्लोबल संकेत IT शेयरों के लिए पॉजिटिव। इस शेयर में शानदार मोमेंटम दिख रहा है। इसमें लगातार छठे हफ्ते तेजी का मूड कायम है। स्टॉक 20 WEMA के बाद 200 WMA पार करने की कोशिश में है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2025 पर 11:59 AM
LTIMindtree और संवर्धन मदरसन में हो सकती है जोरदार कमाई, इन शेयरों में भी दिख सकता है जबरदस्त ऐक्शन
आज फिर इंडसइंड बैंक में खराब खबर है। लेकिन शेयर कल ही गिर चुका है। आज गैप डाउन मे रिकवरी संभव है। जोखिम पसंद ट्रेडर खरीदारी कर सकते हैं।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी-आवाज़

मंथली एक्सपायरी के दिन गैप-अप ओपनिंग कारगर नहीं रही है। निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 100 अंक फिसलकर फ्लैट कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी भी ऊपर से 350 अंक फिसला है। मिडकैप और स्मॉलकैप भी एक छोटे दायरे में है। वहीं INDIA VIX 4 फीसदी नीचे हैं। ट्रंप टैरिफ पर कोर्ट के ऑर्डर से IT में जोश है। इंफोसिस में एकफीसदी की बढ़त है। कोफोर्ज, एम्फैसिस भी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इंडसइंड बैंक में रिकवरी देखने को मिल रही है। कमिंस में मजबूत है। LTIMINDTREE और संवर्धन मदरसन 2-3 फीसदी चढ़े है।

एलटीआई माइंडट्री (LTIMINDTREE)

ऐसे में अपने पसंदीदा शेयरों पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि LTIM (LTIMINDTREE) उनको पसंद है। ग्लोबल संकेत IT शेयरों के लिए पॉजिटिव। इस शेयर में शानदार मोमेंटम दिख रहा है। इसमें लगातार छठे हफ्ते तेजी का मूड कायम है। स्टॉक 20 WEMA के बाद 200 WMA पार करने की कोशिश में है। इसमें जून सीरीज में 89 फीसदी रोलओवर देखने को मिला है। वीकली बेसिस पर तीन हफ्तों से लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें