Get App

Lupin Share Price: कमजोर मार्केट में भी चढ़ रहे थे शेयर, अमेरिकी चेतावनी ने आज बिगाड़ दी चाल

Lupin Share Price: दिग्गज एमएनसी फार्मा कंपनी ल्यूपिन (Lupin) को तगड़ा झटका लगा है जिसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है

Curated By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 29, 2022 पर 4:50 PM
Lupin Share Price: कमजोर मार्केट में भी चढ़ रहे थे शेयर, अमेरिकी चेतावनी ने आज बिगाड़ दी चाल
ल्यूपिन ब्रांडेड और जेनेरिक दवाइयां, एपीआई (एक्टिव फार्मा इनग्रेडिएंट्स) तैयार करती है। (Image- Lupin)

Lupin Share Price: दिग्गज एमएनसी फार्मा कंपनी ल्यूपिन (Lupin) को तगड़ा झटका लगा है जिसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है। कंपनी को महाराष्ट्र के तारापुर फैसिलिटी के लिए अमेरिकी दवा नियामक से चेतावनी मिली तो इसके चलते निवेशकों में घबराहट बढ़ी। इसके चलते इंट्रा-डे में आज ल्यूपिन के शेयर करीब 4 फीसदी टूटकर 645 रुपये के भाव पर फिसल गए।

हालांकि कारोबार बंद होने तक भाव में कुछ रिकवरी हुई और यह 654 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इससे पहले पिछले चार कारोबारी दिनों में ल्यूपिन के शेयर करीब 3.4 फीसदी उछले थे जबकि उस दौरान बाजार में बिकवाली का दबाव था।

Torrent Pharma Share Price: एक डील ने बढ़ाई शेयरों में हलचल, मुनाफे के लिए अपनाएं यह स्ट्रेटजी 

क्या है पूरा मामला और कंपनी की प्रतिक्रिया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें