Lupin Share Price: दिग्गज एमएनसी फार्मा कंपनी ल्यूपिन (Lupin) को तगड़ा झटका लगा है जिसका असर शेयरों पर भी दिख रहा है। कंपनी को महाराष्ट्र के तारापुर फैसिलिटी के लिए अमेरिकी दवा नियामक से चेतावनी मिली तो इसके चलते निवेशकों में घबराहट बढ़ी। इसके चलते इंट्रा-डे में आज ल्यूपिन के शेयर करीब 4 फीसदी टूटकर 645 रुपये के भाव पर फिसल गए।