Lupin Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी ल्यूपिन के शेयरों की खरीदारी आज ऐसे समय में भी ऊपर चढ़ी है, जब इसे एक अमेरिकी कोर्ट से करारा शॉक लगा है। पेटेंट से जुड़े एक मामले में अमेरिका के डेलवेयर की जिला अदालत ने एस्टेलस फार्मा (Astellas Pharma) के पक्ष में फैसला सुनाया है। इसके बावजूद घरेलू ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा है तो शेयरों की खरीदारी बढ़ गई। इंट्रा-डे में यह 1.30 फीसदी उछलकर 1960.95 रुपये पर तक पहुंचा था। हालांकि फिर मुनाफावसूली में यह फिसल गया और दिन के आखिरी में 0.07 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 1934.50 रुपये पर बंद हुआ है। ल्यूपिन को कवर करने वाले 37 एनालिस्ट्स में से 22 ने इसे खरीदारी, 10 ने होल्ड और पांच ने सेल रेटिंग दी है।
