वीकली ऑप्शन एक्सपायरी के दिन बाजार में हल्का दबाव दिख रहा है। खासकर बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा है। आज एफएंडओ गेनर्स मे डिवीज लैब, बीपीसीएल और अपोलो हॉस्पिटल के शेयर शामिल रहे। जबकि आईटीसी, एमएंडएम और मारुति सुजुकी के शेयर निफ्टी गेनर्स वाले स्टॉक्स में शामिल रहे। इस बीच आज Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। इसके साथ उन्होंने कम समय में कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन कॉल भी बताया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
