Get App

Mach Conferences and Events IPO Listing: 33% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू, फिर मुनाफावसूली ने बनाया दबाव

Mach Conferences and Events IPO Listing: मीटिंग्स, इंसेटिंव्स, कॉन्फ्रेंसेज, एग्जिबिशंस (MICE) और इवेंट्स सेक्टर के लिए सर्विसेज देने वाली माच कॉनफ्रेंसेज एंड इवेंट्स की शुरुआत वर्ष 2004 में हुई थी। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत नए शेयर जारी हुए हैं और ऑफर फॉर सेल के तहत भी शेयरों की बिक्री हुई है। चेक करें कंपनी की कारोबार सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 11, 2024 पर 4:06 PM
Mach Conferences and Events IPO Listing: 33% प्रीमियम पर शेयरों का सफर शुरू, फिर मुनाफावसूली ने बनाया दबाव
Mach Conferences and Events IPO Listing: माच कॉन्फ्रेंसेज एंड इवेंट्स का ₹125.28 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-6 सितंबर तक खुला था। आज इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई है।

Mach Conferences and Events IPO Listing: इवेंट आयोजित करने वाली और मीटिंग्स या कॉन्फ्रेंस के लिए जगह मुहैया कराने वाली मच कॉन्फ्रेंसेंज एंड इवेंट्स के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 196 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 225 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 300 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 33.33 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Mach Conferences and Events Listing Gain) मिला।

हालांकि आईपीओ निवेशकों की खुशी थोड़ी ही देर में फीकी हो गई जब शेयर टूट गए। टूटकर यह 285.00 रुपये (Mach Conferences and Events Share Price)  पर आ गया। फिर कुछ रिकवरी हुई और यह 314 रुपये तक पहुंचा था लेकिन दिन के आखिरी में यह 294 रुपये पर बंद हुआ यानी कि पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आईपीओ निवेशक 30.67 फीसदी मुनाफे में हैं।

Mach Conferences and Events IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस

माच कॉन्फ्रेंसेज एंड इवेंट्स का ₹125.28 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4-6 सितंबर तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 196.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 146.66 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 403.69 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 136.49 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 50.15 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 33.39 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिके हैं। ऑफर फॉर सेल का पैसा तो शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिलेगा। वहीं नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें