Mach Conferences and Events IPO Listing: इवेंट आयोजित करने वाली और मीटिंग्स या कॉन्फ्रेंस के लिए जगह मुहैया कराने वाली मच कॉन्फ्रेंसेंज एंड इवेंट्स के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर धांसू एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 196 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत 225 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 300 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 33.33 फीसदी का लिस्टिंग गेन (Mach Conferences and Events Listing Gain) मिला।
