Macrotech Developers Stock Price: 22 जनवरी को रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स के शेयरों में 7% तक की गिरावट दिखी। CNBC-TV18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के सीईओ अभिषेक लोढ़ा ने अपने छोटे भाई अभिनंदन लोढ़ा के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। अभिनंदन लोढ़ा को 'लोढ़ा' या 'लोढ़ा ग्रुप' ब्रांड नेम का इस्तेमाल करने से रोकने की मांग की गई है। मनीकंट्रोल ने 20 जनवरी को अभिषेक लोढ़ा की याचिका को एक्सेस किया था। इसमें हाई कोर्ट से अभिनंदन लोढ़ा को मैक्रोटेक की ओर से पेश किए जाने वाले सामान या सर्विसेज के जैसे सामान या सर्विसेज बेचने, उसका विज्ञापन करने या मार्केटिंग करने से रोकने की मांग की गई है।
