Get App

Macrotech Developers ने बेंगलुरु में किया 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, 2800 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य

दिसंबर तिमाही के लिए अपने लेटेस्ट ऑपरेशनल अपडेट में Macrotech Developers ने बताया कि कंपनी ने बेंगलुरु में 2800 करोड़ रुपये के जीडीवी (ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू) के साथ एक नई परियोजना जोड़ी है। इस अधिग्रहण के साथ, कंपनी के पास अब बेंगलुरु में पांच लोकेशन हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 7:39 PM
Macrotech Developers ने बेंगलुरु में किया 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण, 2800 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य
रियल एस्टेट कंपनी Macrotech Developers ने बेंगलुरु में 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है।

Macrotech Developers share: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बेंगलुरु में 20 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है। यह अधिग्रहण कंपनी की विस्तार योजना के तहत 2800 करोड़ रुपये के हाउसिंग प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए किया गया है। लोढ़ा ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों की बिक्री करने वाली मुंबई स्थित मैक्रोटेक डेवलपर्स संयुक्त विकास के लिए भूमि मालिकों के साथ साझेदारी करने के साथ-साथ सीधी खरीद के माध्यम से भूमि का अधिग्रहण कर रही है। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.82 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 1284.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

क्या है Macrotech Developers का प्लान

सूत्रों ने बताया कि कुल में से लगभग 20 एकड़ भूमि बेंगलुरु में अधिग्रहित की गई है। कंपनी ने भूमि का कुछ हिस्सा सीधे खरीद लिया है, जबकि शेष हिस्से के लिए भू-स्वामियों के साथ ज्वाइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट किया है। दिसंबर तिमाही के लिए अपने लेटेस्ट ऑपरेशनल अपडेट में मैक्रोटेक डेवलपर्स ने बताया कि कंपनी ने बेंगलुरु में 2800 करोड़ रुपये के जीडीवी (ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू) के साथ एक नई परियोजना जोड़ी है। इस अधिग्रहण के साथ, कंपनी के पास अब बेंगलुरु में पांच लोकेशन हैं।

मैक्रोटेक डेवलपर्स ने कहा कि इनसे अगले वित्त वर्ष से बेंगलुरु में महत्वपूर्ण प्री-सेल्स ग्रोथ के अवसर मिलने की उम्मीद है। कंपनी ने कुछ वर्ष पहले बेंगलुरू हाउसिंग मार्केट में प्रवेश किया था। कंपनी मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) और पुणे मार्केट में अपनी उपस्थिति का विस्तार कर रही है, जहां इसके पास पर्याप्त बाजार हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें