रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स (Lodha Group) के शेयर में 12 जनवरी को 8 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की ओर से मैक्रोटेक डेवलपर्स (Macrotech Developers) के शेयर के लिए 'बाय' रेटिंग दी गई है। इससे स्टॉक के लिए पॉजिटिव सेंटिमेंट बना और धड़ाधड़ खरीद होने लगी। सुबह शेयर बढ़त के साथ बीएसई पर 1162.75 रुपये पर खुला। दिन के दौरान इसने पिछले बंद भाव से करीब 8.3 प्रतिशत की मजबूती देखी और 1225 रुपये के हाई तक चला गया। यह शेयर का 52 सप्ताह का नया उच्च स्तर है। कारोबार खत्म होने पर शेयर करीब 7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1208.40 रुपये पर सेटल हुआ।