Get App

SML Isuzu में 58.96% हिस्सेदारी खरीदेगी Mahindra & Mahindra, ₹555 करोड़ की रहेगी डील

SML Isuzu की ILCV बसों के क्षेत्र में बाजार में अच्छी पोजिशन है। इसकी बाजार हिस्सेदारी लगभग 16% है। इस पूरे लेन-देन पर अभी भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी लिया जाना बाकी है। M&M, SML के पात्र पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% तक हिस्सेदारी की खरीद के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएगी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 10:54 PM
SML Isuzu में 58.96% हिस्सेदारी खरीदेगी Mahindra & Mahindra, ₹555 करोड़ की रहेगी डील
इस खरीद से M&M की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6% हो जाएगी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने हैवी व्हीकल मेकर SML Isuzu Ltd (SML) में 58.96% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। यह हिस्सेदारी खरीद 650 रुपये प्रति शेयर की दर पर की जाएगी। सौदा 555 करोड़ रुपये का रहेगा। इसके अलावा, M&M सेबी अधिग्रहण नियमों के तहत एक खुली पेशकश यानि ओपन ऑफर भी लाएगी।

M&M ने शेयर बाजारों को बताया है कि लेन-देन के हिस्से के रूप में M&M, SML की प्रमोटर सुमितोमो कॉरपोरेशन की पूरी 43.96% हिस्सेदारी या 63,62,306 शेयरों को खरीदेगी और अलग से SML की पब्लिक शेयरहोल्डर इसुजु मोटर्स लिमिटेड की 15% हिस्सेदारी या 21,70,747 शेयरों का भी अधिग्रहण करेगी। इस तरह दोनों ट्रांजेक्शन को मिलाकर पूरी खरीद लगभग 555 करोड़ रुपये की रहेगी। साथ ही M&M, SML के पात्र पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26% तक हिस्सेदारी या 37,62,628 शेयरों की खरीद के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएगी।

M&M को क्या होगा फायदा

इस खरीद से M&M की बाजार हिस्सेदारी दोगुनी होकर 6% हो जाएगी। इसे वित्त वर्ष 2031 तक 10-12% और वित्त वर्ष 2036 तक 20% से ज्यादा करने की योजना है। कंपनी ने एक बयान में कहा, "प्रस्तावित अधिग्रहण >3.5T CV सेगमेंट में मजबूत उपस्थिति स्थापित करने की दिशा में एक कदम है, जहां आज M&M की 3% बाजार हिस्सेदारी है, जबकि <3.5T LCV सेगमेंट में इसकी 52% बाजार हिस्सेदारी है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें