महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने हैवी व्हीकल मेकर SML Isuzu Ltd (SML) में 58.96% हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। यह हिस्सेदारी खरीद 650 रुपये प्रति शेयर की दर पर की जाएगी। सौदा 555 करोड़ रुपये का रहेगा। इसके अलावा, M&M सेबी अधिग्रहण नियमों के तहत एक खुली पेशकश यानि ओपन ऑफर भी लाएगी।