Get App

Mahindra CIE Automotive में अपनी 3.2% हिस्सेदारी बेचेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा! बाजार भाव से 6% कम पर हो सकती है ब्लॉक डील

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) जल्द ही एक ब्लॉक डील के जरिए अपनी सहयोगी कंपनी महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive) में 3.2 प्रतिशत हिस्सेदारी या 1.2 करोड़ शेयर बेच सकती है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 ने मंगलवार 23 मई को एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले यह जानकारी दी

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 23, 2023 पर 11:13 PM
Mahindra CIE Automotive में अपनी 3.2% हिस्सेदारी बेचेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा! बाजार भाव से 6% कम पर हो सकती है ब्लॉक डील
सूत्रों ने बताया कि कोटक सिक्योरिटीज इस ब्लॉक डील की ब्रोकर हो सकती है

ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) जल्द ही एक ब्लॉक डील के जरिए अपनी सहयोगी कंपनी महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive) में 3.2 प्रतिशत हिस्सेदारी या 1.2 करोड़ शेयर बेच सकती है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 ने मंगलवार 23 मई को एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक इन शेयरों को उनके मौजूदा बाजार भाव से करीब 5-6 फीसदी कम पर बेचा जा सकता है। Mahindra CIE एक ऑटो कंपोनेंट्स बनाने और सप्लाई करने वाली कंपनी है। मंगलवार 23 मई को इसके शेयर बीएसई पर 0.40 की तेजी के साथ 453.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।

सूत्रों ने बताया कि कोटक सिक्योरिटीज इस डील की ब्रोकर हो सकती है। इससे पहले मार्च में भी Mahindra & Mahindra ने महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव लिमिटेड में अपनी 6.05 फीसदी हिस्सेदारी या करीब 2,28,80,000 शेयरों को एक ब्लॉक डील के जरिए बेचा था।

कंपनी ने उस वक्त इन शेयरों को 357.39 रुपये के भाव पर बेचा था, जो उस वक्त के बाजार भाव से करीब 11 फीसदी कम थे। इस बिक्री के बाद महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव लिमिटेड में महिंद्रा एंड महिंद्रा की हिस्सेदारी 9.25 फीसदी से घटकर 3.19 फीसदी पर आ गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें