ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) जल्द ही एक ब्लॉक डील के जरिए अपनी सहयोगी कंपनी महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव (Mahindra CIE Automotive) में 3.2 प्रतिशत हिस्सेदारी या 1.2 करोड़ शेयर बेच सकती है। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल CNBC-TV18 ने मंगलवार 23 मई को एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले यह जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक इन शेयरों को उनके मौजूदा बाजार भाव से करीब 5-6 फीसदी कम पर बेचा जा सकता है। Mahindra CIE एक ऑटो कंपोनेंट्स बनाने और सप्लाई करने वाली कंपनी है। मंगलवार 23 मई को इसके शेयर बीएसई पर 0.40 की तेजी के साथ 453.20 रुपये के भाव पर बंद हुए।