गाड़ियां बनाने वाली घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) पर करोड़ों की टैक्स पेनाल्टी लगी है। इसके चलते आज एमएंडएम के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि कंपनी की सफाई पर शेयरों ने रिकवरी की और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 1 फीसदी से अधिक फिसलकर 1715.00 रुपये पर आ गया था। हालांकि फिर कंपनी की सफाई के चलते उछलकर यह 1758 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी में यह 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 1726.15 रुपये के भाव (M&M Share Price) पर बंद हुआ है। कंपनी पर उसके दोपहिया कारोबार के संबंध में जीएसटी के पहले के सिस्टम से जीएसटी सिस्टम में आने पर एडुकेशन सेस क्रेडिट बैलेंस कैरी फारवर्ड और इनपुट टैक्स क्रेडिट दावे को लेकर 4.12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक इसे मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित स्टेट टैक्स ऑफिस से महिंद्रा टू-व्हीलर्स लिमिटेड (MTWL) के दोपहिया वाहन कारोबार को लेकर 4,11,50,120 रुपये का टैक्स नोटिस भेजा गया है। इस कारोबार को बाद में महिंद्रा टू-व्हीलर्स से अलग कर महिंद्रा एंड महिंद्रा में विलय कर दिया। यह जुर्माना इसलिए लगाया गया है क्योंकि महिंद्रा टू-व्हीलर्स ने इनवॉइस के आधार पर जो इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) क्लेम किया था, वह वेंडर्स ने जीएसटी रिटर्न ने नहीं दिखाया और इस कारण यह जीएसटीआर-2ए में ऑटो पॉपुलेटेड नहीं हुआ।
इसके अलावा एक और वजह ये है कि एडुकेशन सेस क्रेडिट बैलेंस के कैरी फारवर्ड को प्री-जीएसटी रिजीम से जीएसटी रिजीम को मंजूरी नहीं है। इसे लेकर एमएंडएम का कहना है कि इस टैक्स नोटिस के खिलाफ अपील की जाएगी और उसे भरोसा है कि फैसला उसके पक्ष में आएगा। कंपनी का कहना है कि इस टैक्स नोटिस का उसकी सेहत पर कोई असर नहीं होगा। इससे पहले गुरुवार को भी कंपनी ने जानकारी दी थी कि इसे अहमदाबाद के सीजीएसटी और सेंट्रल एक्साइज, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफिस ने इसे महिंद्रा टू-व्हीलर्स लिमिटेड के दोपहिया कारोबार से जुड़े मामले में 56,04,246 रुपये की पेनाल्टी लगाई थी।
M&M के शेयरों ने रिटर्न कैसा दिया है?
एमएंडएम के शेयरों ने अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। इस साल 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1,124.00 रुपये पर था। इसके बाद 9 महीने में यह 56 फीसदी से अधिक उछलकर 29 दिसंबर 2023 को 1758 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इसके बाद मुनाफावसूली के चलते यह डेढ़ फीसदी से अधिक फिसलकर 1726.15 रुपये पर आ गया।