गाड़ियां बनाने वाली घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) पर करोड़ों की टैक्स पेनाल्टी लगी है। इसके चलते आज एमएंडएम के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिखा। हालांकि कंपनी की सफाई पर शेयरों ने रिकवरी की और रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इंट्रा-डे में बीएसई पर यह 1 फीसदी से अधिक फिसलकर 1715.00 रुपये पर आ गया था। हालांकि फिर कंपनी की सफाई के चलते उछलकर यह 1758 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। दिन भर उतार-चढ़ाव के बाद आखिरी में यह 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 1726.15 रुपये के भाव (M&M Share Price) पर बंद हुआ है। कंपनी पर उसके दोपहिया कारोबार के संबंध में जीएसटी के पहले के सिस्टम से जीएसटी सिस्टम में आने पर एडुकेशन सेस क्रेडिट बैलेंस कैरी फारवर्ड और इनपुट टैक्स क्रेडिट दावे को लेकर 4.12 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।