Get App

ब्लॉक डील में Honasa Consumer की 11% हिस्सेदारी की बिक्री, शेयर 5% लुढ़का

Honasa Consumer Share Price: साल 2024 में अब तक होनासा कंज्यूमर के शेयर की कीमत 16 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर का बीएसई पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 546.50 रुपये है। होनासा कंज्यूमर का कंसोलिडेटेड EBITDA जून 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 57.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 46.1 करोड़ रुपये हो गया। प्रॉफिट मार्जिन बढ़कर 8.3 प्रतिशत हो गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 4:09 PM
ब्लॉक डील में Honasa Consumer की 11% हिस्सेदारी की बिक्री, शेयर 5% लुढ़का
12 सितंबर को होनासा कंज्यूमर के शेयर में गिरावट है।

Honasa Consumer Stock Price: एक ब्लॉक डील में मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर की 10.9 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी की बिक्री हुई है। हिस्सेदारी 1763.3 करोड़ रुपये में बेची गई। कहा जा रहा है कि शेयर बेचने वालों में पीक XV पार्टनर्स और सिकोइया कैपिटल शामिल हैं। CNBC TV18 की रिपोर्ट के अनुसार, 500 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर 3.5 करोड़ शेयरों की बिक्री हुई।

इससे पहले CNBC TV18 ने एक रिपोर्ट में कहा था कि पीक XV पार्टनर्स, सिकोइया कैपिटल, रेडवुड ट्रस्ट, फायरसाइड वेंचर्स, स्टेलारिस वेंचर्स और सोफिना वेंचर्स होनासा कंज्यूमर में 8.1 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी बेचने की सोच रहे हैं। जून 2024 तक पीक XV पार्टनर्स के पास होनासा कंज्यूमर में 18.69 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी थी।

Honasa Consumer शेयर में गिरावट

12 सितंबर को होनासा कंज्यूमर के शेयर में गिरावट है। सुबह शेयर लाल निशान में 500.10 रुपये पर खुला। इसके बाद यह पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत टूटकर 490.15 रुपये के लो तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ 493.40 रुपये पर सेटल हुआ। बीएसई पर शेयर के लिए लोअर प्राइस बैंड 20 प्रतिशत सर्किट लिमिट के साथ 417.60 रुपये है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें