8 दिन में 23% टूट गया Manappuram Finance, फटाफट बेच दें शेयर या अब होगी रिकवरी?

Manappuram Finance Share Price: केरल की एनबीएफसी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में पिछले कुछ समय से बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। 8 कारोबारी दिनों में यह 23 फीसदी से अधिक टूट चुका है। इसके शेयरों में यह तेज बिकवाली RBI के चलते है जिसने इसकी सब्सिडयिरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जानिए एनालिस्ट्स का क्या कहना है?

अपडेटेड Oct 21, 2024 पर 5:22 PM
Story continues below Advertisement
Manappuram Finance के शेयरों को आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस पर आरबीआई की कार्रवाई से करारा झटका लगा है। आशीर्वाद पर कार्रवाई से मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों को इसलिए झटका लगा क्योंकि मणप्पुरम के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में आशीर्वाद की 27 फीसदी हिस्सेदारी है।

Manappuram Finance Share Price: केरल की एनबीएफसी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में पिछले कुछ समय से बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। 8 कारोबारी दिनों में यह 23 फीसदी से अधिक टूट चुका है। आज की बात करें तो BSE पर यह 4.27 फीसदी की गिरावट के साथ 146.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 5.18 फीसदी की गिरावट के साथ 145.50 रुपये के भाव तक टूट गया था। इसके शेयरों में यह तेज बिकवाली RBI के चलते है जिसने इसकी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही 21 अक्टूबर से आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस को लोन बांटने पर रोक लगा दिया है। पिछले साल 26 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 125.30 रुपये और 10 जुलाई 2024 को एक साल के हाई 230.25 रुपये पर था।

Asirvad पर कार्रवाई का Manappuram Finance को क्यों लगा झटका?

मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों को आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस पर आरबीआई की कार्रवाई से करारा झटका लगा है। आशीर्वाद पर कार्रवाई से मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों को इसलिए झटका लगा क्योंकि मणप्पुरम के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में आशीर्वाद की 27 फीसदी हिस्सेदारी है। जून तक के आंकड़ों के हिसाब से आशीर्वाद का एयूएम 12,300 करोड़ रुपये है जिसमें 1200 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन पोर्टफोलियो है। माइक्रोफाइनेंस के अलावा आशीर्वाद के 515 गोल्ड लोन ब्रांच हैं जिस पर बैन का असर पड़ा है।


ब्रोकरेज का क्या है रुझान?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने मणप्पुरम फाइनेंस की रेटिंग को डाउनग्रेड कर न्यूट्रल रेटिंग दी है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस बदलकर 160 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि आशीर्वाद के ऑडिट में आरबीआई को क्या मिला और किन चीजों पर आपत्ति जताई और अब कंपनी की योजना क्या है, इसे लेकर फिलहाल बातचीत की जा रही है लेकिन ऐसा लगता है कि यह प्रतिबंध 6 से 8 महीने तक जारी रह सकता है।

टेक्निकल चार्ट पर बात करें तो ICICI डायरेक्ट के मुताबिक इसके शेयर 20-, 50-, 100-, और 200- दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंज एवरेज) के नीचे आ गया जो शेयरों के लिए निगेटिव है। हालांकि RSI भी 15.72 पर है जोकि ओवरसोल्ड जोन है। इसके 30 के नीचे आने का मतलब ओवरसोल्ड और 70 के ऊपर जाने का मतलब ओवरबॉट जोन है। चूंकि यह ओवरसोल्ड जोन में है तो रिकवरी के आसार दिख रहे हैं। हालांकि अपसाइड इसे 160.1, फिर 166.9 और फिर 174.3 के लेवल पर रेजिस्टेंस झेलना पड़ सकता है। वहीं डाउनसाइड इसे 145.9, फिर 138.6 और फिर 131.8 पर सपोर्ट मिलेगा।

Tech Mahindra Shares: कमजोर मार्केट में भी शेयरों ने पकड़ी स्पीड, पहुंचा एक साल के हाई पर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Groww Result: रेवेन्यू डबल फिर भी इस कारण घाटे में, Zerodha से इतनी पीछे है ग्रो

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।