माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री में चल रही मौजूदा समस्याओं का पहला शिकार आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस हो सकती है। कंपनी का सितंबर के आखिर तक IPO लॉन्च करने का प्लान था, लेकिन सूत्रों का कहना है कि बाजार में माहौल ठीक नहीं रहने के कारण प्रमोटर मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance) इसे टाल सकती है। आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस में मणप्पुरम फाइनेंस की हिस्सेदारी 98 पर्सेंट से भी ज्यादा है।
