Get App

81 रुपये का आईपीओ ₹153 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 90% मुनाफा, निवेशक हुए मालामाल

Manas Polymers and Energies IPO Listings: मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार रही। निवेशकों का पैसा पहले ही दिन लगभग दोगुना हो गया। कंपनी के शेयर सोमवार 6 अक्टूबर को करीब 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों ने NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 153.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार की शुरुआत की

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 06, 2025 पर 10:40 AM
81 रुपये का आईपीओ ₹153 पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 90% मुनाफा, निवेशक हुए मालामाल
Manas Polymers and Energies IPO Listings: यह आईपीओ 26 सितंबर से 30 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था

Manas Polymers and Energies IPO Listings: मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों की लिस्टिंग धमाकेदार रही। निवेशकों का पैसा पहले ही दिन लगभग दोगुना हो गया। कंपनी के शेयर सोमवार 6 अक्टूबर को करीब 90 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज के शेयरों ने NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर 153.90 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार की शुरुआत की। जबकि इसका आईपीओ सिर्फ 81 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह आईपीओ निवेशकों को इसके लिस्टिंग पर करीब 90 प्रतिशत का मुनाफा मिला है।

यह लिस्टिंग ग्रे मार्केट के अनुमानों से भी कहीं अधिक रहीं। Investorgain के आंकड़ों के अनुसार, मानस पॉलिमर्स के शेयर लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में केवल 4% के प्रीमियम साथ कारोबार कर रहे थे।

मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज का आईपीओ

मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज ने करीब 23.5 करोड़ जुटाने के लिए अपना स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) आईपीओ लॉन्च किया था। यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों का था, जिसके तहत 29 लाख से अधिक शेयरों को बिक्री के लिए रखा गया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें