Get App

बाजार दिग्गजों के समृद्धि के मंत्र : लंबी अवधि में भारत में बेहतर रिटर्न संभव, अगले 20 साल में AI,बायोसाइंस और स्पेस कंपनियां होंगी काफी बड़ी

मधु केला का कहना है कि अच्छी कंपनियों में लंबी अवधि के लिए निवेश करें। बाजार के इस माहौल में स्पेकुलेशन से दूर रहें। फैंसी कंपनियों में निवेश करने से बचें। पिछले 1-2 हफ्तों में बाजार में जो देखने को मिला है वह, अप्रत्याशित था। छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव बढ़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 3:17 PM
बाजार दिग्गजों के समृद्धि के मंत्र : लंबी अवधि में भारत में बेहतर रिटर्न संभव, अगले 20 साल में AI,बायोसाइंस और स्पेस कंपनियां होंगी काफी बड़ी
HDFC AMC के MD & CEO नवनीत मुनोत ने कहा कि लंबी अवधि में भारत में बेहतर रिटर्न संभव है। भारत की अर्थव्यवस्था में बेहतर ग्रोथ देखने को मिलेगी

CNBC आवाज़ के 20वें जन्मदिन पर आज बाजार और इंडस्ट्री के कई महारथी आवाज़ के साथ रहे। NSE पर हुई स्पेशल ओपनिंग में NSE के MD&CEO आशीष चौहान, HDFC AMC के MD&CEO नवनीत मुनोत और दिग्गज निवेशक मधुकेला ने निवेशकों के समृद्धि के मंत्र देते हुए कि कहा कि निवेशक मौजूदा गिरावट से डरें नहीं। भारतीय बाजार में बड़ा पैसा बनेगा। एमके वेंचर्स के फाउंडर मधुकेला ने रिटेल निवेशकों को फैंसी कंपनी और स्पेकुलेशन से दूर रहने की सलाह दी है। HDFC AMC के MD & CEO नवनीत मुनोत ने लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न का भरोसा दिलाया। वहीं NSE के MDऔर CEO आशीष चौहान ने कहा कि IPO में आंख मूंद कर निवेश करने से बचना चाहिए।

मधु केला का कहना है कि अच्छी कंपनियों में लंबी अवधि के लिए निवेश करें। बाजार के इस माहौल में स्पेकुलेशन से दूर रहें। फैंसी कंपनियों में निवेश करने से बचें। पिछले 1-2 हफ्तों में बाजार में जो देखने को मिला है वह, अप्रत्याशित था। छोटे-मझोले शेयरों पर दबाव बढ़ा है। बाजार पर ग्लोबल मार्केट की उठापटक का असर देखने को मिल रहा है। ट्रंप की ताजपोशी से पहले बाजार सतर्क दिख रहा है। ऐसे में रिटेल निवेशकों के मधु की सलाह है कि इस साल पिछले 2-3 सालों जैसे रिटर्न की उम्मीद न करें। बाजार में 12-14 फीसदी रिटर्न की उम्मीद से ही निवेश करें।

मधु केला ने कहा कि पिछले 20 सालों में देश में काफी विकास देखने को मिला है। आज हमारे बाजार भी सबसे ज्यादा विकसित टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। कोविड जैसी महामारी में भी बाजार टेक्निकल रीजन से कभी बंद नहीं हुए। ये पूरी दुनिया में एक मिसाल है। बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी काफी बढ़ी है।

Realty Stocks : 6 कारोबारी सत्रों में 12% टूटा निफ्टी रियल्टी इंडेक्स, जानिए कब तक जारी रह सकती है यह पिटाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें