CNBC आवाज़ के 20वें जन्मदिन पर आज बाजार और इंडस्ट्री के कई महारथी आवाज़ के साथ रहे। NSE पर हुई स्पेशल ओपनिंग में NSE के MD&CEO आशीष चौहान, HDFC AMC के MD&CEO नवनीत मुनोत और दिग्गज निवेशक मधुकेला ने निवेशकों के समृद्धि के मंत्र देते हुए कि कहा कि निवेशक मौजूदा गिरावट से डरें नहीं। भारतीय बाजार में बड़ा पैसा बनेगा। एमके वेंचर्स के फाउंडर मधुकेला ने रिटेल निवेशकों को फैंसी कंपनी और स्पेकुलेशन से दूर रहने की सलाह दी है। HDFC AMC के MD & CEO नवनीत मुनोत ने लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न का भरोसा दिलाया। वहीं NSE के MDऔर CEO आशीष चौहान ने कहा कि IPO में आंख मूंद कर निवेश करने से बचना चाहिए।
