Get App

MapMyIndia Shares: PhonePe की ब्लॉक डील पर शेयर धड़ाम, 8% की गिरावट से निवेशकों के ₹1045 करोड़ स्वाहा

MapMyIndia Shares: फोनपे (PhonePe) की एक ब्लॉक डील के चलते डिजिटल मैप्स मुहैया कराने वाली मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स (CE Info Systems) के शेयरों में आज बिकवाली की तगड़ी आंधी चली। इस आंधी में मार्केट खुलते ही निवेशकों के ₹1045.68 करोड़ स्वाहा हो गए। जानिए कि यह ब्लॉक डील किस भाव पर हुई है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 3:59 PM
MapMyIndia Shares: PhonePe की ब्लॉक डील पर शेयर धड़ाम, 8% की गिरावट से निवेशकों के ₹1045 करोड़ स्वाहा
MapMyIndia Shares: एक ब्लॉक डील में आज मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के 28.6 लाख शेयरों के लेन-देन ने भाव तोड़ दिया और यह 8% से अधिक टूट गया।

MapMyIndia Shares: एक ब्लॉक डील में आज मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के 28.6 लाख शेयरों के लेन-देन ने भाव तोड़ दिया और यह 8% से अधिक टूट गया। जितने शेयरों का लेन-देन हुआ है, वह कंपनी की 5.3% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके चलते मैपमायइंडिया के शेयर धड़ाम से गिर गए। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 9.39% की गिरावट के साथ ₹1768.75 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.84% टूटकर ₹1760.00 के लेवल तक आ गया था और निवेशकों के ₹1045.68 करोड़ स्वाहा हो गए।

किस भाव पर हुई MapMyIndia के शेयरों की ब्लॉक डील?

सीई इंफो सिस्टम्स के शेयरों की ब्लॉक डील में किसने शेयर बेचे और खरीदे, इसका खुलासा तो नहीं हो पाया है लेकिन सीएनबीसी-टीवी18 को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि डिजिटल पेमेंट्स कंपनी फोनपे प्राइवेट लिमिटेड इसमें 5% इक्विटी होल्डिंग हल्की करने वाली है। ₹476.2 करोड़ की इस ब्लॉक डील के लिए फ्लोर प्राइस प्रति शेयर ₹1,750 तय किया गया था। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक फोनपे की मैपमायइंडिया में 18.7% हिस्सेदारी थी।

कैसी है कारोबारी सेहत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें