MapMyIndia Shares: एक ब्लॉक डील में आज मैपमायइंडिया की पैरेंट कंपनी सीई इंफो सिस्टम्स के 28.6 लाख शेयरों के लेन-देन ने भाव तोड़ दिया और यह 8% से अधिक टूट गया। जितने शेयरों का लेन-देन हुआ है, वह कंपनी की 5.3% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। इसके चलते मैपमायइंडिया के शेयर धड़ाम से गिर गए। दिन के आखिरी में आज बीएसई पर यह 9.39% की गिरावट के साथ ₹1768.75 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 9.84% टूटकर ₹1760.00 के लेवल तक आ गया था और निवेशकों के ₹1045.68 करोड़ स्वाहा हो गए।