Get App

Marico Q2 Results: सितंबर तिमाही में 20% बढ़ा मुनाफा, 433 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Marico का रेवेन्यू 7.6% बढ़कर 2664 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 2,476 करोड़ रुपये था। कंपनी के शेयरों में आज 0.83 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 628.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 81,413 करोड़ रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 6:49 PM
Marico Q2 Results: सितंबर तिमाही में 20% बढ़ा मुनाफा, 433 करोड़ रुपये पर पहुंचा
FMCG सेक्टर की कंपनी मैरिको लिमिटेड ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है।

Marico Q2 Results: FMCG सेक्टर की कंपनी मैरिको लिमिटेड ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.3 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 433 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹360 करोड़ था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.83 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 628.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 81,413 करोड़ रुपये है।

कैसे रहे Marico के नतीजे

सितंबर तिमाही में कुल आय बढ़कर 2746 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 2514 करोड़ रुपये थी। कंपनी का रेवेन्यू 7.6% बढ़कर 2664 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी तिमाही में यह 2,476 करोड़ रुपये था। EBITDA में भी 5% की मामूली वृद्धि देखी गई। FMCG फर्म का तिमाही खर्च बढ़कर 2,194 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 2,038 करोड़ रुपये था।

मैरिको के तिमाही कारोबार अपडेट में स्टेबल सेक्टर की मांग को हाइलाइट किया गया है, जिसमें ग्रामीण बाजार लगातार तीसरी तिमाही में शहरी क्षेत्रों से आगे निकल गए। कंपनी ने अपने डोमेस्टिक सेगमेंट में मिड-सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ की सूचना दी, जो तिमाही आधार पर सुधार को दिखाता है। पैराशूट कोकोनट ऑयल ने बढ़ती कोपरा कॉस्ट की भरपाई के लिए प्राइस एडजस्टमेंट द्वारा समर्थित मिड-सिंगल डिजिट ग्रोथ हासिल की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें