Marico Q2 Results: FMCG सेक्टर की कंपनी मैरिको लिमिटेड ने आज 29 अक्टूबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.3 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 433 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा ₹360 करोड़ था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। इस बीच कंपनी के शेयरों में आज 0.83 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 628.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसका मार्केट कैप 81,413 करोड़ रुपये है।
