Marico Share prcie: अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार फिसला है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ने शुरुआती बढ़त गंवाई है। लेकिन वौलेटिलिटी भरे बाजार में एफएमसीजी सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स आज करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ डे हाई के करीब कारोबार कर रहा है। ऐसे में एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) पर बाजार एक्सपर्ट ने बुलिश नजरिया रखा है। बाजार जानकार का कहना है कि स्टॉक अगर 630 रुपये के ऊपर के लेवल को पार करता है तो इसमें शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।