Get App

Marico Share prcie: शेयर में लगा तेजी का तड़का, स्टॉक 2.5% ऊपर, क्या दिखेगा ₹650 का भाव?

Marico Share prcie: बाजार जानकार का कहना है कि स्टॉक अगर 630 रुपये के ऊपर के लेवल को पार करता है तो इसमें शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। 2024 में अब तक मैरिको के शेयर ने 13.94 फीसदी की तेजी दिखाई है। जबकि शेयर 1 हफ्ते मे करीब 5.76 फीसदी चढ़ा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 12:02 PM
Marico Share prcie: शेयर में लगा तेजी का तड़का, स्टॉक 2.5% ऊपर, क्या दिखेगा ₹650 का भाव?
एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) पर बाजार एक्सपर्ट ने बुलिश नजरिया रखा है

Marico Share prcie: अच्छी शुरुआत के बाद ऊपरी स्तरों से बाजार फिसला है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों ने शुरुआती बढ़त गंवाई है। लेकिन वौलेटिलिटी भरे बाजार में एफएमसीजी सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स आज करीब 1 फीसदी की बढ़त के साथ डे हाई के करीब कारोबार कर रहा है। ऐसे में एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी मैरिको (Marico) पर बाजार एक्सपर्ट ने बुलिश नजरिया रखा है। बाजार जानकार का कहना है कि स्टॉक अगर 630 रुपये के ऊपर के लेवल को पार करता है तो इसमें शानदार तेजी देखने को मिल सकती है।

फिलहाल 11.43 बजे के आसपास मैरिको का शेयर एनएसई पर 15.90 रुपये यानी 2.57 फीसदी की तेजी के साथ 623.55 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का डे हाई 621.40 रुपये पर है जबकि डे लो 608.05 रुपये पर है।

शेयर पर आगे की रणनीति पर बात करते हुए MANASJAISWAL.COM के मानस जयसवाल ने कहा कि शेयर अपने 10 डे मूविंग एवरेज के ऊपर कारोबार कर रहा है। शेयर अगर 630 रुपये के ऊपरी लेवल को पार करता है तो यह 650 रुपये का स्तर आसानी से दिखा सकता है। मैरिको करेंट लेवल से खरीदारी करने की सलाह होगी। इसके लिए 602 रुपये का स्टॉपलॉस जरुर लगाए।

Marico को दूसरी छमाही में डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें