अमेरिकी सॉवरेन रेटिंग घटने की खबर ने 2 अगस्त को इंडियन स्टॉक मार्केट की हवा निकाल दी। Sensex और Nifty में पिछले चार महीनों की सबसे बड़ी गिरावट आई। सवाल है कि अमेरिकी सॉवरेन रेटिंग का कितना असर ग्लोबल फाइनेंशियल और स्टॉक मार्केट पर पड़ेगा? इस सवाल का जवाब मार्क मोबियस ने दिया। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने बताया कि विदेशी निवेशकों पर फिच के अमेरिकी सॉवरेन रेटिंग का किस तरह से असर पड़ेगा। मार्क मोबियस को इनवेस्टमेंट की दुनिया का तीन दशक से ज्यादा का अनुभव है। 2018 में अपनी इनवेस्टमेंट कंपनी Mobius Capital Partners शुरू करने से पहले तीन दशक से ज्यादा समय तक वह Templeton Emerging Market Group का नेतृत्व किया। इसलिए उनकी हर बात बहुत अहम होती है।